राशन लेने जा रहा युवक पर एसआईएसएफ जवान लात घूंसे डंडे कर दी पिटाई
अनूपपुर/कोतमा
शासकीय दुकान पर राशन लेने जा रहा गरीब युवा पर गोविंदा रेलवे साइडिंग पर SISF तैनात जवान प्रवीण सोनी ने सड़क का पानी का छींटा खुद पर पड़ने पर वर्दी का धौंस दिखा कर लात घुसे और डंडे से गरीब की जमकर कर दी पिटाई .? पीडित युवा के शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान देखे जा सकते हैं खाकी के आड़ में SISF जवान गरीब युवा से गुंडागर्दी पर उतारू है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर 12 से 1 बजे का मामला है लड़के का नाम इस्तेखार अली पिता रोशन अली निवासी गोविंदा कॉलोनी, पीडित युवा अपने घर से शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन लेने जा रहा था बरसात होने के कारण सड़कों पर पानी भरा था पीड़ित युवा अपने दोस्त के दो पहिया वाहन से राशन लेने जा रहा था पुरानी डबल स्टोरी गोविंदा कॉलोनी के पास सड़क पर बरसात का भरा पानी का छींटा जवानो के खुद पर पढ़ने से दो जवान आग बबूला हो गए और वर्दी और अपने ओहदे का दोष दिखाकर गरीब युवक की लात घुसा डंडे उसके शरीर पर बरसाए गए जिससे वह आज गंभीर हालत में बेसहाय पड़ा हुआ है पीड़ित युवक का एक हाथ उसका पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है पीड़ित युवक की हालत देखकर उसके घर में एक ननिहाल बच्चे व उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है अब दो वक्त की रोटी कैसे नसीब होगी ,कोतमा थाने पर कल ही पीडित युवा इस्तेखार अली उर्म 27 वर्ष ने लिखित रूप से अपनी शिकायत दर्ज कराई है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।