मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा, इसके उदाहरण सुखद अनुभव वाले पत्रकार विनोद पाण्डेय

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा, इसके उदाहरण सुखद अनुभव वाले पत्रकार विनोद पाण्डेय


देश में कोरोना वायरस की नई लहर के कारण हाहाकार मचा है यह हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है ऐसे में कोरोना के कहर से लोगो को बचाने के लिए एवं कोरोना संक्रमित लोगो की मदद के लिए शासन प्रशासन के अलावा कई सामाजिक संस्थायें, समाजसेवी  देवदूत बनकर दिन रात कार्यकर रहे है ,कोई कोरोना  संक्रमित व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में होने वहां से लेजाकर अस्पातलो में भर्ती करवा रहे  है ,तो कोई अपने निजी पैसे से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल , दवाई अथवा खाना पहुंचाकर उनकी जान बचाने में लगे हुए है ,लेकिन  इन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इस समय में ये  लोग अपनी लोक प्रसिद्धी के लिए सोशल मिडिया या अन्य  किसी भी मंच पर अपना प्रचार प्रसार (न कोई विडिओ नहीं फोटो) भी नहीं करते ,क्यु कि उन्हें मालूम है की यह समय प्रचार प्रसार  का नहीं है,मानवता दिखाने का है  समाज की सेवा करने  का है ,इन्ही लोगों में से एक नाम अधिमान्य पत्रकार  विनोद पांडेय यह सुखद अनुभव वाले सज्जन व्यक्ति ग्राम बरगवां अमलाई जिला अनूपपुर के  हैं जो लगातार कोरोना काल में लोगो की मदद के लिए  यथासंभव प्रयास करते रहते है,पिछले दिनों यही कार्य के दौरान संक्रमित हुए ओर हल्की बुखार खासी जुखाम का सामना करना पड़ा ,डॉक्टर की सलाह के बाद दवाइया लेकर अपने आप को घर मे ही अलग कर लिया। कुछ दिन कष्ट और आशंकाओं में काटने के बाद आज पूरी तरह स्वस्थ है,और लोगो की मदद के लिए तैयार है ,मै अपने सभी मित्रों, से कहना चाहता हूँ की वो अपने परिजनों का ख्याल रखें। जितनी बन पड़े लोंगो की मदद करेंं। यह समय कठिन है  संयम न छोड़ें। हमेशा हँसते एवम मुस्कुराते रहिये


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget