महामारी में सड़क बनी गन्दे नाली के पानी से तालाब, गंदगी के बीच मजबूर वार्डवासी
*न कोई देखने वाला न सुनने वाला कुंभकर्णी नींद में नगर पालिका प्रशासन*
अनूपपुर
कोरोना संक्रमण महामारी जैसा घातक बीमारी अपने पैर पसारते जा रही है और इस भयानक संक्रमण से हमारा देश प्रदेश व जिला नगर गांव सभी जगह के लोग जूझ रहे हैं जिससे बचाव के लिए हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित जिम्मेदार शासन प्रशासन इस ओर व्यापक कदम उठाकर बचाव के कई प्रयास कर रही है, ऐसे में अनूपपुर नगर मुख्यालय के इंदिरा चौराहे पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास से अनूपपुर बस्ती की ओर आने वाले मार्ग जहां एक ओर वार्ड क्रमांक 9 एवं वार्ड क्रमांक 11 लगता है यही बस्ती की ओर पहुंचने वाली मुख्य मार्ग पर गंदे पानी का तालाब उत्पन्न हो गया है।
*मार्ग में रुका गंदा पानी नहीं है निकासी की व्यवस्था*
शासन जहां एक ओर बीमारी से निजात पाने के लिए व्यापक प्रयास कर रही है वही नगरपालिका प्रशासन की उदासीनता के कारण वार्ड क्रमांक 11 और नौ के बीच मुख्य मार्ग पर गंदा पानी रुक कर तालाब का रूप ले लिया है यह पानी इस कदर भरा हुआ है की किसी भी ओर गंदा पानी निकलने की व्यवस्था नहीं है, दोनों तरफ से मकान बने होने के कारण कहीं भी इस गंदे जल का निकासी नहीं हो सकता है।
*कच्ची नाली को भी लोगों ने किया जाम*
मोहल्ले वासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 की तरफ नगर पालिका प्रशासन के द्वारा जेसीबी के माध्यम से नाली का निर्माण कराने हेतु खुदाई किया गया परंतु कुछ समय पश्चात ही इसे रोक दिया गया और यह नाली बरसात के पानी में पट गई रहा कसर भी मकान मालिकों द्वारा रोक दिया गया जिसके कारण यह गंदा पानी का निकासी नहीं हो पा रहा।
*तथाकथित व्यक्ति के घर से निकलकर द्वार पर रुका गंदा पानी*
मोहल्ले वासियों द्वारा बताया गया कि यह गंदा पानी वार्ड क्रमांक 11 निवासी तथाकथित व्यक्ति के स्वयं के मकान से स्वयं के प्रयोग में लाए जाने से निकलता है और उन्हीं के मुख्य द्वार से मुख्य मार्ग गुजरता है जहां पर यह गंदा पानी एकत्रित है इस तथाकथित व्यक्ति के द्वारा घर से निकलने वाले गंदे पानी को सोकपीट गड्ढे या अन्य तरीके से व्यवस्थित नहीं किया जा रहा और इस तरह का गंदा पानी कोई भी पड़ोसी अपने घर की ओर जाने में शंका उत्पन्न करते हैं जिससे यह मार्ग में ही भर गया है।
तत्कालीन अध्यक्ष की उदासीनता और नेतागिरी बना था रोड़ा
वार्ड के निवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्कालीन समय पर रहे अध्यक्ष के द्वारा भी अपने कुछ खास लोगों के लिए नेतागिरी चमकाने के कारण बन रही नाली को रोक लगा दिया गया जिसके कारण आज भी वार्ड क्रमांक 11 के तरफ से गंदे पानी का निकासी नहीं हो सका है और वार्ड क्रमांक 11 के साथ वार्ड क्रमांक 9 के निवासियों के लिए यह गंदा पानी भारी परेशानी का सबब बन कर रह गया है। तत्कालीन अध्यक्ष ने अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए रोड़ा अटका कर लोगों को गंदगी में रहने को मजबूर कर दिया।
*गंदे पानी से भरा तालाब बीमारियों को दे रहा आमंत्रण*
इंदिरा चौक पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पीछे से बस्ती रोड वार्ड क्रमांक 9 एवं 11 से होते हुए उजीर बगीचा तरफ़ को पहुंचने वाली मार्ग में गंदे पानी से उत्पन्न हुआ यह तालाब ना जाने कई दिनों से भरे होने के कारण अगल बगल मार्ग के पटरी में मिट्टी होने से बजग सी गई है और इस गंदगी में कई प्रकार के कीड़े मकोड़े मच्छर पनप रहे हैं जिससे रहवासियों को कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में बीमारियों में इजाफा होते हुए उल्टी,दस्त, हैजा ,टाइफाइड, बुखार जैसी अन्य घातक बीमारियों को भी आमंत्रण मिलता नजर आ रहा है।
*इनका कहना है*
नाली ना होने के कारण यह स्थित है नाली निर्माण के लिए ठेका दिया जा चुका है जैसे ही कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन समाप्त होता है नाली निर्माण होगा और यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
*हरिओम वर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर*