पटरी में लेटकर ट्रेन के नीचे कटकर आत्महत्या की, कारण अज्ञात
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी में सुभाष गुप्ता पिता स्व.पंचम लाल गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष वार्ड नम्बर 3 निवासी थे जो होटल अमन के संचालक थे आज दोपहर में अज्ञात कारणों से पटरी में ट्रेन के नीचे आत्महत्या कर ली मौके पर पुलिस पहुँचकर जांच कर रही है कि किन कारणों से आत्महत्या की पूरी जानकारी थोड़ी देर में।