शर्मनाक घटना, महिला कोरोना वालेंटियर के साथ कुछ लोगो ने किया दुर्व्यवहार

शर्मनाक घटना, महिला कोरोना वालेंटियर के साथ कुछ लोगो ने किया दुर्व्यवहार

महिला ने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को ट्वीट करके की शिकायत


अनूपपुर/राजनगर

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।। मनुस्मृति

यत्र तु नार्यः पूज्यन्ते तत्र देवताः रमन्ते, यत्र तु एताः न पूज्यन्ते तत्र सर्वाः क्रियाः अफलाः (भवन्ति) 

जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।

एक तरफ महिलाओं को पुरुष के बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है और महिलाएं भी हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं कोई भी ऐसा विभाग नही होगा जहां महिलाओं की भागीदारी न हो एक तरफ मुख्यमंत्री महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं महिलाओं को आगे बढ़ाने में महिला बाल विकास भी कोई कोर कसर नही छोड़ रही है पुलिस विभाग सभी cug नंबर पर महिलाओं के लिए कॉलर ट्यून तक लगाकर रखे है सभी महिला का सम्मान करने की बात कही जा रही हैं मगर महिलाओं के साथ अत्याचार दुर्व्यवहार की खबर प्रतिदिन आती रहती है।जिले के अंतिम छोर पर बसे कोयलांचल क्षेत्र राजनगर में आज कोरोना वैक्सीन सेंटर में नगर परिषद वनगवां के कर्मचारी एक 25 वर्षीय महिला कोरोना वालेंटियर के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया महिला ने नाम प्रकाशित करने पर सारी आप बीती बताई की एक महिला के साथ लोग कैसे दुर्व्यवहार करते हैं यह महिला 3 माह से लगातार अपनी और अपने परिवार की कोरोना महामारी में परवाह न करते हुए लगातार निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा कर रही हैं जब एक महिला वालेंटियर के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाता है तो आम आदमी के साथ पता नही कैसा व्यवहार किया जाता होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मध्यप्रदेश के सभी बेटियों को भानजी का दर्जा देते हैं उन्ही के राज में ऐसी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। लड़कियों को सरकार हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के आगे बढ़ने के लिए कहा जाता हैं और यहाँ जिले में बैठे ऐसे कर्मचारी जो लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने के अलावा ऐसी शर्मनाक ओछी हरकत करने से बाज नही आ रहे। जबकि युवती MSW , MBA है भोपाल में जॉब करती थी लेकिन कोरोना के कारण अपने घर पौराधर मे रहती है तो युवती ने सोचा घर पर खाली बैठकर क्या करना कोरोना कॉल जन अभियान में कोरोना वालेंटियर बनके लोगों की सेवा करने का मौका मिला और लगातार 3 माह से वैक्सीन सेंटर में कार्य कर रही थीं जिसके साथ कुछ नगर परिषद के कर्मचारी युवती के साथ दुर्व्यवहार करके वैक्सीन सेंटर से बाहर जाने का फरमान जारी कर दिया। जब लोग अपने अपने घरों पर कोरोना महामारी के कारण दुबके थे घर से कोई बाहर ही निकल रहा था तब इस तरह की महिला वालेंटियर ने अपनी जान की परवाह किये बिना मोर्चा सम्भाल रही थी अब उन मेहनती निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करने वाली महिलाओं से ऐसा व्यवहार बहुत ही निंदनीय है प्रशासन को इस मामले को संज्ञान लेकर मामले की जांच करके दोषियों ऊपर कार्यवाही करने में बिल्कुल संकोच नही करना चाहिए। इस मामले को लेकर किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के फ़ोन नही उठे इस समय जिले की कलेक्टर महिला ही है तो देखना यह हैं कि महिला को कब तक न्याय मिल पाता हैं।

*इनका कहना है*

1.  *इस मामले को लेकर कलेक्टर मैडम सोनिया मीणा से बात करना चाहे मगर उनके मोबाइल रिसीव नही हुआ*

2  * इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल एक बार बिजी आ रहा था दूसरी रिंग गयी मगर कॉल काट दिया गया।*

3  *इस मामले के लिए विजय डहेरिया डूडा प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर अनूपपुर से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ*

4. *मेरे संज्ञान में ऐसा कोई भी मामला नही आया है

*विनोद परस्ते जिला महिला बाल विकास अधिकारी अनूपपुर*

5. *मामले मेरे संज्ञान में आया है मैंने मामले को डूडा प्रभारी विजय डहेरिया को बता दिया है महिला को कल कलेक्टर मैडम के कार्यालय में बुलाया गया वरिष्ठ अधिकारी जरूर कार्यवाही करेंगे।

*उमेश पाण्डेय समन्यवक जिला जन अभियान परिषद अनूपपुर*

6. *महिला के साथ दुर्व्यवहार की हम कड़ी निंदा करते है प्रशासन को जल्द से जल्द मामले की जॉच कर कार्यवाही करना चाहिए।*

*मनोज द्विवेदी भाजपा नेता अनूपपुर*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget