अजब गजब थाना में रचाया विवाह, सिपाही ने पढ़ा मंत्र, थानेदार ने दिया आशीर्वाद


अजब गजब थाना में रचाया विवाह, सिपाही ने पढ़ा मंत्र, थानेदार ने दिया आशीर्वाद

शहडोल/गोहपारू

कभी कभी हालात अजीब गरीब मोड़ पर ले आता हैं इस तरह अजीबो गरीब घटना घटित हो जाती हैं। ऐसी ही घटना शहडोल जिले के गोहपारू थाना में एक युवक युवती की शादी पुलिस की देखरेख में संपन्न कराई गई। इस शादी की खास बात यह रही कि वर वधू को थाना प्रभारी ने आशीर्वाद दिया और प्रधान आरक्षक ने मंत्रोच्चार कर शादी को संपन्न कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक युवती एक दूसरे को चाहते और 27 अप्रैल को घर से भाग गए थे। इन दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी इनके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।

घर वाले अपनाने को नहीं थे तैयारः इन दोनों युवक युवती के घर से भाग जाने के बाद गोहपारू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद इन दोनों को पुलिस ने दस्तयाब भी कर लिया था। इसके बाद इन दोनों के घर परिवार के लोगों को बुलाया गया और बातचीत की गई लेकिन ये लोग समाज के डर से इनको अपनाने के लिए तैयार नहीं थे। थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने 22 वर्षीय युवती व 24 वर्षीय युवक से बात की और पूछा कि क्या शादी करना चाहते हो तो दोनों ने हां कर दी।

पुलिस ने जीवन संवारने उठाया कदमः जब युवक युवती दोनों की रजामंदी मिल गई तो इसके बाद गोहपारू थाने में ही शादी की तैयारी कराई गई। प्रधान आरक्षक रामानंद तिवारी ने बाकायदा पुरोहित की भूमिका अदा की और मंत्रोच्चार कर शादी को पूरा कराया। थाना प्रभारी ने इन दोनों को इनके सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। इस विवाह के गवाह थाने के पुलिसकर्मी बने। थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने बताया कि सकरिया गांव की नानबाई सिंह गौंड़ पिता दलबीर सिंह गौंड़ और पैलवाह निवासी अनुज गुप्ता पिता घनश्याम गुप्ता का विवाह इनकी रजामंदी से सम्पन्न कराया गया है। इनका कहना था कि लड़की का जीवन संवारने के उद्देश्य से इस तरह का कदम उठाया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget