नगर पालिका वार्ड क्र.14, 15 को जाने वाला रास्ते को प्रशासन ने किया सील
अनूपपुर/कोतमा
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां जिला कलेक्टर के द्वारा कई पाबंदियां लगा दी गई हैं 1 ग्राम एक नगर से आने जाने पर भी प्रतिबंध लगाया है वही नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 15 लहसुई गांव को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए गांव के आने जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है यस डी यम ऋषि सिंघई के निर्देशन में लहसुई गांव होकर जमुडी, उरा, पयारी, आमाडांड के रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि इन गांव से आने वाले लोग दूसरे रास्ते से आना-जाना करें जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े । प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मदद से वार्ड क्रमांक 14 15 में सभी निवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी 30 अप्रैल को करवाई जा रही है । पुलिस विभाग की यूटीवी कंटेनमेंट जोन में लगा दी गई है । यस डी यम रिषी सिंघ ई ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिला प्रशासन के द्वारा 7 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है साथ ही कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है जिसका पालन करते हुए बेवजह घरों से बाहर निकलकर ना घूमे चेहरे को मास्क से ढक कर ही बाहर निकले जरूरी काम हो तभी घरों से बाहर निकले शक्ति से लाकडाउन का पालन करवाने के लिए चालानी कार्यवाही भी की जा रही है ।