पिता का अंतिम संस्कार, वही श्मशान घाट पर ही भाई ने बहन का दबाया गला


पिता का अंतिम संस्कार, वही श्मशान घाट पर ही भाई ने बहन का दबाया गला


इंदौर में एक तरफ पिता का अंतिम संस्कार हो रहा था, वहीं दूसरी और भाई ने बहन को गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी. भाई ने कहा कि अगर प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिया तो वह उसे जान से मार देगा. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

इंदौर 

विजय नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी के लिए भाई ने अपनी ही बहन का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. जबकि बहन पिता का अंतिम संस्कार कर रही थी.बताया जा रहा है कि पिता की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

*बेटी से लड़ी मां*

मिली जानकारी के मुताबिक, मानसिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई.मौत की जानकारी बेटी शिवानी राजपूत ने अपनी मां अनीता को नहीं दी.दरअसल,शिवानी की सौतेली मां तीन साल से अलग रह रही है. सौत की सूचना मिलने पर मां अनीता घर पहुंची और शिवानी को भला-बुरा कहते हुए लड़ने लगी

बेटी शिवानी पिता के अंतिम संस्कार को लेकर श्मशान घाट पहुंची. तभी शिवानी का सौतेला भाई योगेश वहां पहुंच गया योगेश ने श्मशान घाट पर ही शिवानी का गला दबाया और जान से मारने की धमकी दी. योगेश ने कहा कि पिता की मौत की सूचना क्यों नहीं दी, अगर प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिया तो जान से मार दूंगा. पीड़िता ने सौतेली मां अनीता और भाई योगेश के खिलाफ थाने में मर्ग कायम कराया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कोरोना काल मे भी पारिवारिक विवाद नहीं रुक रहे हैं. लोग प्रॉपर्टी एवं अन्य को लेकर आपस में लड़ रहे हैं

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget