2 घंटे से लगा जाम किरर घाट में मार्ग खोलने अधिकारियों की टीम मौके पर
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
अनूपपुर मार्ग स्थिर किरर घाट मे दो जगह घाट धंसकने से एक दर्जन से अधिक छोटी - बड़ी गाडियां और लगभग 100 लोग तेज बारिश और मिट्टी, पत्थरों के धंसकने की आशंका के बीच फंस शायं 6.30 बजे से बुरी तरह फंस गये थे।
कमिश्नर राजीव शर्मा एवं अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम पुष्पराजगढ अभिषेक चौधरी, अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी , तहसीलदार, नगर निरीक्षक खेम सिंह , नरेन्द्र पाल के साथ अन्य लोग मौके पर पहुंच चुके हैं। जेसीबी के माध्यम से मार्ग खोलने की कोशिश जारी है।कमिश्नर राजीव शर्मा ने घटनास्थल पर एंबुलेंस, पानी की बोतलें,बिस्कुट आदि ले जाने के निर्देश भी दिये हैं। 6.30 बजे शाम को पहाड़ी एरिया
में पहाड़ धसकने एवं पेड़ गिरने से दोनो तरफ से जाम लग गया था एसडीएम कमलेश पूरी और अपर कलेक्टर सरोधन सिंह से बात होने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि तत्काल राहत बचाव दल भेजा जा रहा हैं।
