ग्राम छोहरी के पेड़ में चढ़ा भालू ग्रामीणों में हुई दहशत वन विभाग पहुंचा मौके पर
आज सुबह-सुबह ग्राम पंचायत छोहरी गांव के एक पेड़ पर भालू चढ़ गया कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर भालू को देखा जिससे, ग्रामीणों में दहशत फैल गई है जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग अमले को जानकारी दी है जिस पर वन विभाग अमले में डिप्टी रेंजर लतार दिलीप ओगरे हरद बीट गार्ड कुशल मानिकपुरी मौके पर पहुंचे और मौके पर मुआयना कर रहे हैं समाजसेवी मान सिंह कुशराम के साथ में वहीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूदरहे हैं इन दिनों अनूपपुर जिले में भालुओ की दस्तक से ग्रामीण काफी दहशत में है इसके पहले भी कई जगहों पर भालू देखा गया है भालू कई दूसरे स्थानों से अनूपपुर के ग्रामों में प्रवेश कर रहे हैं