अचानक आंधी तूफान से पेड़ धरासाई, छप्पर उड़े, बिजली के पोल उखड़ गए काफी नुकसान

अचानक आंधी तूफान से पेड़ धरासाई, छप्पर उड़े, बिजली के पोल उखड़ गए काफी नुकसान


अनूपपुर/कोतमा

13 मई को शाम लगभग 6:30 बजे अचानक मौसम में बदलाव आने से तेज आंधी तूफान गरज के साथ आधे घंटे तक बारिश हुई । अचानक आए मौसम में बदलाव के कारण तेज आंधी तूफान के कारण नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में बड़े-बड़े पेड़ धराशाई होकर जमीन पर गिर गए बिजली के तार टूट कर जमीन में गिरे पड़े हैं लगभग बिजली के 10 पोल टूट कर गिर गए हैं पूरे नगर की सड़कों पर पेड़ ही पेड़ गिरे पड़े हुए हैं वही तेज आंधी तूफान के कारण लोगों के घरों के छप्पर एवं टीन उड़ कर फेंका गए वहीं छात्रों में रखे पानी की टंकियां भी टूट गई जगह-जगह बिजली के तार टूटने एवं बिजली के पोल टूटने के कारण लाइट भी बंद हो गई इस संबंध में जब विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुशील यादव से संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि जगह-जगह बिजली के तार एवं पुल टूटने के कारण पूरी रात बिजली नहीं आएगी कल सुबेरे मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा तब जाकर बिजली आएगी । वही निवासी गोविंद  ने बताया कि मेरे घर में बगल वाले की ईंट की दीवार टूट कर गिर गई जिससे मेरा छप्पर टूट गया और मेरे ऊपर आकर गिर गया उसे भी चोट लगी है । फिलहाल नुकसानी का आकलन प्रशासन के द्वारा कल से प्रारंभ किया जाएगा ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget