परमिट स्थगित होने के बाद अवैध 2 बसों पर कार्यवाही,मामला दर्ज
शहडोल
कल बीती रात यातायात पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाई प्रतिबंध के बाद अवैध रूप से चल रहे बसों पर कार्यवाही की गई हैं एक बस को गोहपारू थाना क्षेत्र तो दूसरे बस को जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया हैं परिवहन परमिट स्थगित होने के बावजूद अवैध रूप से सवारी परिवहन कर रहे थे बस मालिक कोरोना संक्रमण को फैलते देख परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर ने मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के बीच परिवहन किया था स्थगित जिसमे नफीस बस क्रमांक MP 18 0562 को गोहपारू एवं प्रयाग बस सविर्स क्रमांक MP 18 0864 को जयसिंहनगर में पकड़ा गया दोनो बसों में थे इलाहाबाद जाने वाली सवारी , यातायात पुलिस ने दोनों बसों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 ,8,9,36/177 का मामला किया दर्ज अग्रिम कार्यवाई हेतु संबंधित थाने को प्रकरण सौप दिया हैं डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी ,थाना प्रभारी यातायात अनुसुईया उईके सहित यातायात पुलिस ने की कार्यवाई।