पटवारी संघ द्वारा प्रशासन को दी गई चेतावनी चरणबद्ध तरीके से होगा आंदोलन-महेश अहिरवार
अनूपपुर/डोला
पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन में आज आंदोलrन के तीसरे चरण के अंतर्गत सभी पटवारियों द्वारा काली पट्टी लगाकर व काला मास्क पहनकर अपना विरोध दर्ज करवाते हूए शाशन के कार्यों को संपादित किया गया।
ज्ञात हो कि मप्र पटवारी संघ अपने तीन सूत्री मांगों जिसमे 2800 ग्रेड पे,CPCT परीक्षा की अनिवार्यता खत्म किये जाने व ग्रह जिले में पदस्थापित करने हेतु पिछले दिनों शासन व सभी जिलों में कलेक्टर के ज्ञापन सौंपा गया था और अपनी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया था 15 दिवस के भीतर मांग पूरी न करने की दशा में प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है।
*मुख्यरूप से इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर तहसील कोतमा जिला अध्यक्ष महेश अहिरवार, उप प्रांताध्यक्ष शशिभूषण मिश्र,जिला संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी प्रवीण तिवारी के अलावा अन्य पटवारी उपस्थित रहे।
