नपा अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 4 को मारपीट व अश्लील गाली देना पड़ा भारी, न्यायालय ने सुनाई सजा


शहडोल

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, ब्यौहारी (जिला शहडोल) की अदालत ने बहुचर्चित आपराधिक प्रकरण क्रमांक 105/2019 में महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए ब्यौहारी नगर पालिका अध्यक्ष राजन उर्फ श्रीकृष्ण गुप्ता, वर्तमान मंडल अध्यक्ष मोनू उर्फ विनय गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ पिंकू सोनी तथा कारोबारी मनोज ताम्रकार को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। यह मामला मारपीट, अश्लील गाली-गलौज, चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी से जुड़ा है।

न्यायालयीन अभिलेखों के अनुसार घटना 30 अक्टूबर 2017 को सुबह लगभग 11 बजे ब्यौहारी थाना क्षेत्र में डबला गुप्ता की दुकान के सामने घटित हुई थी। अभियोजन कथा के मुताबिक फरियादी राजेंद्र सिंह उर्फ अल्लू अपने घर से बस स्टैंड की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में चारों आरोपियों ने उसे रोक लिया। चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों द्वारा मां-बहन की अश्लील गालियां दी गईं। इसके बाद हाथ-मुक्कों और नाखून से मारपीट की गई तथा जमीन पर गिराकर हमला किया गया। घटना के दौरान फरियादी के गले की सोने की चेन गिरने का भी उल्लेख केस डायरी में दर्ज है।

प्रकरण में थाना ब्यौहारी में अपराध क्रमांक 773/2017 दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 294, 323, 324, 506 एवं 34 के तहत मामला कायम किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने फरियादी का चिकित्सीय परीक्षण कराया, जिसमें आंख, गर्दन, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें पाई गईं। मेडिकल अधिकारी की रिपोर्ट में चोटों को कठोर एवं नुकीली वस्तु/नाखून से पहुंची साधारण चोट की श्रेणी में बताया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका नक्शा तैयार किया और गवाहों के बयान दर्ज किए।

न्यायालय के समक्ष फरियादी, प्रत्यक्षदर्शी गवाह, चिकित्सक और विवेचना अधिकारी सहित कई साक्षियों के बयान दर्ज हुए। न्यायालय ने माना कि सार्वजनिक स्थान के समीप अश्लील गाली-गलौज और मारपीट होना प्रमाणित हुआ। अदालत ने चारों आरोपियों को संबंधित धाराओं में दोषी पाते हुए कारावास और अर्थदंड से दंडित किया है। आदेश के अनुसार दोषियों को अधिकतम छह माह तक के कारावास तथा जुर्माना की सजा सुनाई गई है। जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास का प्रावधान भी रखा गया है।

तीन बड़ी चोरी का हुआ खुलासा, सोना, चांदी व मोबाईल जप्त, पांच चोर सहित सोनार गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में गुरुवार की रात चोरी की योजना बनाते पांच संदिग्ध की पूछताछ में तीन बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद जब्त सामानों के साथ पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने पत्रवार्ता में अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 अक्टूबर 2025 को सरला पडवार ने राजेंद्रग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात और कुछ नगदी ले गए हैं। 7 जनवरी 26 को जवाहर वर्मा ने चोरी की रिर्पोट में बताया कि सूने घर का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात और कुछ नगदी की चोरी हो गई। 15 जनवरी 26 को अजय कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज था कि चोरो ने सूने मकान का ताला तोडकर नगदी ले गए हैं। तीन चोरी की घटना में मामला दर्ज के बाद भी कोई आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस अज्ञात आरोपियो की लगातार पता तलाश कर रही थी। गुरूवार की रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी लीला गांव में एक वाहन में कुछ संदिग्ध युवकों को बैठे देखा, संदेह होने पर कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 0625 सड़क के किनारें संदिग्ध हालत में खड़ा हैं। वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ पर सही कारण नही बता पाए और घबरा गए। जिसमे 51 वर्षीय राकेश नागेश्वर पुत्र रघु नागेश्वर, 22 वर्षीय आर्यन बहारे पुत्र राजा बहारे दोनो निवासी ग्राम उकवा जिला बालाघाट, 26 वर्षीय अर्जुन चौधरी पुत्र स्व. सुरेश चौधरी, 24 वर्षीय अभिषेक चौधरी पुत्र अनिल चौधरी दोनों निवासी राम मंदिर के पीछे घुई खदान जीसीएफ स्टेट थाना सिविल लाईन जबलपुर पूछताछ के लिए थाने ले आए। जहां सख्ती से पूछताछ में राजेन्द्रग्राम, डिण्डौरी और अन्य जगह पर चोरी करना बताया। चोरी का सामान सोनार 27 वर्षीय अंकित सोनी पुत्र रमेश सोनी निवासी भरवेली जिला बालाघाट को बेचना बताया। अंकित सोनी से पूछताछ के बाद जेवरात बरामद किए गए। पुलिस आरोपियो से एक कार, सोना 27 ग्राम, चांदी 1300 ग्राम तीन मोबाईल फोन और ताला तोडने के उपकरण जब्त कर किया। पुलिस ने सभी आरोपितो को न्यायायल प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।

ओसीएम में केमिकल युक्त दूषित पानी पीने से 8 से अधिक गौवंशों की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत

&2022 में शारदा ओसीएम में हुई थी 19 गौवंशो की मौत*


शहडोल 

जिले से एक और गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है। जिले के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत अमलाई ओसीएम परिसर में कथित तौर पर केमिकल युक्त दूषित पानी पीने से 8 से अधिक गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। एक के बाद एक गौवंशों के तड़प-तड़पकर दम तोड़ने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, धनपुरी थाना क्षेत्र में स्थित अमलाई ओसीएम परिसर में 4 गाय, 3 बछड़े और एक बैल की आकस्मिक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और गौ रक्षकों का आरोप है कि एसईसीएल परिसर में जमा दूषित और रासायनिक तत्वों से युक्त पानी पीने के कारण इन गौवंशों की जान गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और गौ रक्षक मौके पर पहुंच गए और एसईसीएल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। 

गौ रक्षक राम दुबे ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसईसीएल की लापरवाही के चलते हर वर्ष इसी क्षेत्र में गौवंशों की मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2022 को अमलाई ओसीएम परिसर में इसी तरह कई गौवंशों की मौत हुई थी, वहीं 2 सितंबर 2022 को शारदा ओसीएम परिसर में भी 19 गौवंशों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दर्ज की गई थी, इसके बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और न ही स्थायी समाधान निकाला गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृत गौवंशों का पंचनामा तैयार कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, इसके साथ ही बुढार से पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की, पशु चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गौवंशों की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। 

वहीं इस पूरे मामले पर धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि अमलाई ओसीएम परिसर में 8 गौवंशों की मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर गौवंशों को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget