पत्रकार के परिजनों को सरकार दे आर्थिक मदद- मनोज द्विवेदी, ,भाजपा ने किया शोक प्रकट

पत्रकार के परिजनों को सरकार दे आर्थिक मदद- मनोज द्विवेदी, ,भाजपा ने किया शोक प्रकट


समाचार कव्हरेज में अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील

 अनूपपर

कोरोना संक्रमण के कठिन समय में जिले के एक पत्रकार के निधन पर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने गहरा शोक प्रकट किया है। वहीं जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दिवंगत पत्रकार त्रिनेश मिश्रा के परिजनों को  सरकार से यथा संभव आर्थिक मदद दिलवाएं।

उल्लेखनीय है कि रविवार की देर रात जिला अन्तर्गत राजनगर के दैनिक मारुति एक्सप्रेस देशबंधु  संवाददाता त्रिनेश मिश्रा की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।  

उनके निधन पर कलेक्टर श्री ठाकुर के साथ जिले के पत्रकारों ने इसे बडी क्षति बतलाते हुए श्रद्धांजलि प्रदान की है। पत्रकार मनोज द्विवेदी तथा अन्य पत्रकारों ने कलेक्टर के माध्यम से जन संपर्क विभाग से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है।

दूसरी ओर सभी पत्रकार बन्धुओं से कोरोना संक्रमण के बढते खतरे को देखते हुए समाचार कव्हरेज के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने, डबल मास्क लगाए रहने , दूरी बना कर कार्य करने की अपील की गयी है।

*पत्रकार त्रिनेश मिश्रा के निधन पर भाजपा ने किया शोक प्रकट*

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र राजनगर के संघर्षशील पत्रकार  त्रिनेश मिश्रा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। भाजपा नेताओं ने दिवंगत श्री मिश्रा की आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असहनीय कष्ट सहन करने हेतु शक्ति देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। 

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि महामारी के बीच संकट की घड़ी में मीडिया के लोग अपनी जान हथेली पर रखकर जिस तरह से धैर्य और साहस का परिचय देते हुए समाज के अंदर काम कर लोगों की मदद करने के साथ ही एक दूसरे तक संदेशों को पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और ऐसी स्थिति में हमारे बीच से एक संघर्षशील पत्रकार का जाना हम सभी के लिए दुखद है भारतीय जनता पार्टी पूरे परिवार की तरफ से त्रिनेश मिश्रा के निधन पर गहरा दुख प्रकट करती है

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget