तीन हाथियों ने खेतों में लगी फसल, घर व वनविभाग की फेंसिंग को पहुंचाया नुकसान, तीन ग्रामीण हुआ घायल

*लोगो में दहशत का माहौल*


अनूपपुर

तीन हाथियों का समूह 38 दिनों से निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य से Lअनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके से अनूपपुर इलाके में निरंतर विचरण कर रहे हैं। हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों के साथ घर वन विभाग की फेंसिंग एवं गेट में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है, रात में हाथी देखने गए ग्रामीणो को एक हाथी द्वारा की चिघांड कर दौडाये जाने पर भागते समय दो-तीन युवक गिरने के दौरान चोट आने से घायल हुए हैं, तीनों हाथी फिर ग्राम पंचायत एवं वन बीट पोंड़ी के पोंड़ी एवं खांडा गांव के मध्य स्थित जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

तीन हाथियों के समूह विगत 6 दिनों से वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं वन बीट पोंडी के पोंडी एवं खांडा के मध्य स्थित जंगल में दिन के समय निरंतर विश्राम करने बाद प्रत्येक शाम एवं रात को जंगल से निकल कर खांड़ा पोंडी मानपुर बरबसपुर गांव में जो अनूपपुर जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, पहुंचकर किसानों के खेतो में गेहूं की फसल लगी है, निरंतर रात होते ही पहुंचकर गेहूं की फसल को आहार बना रहे हैं, इसी दौरान मानपुर निवासी भूमेश दुबे पिता सुखीराम दुबे के खेत में लगी गेहूं की फसल को बुधवार गुरुवार की देर रात अचानक हाथी पहुंचकर घर का दरवाजा एवं अन्य वस्तु फेंसिंग वायर तोड़ कर गेहूं की फसल को खाया, इसके एक दिन पूर्व पोंडी गांव के छुहाईटोला निवासी लूसन सिंह पिता रमेशा सिंह के बाडी में तीनों हाथी प्रवेश कर कच्चे घर की दीवाल को खाने की तलाश के चक्कर में तोड़फोड़ की, वन विभाग के द्वारा किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा हेतु लगाए गए फेंसिंग वायर एवं आरसीसी खम्बो को कई जगह से तोड़फोड़ कर एवं एक स्थान पर मुख्य गेट में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, तीनों हाथी खांडा एवं पोंड़ी के जंगल से निकलकर अनूपपुर जैतपुर मुख्य मार्ग को पारकार पोंडी के विनायिका तालाब से मानपुर के छकौडीटोला के मध्य होकर जंगल से जाते समय हाथियों को देखने के लिए काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीणो पर एक हाथी द्वारा तेजी से चिघाडते हुए दौड़ाये जाने पर दो-तीन युवक भागते समय गिरकर घायल हुए हाथियों के निरंतर विचरण करने एवं नुकसान करने से ग्रामीण जन भयभीत एवं परेशान हैं। हाथियों के विचरण एवं आम जनों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग एवं पुलिस विभाग का गश्ती दल निरंतर निगरानी कर रहा है।

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, रात भर फहराता रहा तिरंगा, प्रधानाचार्य सोते रहे घर पर

*संकुल प्रभारी करना चाहते हैं मामला रफा-दफा, जानकारी के बाद भी नही लिया कोई एक्शन*


अनूपपुर 

पूरे देश मे 77वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया, मगर अनूपपुर जिले में पूरी रात झंडा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का जान बूझकर अपमान किया गया, और कार्यवाही के नाम पर अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़कर एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आ रहे हैं। आखिर कब तक ऐसे लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान करके देश के ऊपर कालिख पोतते रहेंगे।

26 जनवरी भारत के लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का दिन रहता है। इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। इस राष्ट्रीय पर्व पर देशभर में तिरंगा फहराया जाता है और हर भारतीय के मन में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। तिरंगा केवल एक झंडा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की स्वतंत्रता, एकता, बलिदान और स्वाभिमान का प्रतीक है। ऐसे पावन दिन पर तिरंगे का अपमान होना न केवल दुखद है, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए चिंताजनक भी है। राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगे का अपमान कई रूपों में देखने को मिलता है, जैसे झंडे को गलत तरीके से फहराना, जमीन पर गिराना, फाड़ना, जलाना या राजनीतिक और व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उसका दुरुपयोग करना निंदनीय व अपराध है। यह कृत्य न केवल देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाता है, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का भी अपमान है।

जिले से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान की खबर आ रही है, जिसका वीडियो व फ़ोटो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जो कि भारत के गणतंत्र पर तीखा प्रहार है। ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के कुरिया टोला के शासकीय विद्यालय में 26 जनवरी 2026 के दिन सुबह छात्र-छात्राओं, विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। त्योहार मनाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर को चले गए, विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्य इतनी बड़ी लापरवाही करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को पूरे रात फहरने दिया गया। सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने देखा कि राष्ट्रीय ध्वज दूसरे दिन सुबह होने तक फहर रहा है, तो इसकी मौखिक शिकायत फ़ोटो वीडियो संकुल प्राचार्य साकिर को दिखाकार की गई, उसके बाद आनन फानन में राष्ट्रीय ध्वज विद्यालय प्रांगण से उतारा गया, शाम होने से पहले तिरंगा उतारने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की थी, मगर प्रबंधन ने जान बूझकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर विद्यालय के ऊपर कालिख पोत दी है।

इस संबंध में जब कुछ लोग संकुल प्राचार्य देवगवा साकिर के पास जाकर विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी करके कार्यवाही करने की बात कही तो उन्होंने प्रधानाचार्य का पक्ष लेते हैं कार्यवाही करने व नोटिस जारी करने के लिए साफ-साफ मना कर दिया। संकुल प्राचार्य का कहना था कि जब तक कोई लिखित शिकायत नही करेगा तब तक राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद भी किसी के ऊपर कार्यवाही नही की जा सकती। जब की बड़े-बड़े अधिकारी व न्यायालय भी बिना शिकायत के किसी भी मामले संज्ञान लेकर कार्यवाही होती चली आ रही है। लेकिन संकुल प्राचार्य के अंडर में जितने भी विद्यालय संचालित है, इसी तरह मनमानी करके खुली छूट दे रखी है।

संकुल प्रभारी देवगवा के शाकिर कई वर्षों से इसी तरह के सुर्खियां बटोरकर शिक्षा जगत का नाम रोशन कर रहे हैं, कई बार जिले के अधिकारियों द्वारा अनुशासन बिगाड़ने के संबंध में इनके खिलाफ आदेश जारी हो चुके हैं, परंतु पुनः संकुल प्रभारी बनने के बावजूद भी आज भी वही कारनामा वही लापरवाही करते चले आ रहे है, संकुल प्रभारी को जानकारी होने के तीन दिवस बाद भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में सूचित तक नही किया गया, बस मामले को रफा-दफा करवाने के चक्कर मे लगे हुए हैं। 

भारतीय कानून के तहत राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) का अपमान करना एक गंभीर अपराध है। राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत दोषी पाए जाने पर 3 साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। अब देखना यह है की राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर ऐसे लापरवाह संकुल प्राचार्य व विद्यालय के प्रधानाचार्य पर विभाग या जिला प्रशासन कार्यवाही कर मामला दर्ज करवाता हैं या अभयदान देकर मामले को रफा दफा करता है। 

इनका कहना है।

जब इस मामले में सरिता नायक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर को उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।

आपसे जानकारी प्राप्त हुई है, हमने बीआरसी को बोल दिया है कि जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रेषित करें, उसके बाद उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जा सके।      

*आशुतोष कुशवाहा जिला शिक्षा केंद्र अनूपपुर*   

समाचार 01 फ़ोटो 01

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, रात भर फहराता रहा तिरंगा, प्रधानाचार्य की बड़ी लापरवाही

*संकुल प्रभारी करना चाहते हैं मामला रफा-दफा, जानकारी के बाद भी नही लिया कोई एक्शन*

अनूपपुर 

पूरे देश मे 77वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया, मगर अनूपपुर जिले में पूरी रात झंडा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का जान बूझकर अपमान किया गया, और कार्यवाही के नाम पर अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़कर एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आ रहे हैं। आखिर कब तक ऐसे लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान करके देश के ऊपर कालिख पोतते रहेंगे।

26 जनवरी भारत के लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का दिन रहता है। इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। इस राष्ट्रीय पर्व पर देशभर में तिरंगा फहराया जाता है और हर भारतीय के मन में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। तिरंगा केवल एक झंडा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की स्वतंत्रता, एकता, बलिदान और स्वाभिमान का प्रतीक है। ऐसे पावन दिन पर तिरंगे का अपमान होना न केवल दुखद है, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए चिंताजनक भी है। राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगे का अपमान कई रूपों में देखने को मिलता है, जैसे झंडे को गलत तरीके से फहराना, जमीन पर गिराना, फाड़ना, जलाना या राजनीतिक और व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उसका दुरुपयोग करना निंदनीय व अपराध है। यह कृत्य न केवल देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाता है, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का भी अपमान है।

जिले से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान की खबर आ रही है, जिसका वीडियो व फ़ोटो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जो कि भारत के गणतंत्र पर तीखा प्रहार है। ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के कुरिया टोला के शासकीय विद्यालय में 26 जनवरी 2026 के दिन सुबह छात्र-छात्राओं, विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। त्योहार मनाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर को चले गए, विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्य इतनी बड़ी लापरवाही करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को पूरे रात फहरने दिया गया। सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने देखा कि राष्ट्रीय ध्वज दूसरे दिन सुबह होने तक फहर रहा है, तो इसकी मौखिक शिकायत फ़ोटो वीडियो संकुल प्राचार्य साकिर को दिखाकार की गई, उसके बाद आनन फानन में राष्ट्रीय ध्वज विद्यालय प्रांगण से उतारा गया, शाम होने से पहले तिरंगा उतारने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की थी, मगर प्रबंधन ने जान बूझकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर विद्यालय के ऊपर कालिख पोत दी है।

इस संबंध में जब कुछ लोग संकुल प्राचार्य देवगवा साकिर के पास जाकर विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी करके कार्यवाही करने की बात कही तो उन्होंने प्रधानाचार्य का पक्ष लेते हैं कार्यवाही करने व नोटिस जारी करने के लिए साफ-साफ मना कर दिया। संकुल प्राचार्य का कहना था कि जब तक कोई लिखित शिकायत नही करेगा तब तक राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद भी किसी के ऊपर कार्यवाही नही की जा सकती। जब की बड़े-बड़े अधिकारी व न्यायालय भी बिना शिकायत के किसी भी मामले संज्ञान लेकर कार्यवाही होती चली आ रही है। लेकिन संकुल प्राचार्य के अंडर में जितने भी विद्यालय संचालित है, इसी तरह मनमानी करके खुली छूट दे रखी है।

संकुल प्रभारी देवगवा के शाकिर कई वर्षों से इसी तरह के सुर्खियां बटोरकर शिक्षा जगत का नाम रोशन कर रहे हैं, कई बार जिले के अधिकारियों द्वारा अनुशासन बिगाड़ने के संबंध में इनके खिलाफ आदेश जारी हो चुके हैं, परंतु पुनः संकुल प्रभारी बनने के बावजूद भी आज भी वही कारनामा वही लापरवाही करते चले आ रहे है, संकुल प्रभारी को जानकारी होने के तीन दिवस बाद भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में सूचित तक नही किया गया, बस मामले को रफा-दफा करवाने के चक्कर मे लगे हुए हैं। 

भारतीय कानून के तहत राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) का अपमान करना एक गंभीर अपराध है। राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत दोषी पाए जाने पर 3 साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। अब देखना यह है की राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर ऐसे लापरवाह संकुल प्राचार्य व विद्यालय के प्रधानाचार्य पर विभाग या जिला प्रशासन कार्यवाही कर मामला दर्ज करवाता हैं या अभयदान देकर मामले को रफा दफा करता है। 

इनका कहना है।

जब इस मामले में सरिता नायक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर को उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।

आपसे जानकारी प्राप्त हुई है, हमने बीआरसी को बोल दिया है कि जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रेषित करें, उसके बाद उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर उचित कार्रवाई की जा सके।      

*आशुतोष कुशवाहा जिला शिक्षा केंद्र अनूपपुर*               

समाचार 02 फ़ोटो 02

तीन हाथी, खेतों में लगी फसल, घर व वनविभाग की फेंसिंग को पहुंचाया नुकसान, एक ग्रामीण हुआ घायल

*लोगो में दहशत का माहौल*

अनूपपुर

तीन हाथियों का समूह 38 दिनों से निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य से Lअनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके से अनूपपुर इलाके में निरंतर विचरण कर रहे हैं। हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों के साथ घर वन विभाग की फेंसिंग एवं गेट में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है, रात में हाथी देखने गए ग्रामीणो को एक हाथी द्वारा की चिघांड कर दौडाये जाने पर भागते समय दो-तीन युवक गिरने के दौरान चोट आने से घायल हुए हैं, तीनों हाथी फिर ग्राम पंचायत एवं वन बीट पोंड़ी के पोंड़ी एवं खांडा गांव के मध्य स्थित जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

तीन हाथियों के समूह विगत 6 दिनों से वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं वन बीट पोंडी के पोंडी एवं खांडा के मध्य स्थित जंगल में दिन के समय निरंतर विश्राम करने बाद प्रत्येक शाम एवं रात को जंगल से निकल कर खांड़ा पोंडी मानपुर बरबसपुर गांव में जो अनूपपुर जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, पहुंचकर किसानों के खेतो में गेहूं की फसल लगी है, निरंतर रात होते ही पहुंचकर गेहूं की फसल को आहार बना रहे हैं, इसी दौरान मानपुर निवासी भूमेश दुबे पिता सुखीराम दुबे के खेत में लगी गेहूं की फसल को बुधवार गुरुवार की देर रात अचानक हाथी पहुंचकर घर का दरवाजा एवं अन्य वस्तु फेंसिंग वायर तोड़ कर गेहूं की फसल को खाया, इसके एक दिन पूर्व पोंडी गांव के छुहाईटोला निवासी लूसन सिंह पिता रमेशा सिंह के बाडी में तीनों हाथी प्रवेश कर कच्चे घर की दीवाल को खाने की तलाश के चक्कर में तोड़फोड़ की, वन विभाग के द्वारा किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा हेतु लगाए गए फेंसिंग वायर एवं आरसीसी खम्बो को कई जगह से तोड़फोड़ कर एवं एक स्थान पर मुख्य गेट में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, तीनों हाथी खांडा एवं पोंड़ी के जंगल से निकलकर अनूपपुर जैतपुर मुख्य मार्ग को पारकार पोंडी के विनायिका तालाब से मानपुर के छकौडीटोला के मध्य होकर जंगल से जाते समय हाथियों को देखने के लिए काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीणो पर एक हाथी द्वारा तेजी से चिघाडते हुए दौड़ाये जाने पर दो-तीन युवक भागते समय गिरकर घायल हुए हाथियों के निरंतर विचरण करने एवं नुकसान करने से ग्रामीण जन भयभीत एवं परेशान हैं। हाथियों के विचरण एवं आम जनों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग एवं पुलिस विभाग का गश्ती दल निरंतर निगरानी कर रहा है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

पी.आर.टी. महाविद्यालय ने अपोलो हॉस्पिटल से एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का कराया आयोजन

अनूपपुर

पी.आर.टी. महाविद्यालय अनूपपुर में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

सेमिनार में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। विशेषज्ञों ने बताया कि आज के समय में युवाओं में बदलती जीवनशैली, अनियमित दिनचर्या, जंक फूड का अधिक सेवन और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और संतुलित जीवनशैली अत्यंत आवश्यक है।

अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर से आए डॉ. अजय जी ने सेमिनार को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सही खान-पान, योग एवं व्यायाम के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन, पर्याप्त नींद और सकारात्मक सोच के महत्व को भी समझाया।

इस अवसर पर डॉ. अजय जी के द्वारा विद्यार्थियों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सलाह दी गई। विद्यार्थियों ने भी स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार में महाविद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए अपोलो हॉस्पिटल एवं महाविद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन गोदाम में लगी भीषण आग, लाखो का हुआ नुकसान 

*बारदाना, बीज व धान जलकर हुआ खाक*

 शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसरहा स्थित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन (MPWLC) के गोदाम में गुरुवार तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की कई गाड़ियों के पहुंचने के बावजूद पांच घंटे से ज्यादा समय तक उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में आकर गोदाम में रखा बारदाना, धान और बीज जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

आग लगने की सूचना मिलते ही शहडोल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए शहडोल फायर टीम के 8 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया, लेकिन आग पर काबू पाना आसान नहीं रहा। हालात की गंभीरता को देखते हुए रिलायंस कंपनी की फायर टीम से भी मदद मांगी गई, जो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है।

जानकारी मिलते ही शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। फिलहाल अधिकारी नुकसान के आंकलन को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। आग लगने के कारणों का भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है और इसे अज्ञात कारणों से लगी आग बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह गोदाम मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन की शाखा शहडोल के अंतर्गत आता है, जिसकी कुल भंडारण क्षमता लगभग 2800 मैट्रिक टन है। नरसरहा परिसर स्थित MPWLC-1, 2 और 3 गोदामों में यह आग लगी है। लगातार प्रयासों के बावजूद आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है, जिससे आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है और आग पर नियंत्रण के प्रयास लगातार जारी हैं।

समाचार 05 फ़ोटो 05

जरहा विद्यालय के छात्र उल्टी दस्त से हुए ग्रसित, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुँचकर शुरू किया इलाज 

उमरिया

उमरिया जिले के करकेली विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहा में अध्ययन रत छात्र  अचानक बीमार होने की खबर हर एक एक को हैरान कर दी है बताया जाता है कि विद्यालय में अध्ययन रत छात्र आखिर कार बीमार कैसे हो गये। छात्रों के बीमार की खबर मिलते ही उमरिया जिले का प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और सी एम एच ओ उमरिया ने अपने स्वास्थ्य अमले के साथ विद्यालय पहुच कर छात्रों की तबीयत का जायजा लिया, एम्बुलेंस के माध्यम से गंभीर छात्रों को जिला चिकित्सालय भेजकर उपचार कराने की व्यवस्था की गयी, वही पर कुछ छात्रों को घुलघुली स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया,अंतत छात्रों की स्थिति बिगडने के पहले ही परिस्थितियों को सम्हाल लिया गया ।विद्यालय में छात्रों के स्वास्थ्य बिगडने की खबर मिलते ही बांधवगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी तत्काल जरहा पहुँच कर स्थित का जायजा लिया ,छात्रों के साथ ही स्वास्थ्य अमले की टीम को गांव भेजकर घर घर में सघन जांच कराने के निर्देश दिए गए। बताया जाता है कि  बच्चों को बुखार उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी थी,साथ ही  शिक्षा विभाग की टीम को भी सूचित किया गया जिससे वह भी  मौके पर पहुंची । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है। कुछ बच्चों को उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत हुई है सभी का स्कूल में ही इलाज किया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भी जांच में निकली है। तथा साथ 21 बच्चों को घुलघुली और जिला अस्पताल भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं 

उमरिया एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंच गई है बच्चों का इलाज शुरू हो गया है मैं भी मौके पर पहुंच गया हूँ अभी सब कुछ सामान्य है बच्चों की देखरेख जारी है स्वास्थ्य विभाग की टीम  इलाज में जुटी है है कुछ ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया की यह पूरा उल्टी दस्त का मामला सुरुचि भोज़, और  वही स्थानीय लोगों कहना था की  बूंदी खाने से हुआ है गौरतलब है की हायर सेकेंडरी स्कूल जरहा मे कार्यरत स्व सहायता समूह के ऊपर छात्र-छात्राओं सही भोजन न देने का आरोप परिजनों ने लगाया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

बढ़ते अपराध और नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा, किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर 

कोतमा अनुभाग क्षेत्र में बढ़ते अपराध, अवैध गतिविधियों एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा भालूमाड़ा मजदूर चौक से प्रारंभ होकर एसडीओपी कार्यालय कोतमा पहुँची, जहाँ अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को एक ज्ञापन सौंपा गया।

पदयात्रा के दौरान अवैध शराब, नशीले पदार्थों की बिक्री, रेत चोरी, अवैध उत्खनन, सट्टा, गांजा तस्करी, गौ-तस्करी, चोरी, बलात्कार, एवं हत्या जैसी गंभीर घटनाओं को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान मानवेन्द्र मिश्रा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोतमा अनुविभाग क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम नागरिक, महिलाएं एवं युवा स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र में भू-माफिया एवं तस्करों के हौसले बुलंद हैं और कई मामलों में केवल औपचारिक कार्यवाही कर अपराधियों के हौसले और बुलंद किए जा रहें है। अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, गांजा तस्करी, एवं गौ तस्करी जैसे अपराधों में केवल खानापूर्ति के लिए कार्यवाही नहीं, बल्कि ठोस व सख्त कार्यवाही की जाए जिससे अपराधी दोबारा उक्त अपराध करने से पहले से पुलिस का डर सामने दिखाई दे।

युवा कांग्रेस ने मांग की, कि अवैध शराब, नशा, सट्टा, दलाली, अवैध उत्खनन, रेत चोरी, गांजा एवं गौ-तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त एवं ठोस कार्यवाही की जाए, साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाए।अंत में मानवेन्द्र मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो युवा कांग्रेस संगठन जनहित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

खैर लकड़ी से लदा पीकप वाहन को वन विभाग ने किया जप्त, चालक के ऊपर मामला दर्ज

शहडोल

दक्षिण वनमंडल शहडोल अंतर्गत वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर प्रजाति की लकड़ी से लदे एक वाहन को जब्त किया है। पकड़े गए वाहन और उसके चालक के विरुद्ध वन अपराध का प्रकरण दर्ज कर वाहन को सुरक्षित रूप से नरसरहा काष्ठागार डिपो में खड़ा कराया गया है। बुधवार देर रात प्रेस नोट जारी कर वन विभाग ने इसका खुलासा किया है।

वन परिक्षेत्र शहडोल के सर्किल शहडोल अंतर्गत बीती रात्रि ग्राम छपराटोला क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने 5 नंबर रेलवे ब्रिज के पास कच्ची सड़क से गुजर रहे वाहन क्रमांक एमपी 18 एल 1157 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में खैर प्रजाति की लकड़ी लोड पाई गई।

पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम अनुज पिता बुद्ध कोल, निवासी बमुरा बताया। चालक खैर लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद वन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वन अपराध पंजीबद्ध किया गया और वाहन को नरसरहा डिपो में सुरक्षित खड़ा कराया गया। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी रामनरेश विश्वकर्मा, परिक्षेत्र सहायक मथुरा सिंह मार्को, विवेक यादव सहित अन्य वनकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जैतपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों जंगल की कटाई का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लोग दिनदहाड़े जंगलों की कटाई कर रहे हैं, लेकिन वन अमला जंगल की कटाई रोकने में नाकाम है। सूत्र बताते हैं कि कुछ वन कर्मियों की मिलीभगत से कटाई की जा रही है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

चार अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 4.2 किलो गांजा किया जप्त, आरोपी, गिरफ्तार मामला दर्ज

अनूपपुर

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी दुर्गेश महरा पिता भीमसेन महरा, उम्र 24 वर्ष, के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 3.093 किलोग्राम (अनुमानित कीमत ₹1,50,000) एवं एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (सोल्ड) अनुमानित कीमत ₹1,00,000, को साक्षियों के समक्ष विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।

आरोपी दुर्गेश महरा पिता भीमसेन महरा, उम्र 24 वर्ष, निवासी बड़का मोहल्ला झिरिया चौकी केशवाही, थाना बुढार, जिला शहडोल, का उक्त कृत्य धारा 8/20(B) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से उसे विधिवत गिरफ्तारी पत्रक के माध्यम से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 28/26, धारा 8/20(B) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्पश्चात आरोपी को न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

*अनूपपुर से तीन आरोपी गांजा सहित गिरफ्तार* 

अनूपपुर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ रेड कर तीन आरोपियों को रंगे हाथ अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा जाकर कार्यवाही की गई है। सुनीता बाई कोरी पति रामभजन कोरी उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 पुरानी बस्ती अनूपपुर से 451 ग्राम कीमती 4510 रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 51/26 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपिया मिथलेश सोनी पति मुकुन्दलाल सोनी उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड न. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर से 383 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 3800 रूपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 52/26 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इसी तरह आरोपी रामदास गोड़ पिता जेठू गोड़ उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम ताराडांड़ (बिरहनीटोला) से अवैध मादक पदार्थ गांजा 340 ग्राम कीमती 3400 रूपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 53/26 धारा 8/20 बी एन.डी.पी. एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget