कालेज में सभी परीक्षा जून 2021 में आयोजित की जाएगी मगर कैसे
*कालेज के छात्रों के लिए जरूरी खबर*
स्नातक अंतिम वर्ष/स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा।
स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 आयोजित की जाएंगी।
कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन, भोपाल (डॉ० धीरेन्द्र शुक्ल) विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल पत्र क्रमांक 589 / 142 / आउशि / शा-5 अ / 2021 ने पत्र जारी कर समस्त कुलसचिव, समस्त पारंपरिक / निजी / दूरस्थ विश्वविद्यालय, प्राचार्य, समस्त शासकीय / स्वशासी / अनुदान प्राप्त अशासकीय / अशासकीय महाविद्यालय, मध्यप्रदेश। कोविड-19 के संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित करने के निर्देश दिए है उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय का आदेश क्रमांक 528 / 605 / 2021 / 38-3, भोपाल, दिनांक 31.03.2021
1 उपरोक्त विषय के संदर्भ में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया जाता है कि स्नातक प्रथम, द्वितीय तथा अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएंगी।
2 स्नातक अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा।
3. स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा।
4. स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा की समाप्ति के पश्चात् आयोजित की जाएंगी।
संदर्भित आदेश के बिन्दु क्रमांक 06 में स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर को भी शामिल किया जाता है। अन्य निर्देश यथावत रहेंगे। ( प्रशासकीय विभाग द्वारा अनुमोदित)