वार्ड नं. 08 प्रतिबंधित कंटेनमेंट एरिया घोषित, पूरा वार्ड किया गया सील
अनूपपुर/राजनगर
अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा ने अनूपपुर जिले के नगर परिषद बनगवांँ (राजनगर) के वार्ड क्रमांक 8 भीमराव अंबेडकर वार्ड में विगत 1 सप्ताह में 11 पॉजिटिव केस पाये जाने के कारण बनारसी दफाई,अंबेडकर भवन के बगल का मोहल्ला, सीएचपी रोड ताजिया चौक के पास का मोहल्ला, मस्जिद के पास मुस्कान ब्यूटी पार्लर के बगल की गली, बृजेश चौरसिया के घर के सामने की गली दया यादव के घर के सामने की गली पूर्वी भाग के समस्त अंबेडकर वार्ड क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारंटाइन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाना होगा।जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। उक्त क्षेत्र के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। थाना प्रभारी रामनगर आर.के.सोनी द्वारा इस आवश्यक पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। नगर परिषद अधिकारी कंटेनमेंट क्षेत्र में बैरीकेट लगाना व सैनिटाइजेशन किया जाना तथा आवश्यक वस्तुओं पेयजल, भोजन, सब्जी, दूध, गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। सुबह से ही नगर पंचायत बनगवाँ( राजनगर ) के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर नगर पंचायत के द्वारा वार्ड क्रमांक 8 में एनाउंसमेंट करा कर जगह जगह पर उनकी एरिया को सील करके दीवारों पर पेंटिंग के माध्यमों से कंटेनमेंट जोन एरिया लिखा गया।