गैर अधिमान्य पत्रकारों ,कैमरामैन को कोविड योद्धा की मिले दर्जा- हिमाद्री सिंह

 गैर अधिमान्य पत्रकारों ,कैमरामैन  को कोविड योद्धा की मिले दर्जा- हिमाद्री सिंह


कैमरामैन, जनसंपर्क, सहकारिता, विद्युत विभाग के लिये सांसद ने लिखा पत्र

अनूपपुर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को कोविड -19 योद्धा का दर्जा देने के बाद अब सम्पूर्ण प्रदेश से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले गैर अधिमान्य पत्रकारों, कैमरामैन को कोविड 19 योजना का लाभ दिये जाने की मांग उठने लगी है। लोगों ने पत्रकारों को अधिमान्य / गैर अधिमान्य श्रेणी में बांटने की जगह जिला / तहसील स्तर पर सक्रिय ,वास्तविक पत्रकारों को भी इस दायरे में रखने की आवाज निरन्तर उठाई जा रही है। 

     शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर प्रदेश में जिला और तहसील स्तर पर समाचार कव्हरेज करने वाले पत्रकारों , कैमरामैन को भी कोविड योद्धा की मान्यता देने की मांग की है।  

   मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से सांसद श्रीमती सिंह ने गैर अधिमान्य पत्रकारों, कैमरामैन, जन संपर्क विभाग के कर्मचारियों, सहकारिता और विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कोविड योद्धा योजना का लाभ दिये जाने की अपील की है।

    उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियो की मांग पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी अधिमान्य पत्रकारों को कोविड योद्धा योजना के दायरे मे लिये जाने की घोषणा की थी। इसका सभी ने स्वागत् किया है तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए अन्य सभी क्षेत्रीय पत्रकारों को इसका लाभ देने की मांग की गयी है।

  शहडोल सांसद  द्वारा गैर अधिमान्य पत्रकारों, कैमरामैन , विद्युत एवं सहकारिता विभाग के लोगों के लिये इस कठिन कोविड काल में आवाज उठाए जाने की सभी ने सराहना की है। म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, शहडोल जिलाध्यक्ष राहुल सिंह राणा, उमरिया जिलाध्यक्ष बाबा पाठक सहित विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनकी संवेदनशीलता की सराहना की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget