हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में चंदन का पेड़ काटकर ले गए
हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में चंदन का पेड़ काटकर ले गए
अनूपपुर
जिले के फुनगा चौकी पुलिस द्वारा हत्या के एक गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को मात्र 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। 25 दिसम्बर 2025 को फोन के माध्यम से फुनगा चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोहरी, देवान टोला में एक पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर फुनगा चौकी पुलिस टीम हमराही स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुँची। मौके पर राजबहोर सिंह पिता अमीर सिंह, उम्र 39 वर्ष, निवासी देवान टोला मोहरी, बड़ी चौकी फुनगा का शव उसके घर की परछी में मृत अवस्था में पाया गया।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी विमला सिंह से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह काम पर जाने हेतु टिफिन तैयार कर रही थी तथा उसका पति कमरे से धान निकाल रहा था। इसी दौरान ससुर अमेर सिंह ने धान निकालने से मना किया, जिस पर मृतक ने मजदूरी से कमाए धान पर अपना अधिकार बताया। इसी बात पर नाराज होकर आरोपी अमेर सिंह ने पास में रखी टांगिया से मृतक के कनपटी पर वार कर दिया। गिरने के बाद भी आरोपी ने लगातार 4–5 बार टांगिया से वार किए, जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके पश्चात आरोपी फरार हो गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भालूमाड़ा में धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अमेर सिंह को गिरफ्तार कर दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर से चंदन का पेड़ काट कर ले गए*
अनूपपुर
जिले भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर समेत कई घरों के बाड़ों से 15 से 20 सफेद चंदन के पेड़ काटकर चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नीरज मिश्रा ने बताया कि चोरी की यह वारदात रात करीब 11 बजे के बाद हुई। चोरों ने उनके घर के बाड़े के अलावा पास स्थित मंदिर और आसपास के अन्य घरों में लगे चंदन के पेड़ों को भी निशाना बनाया। नीरज मिश्रा के मुताबिक इलाके में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इन मामलों की शिकायत भालूमाड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि पहले उनके घर के पास स्थित पंप हाउस से पाइप भी चोरी हो चुका है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा और दहशत का माहौल है। भालूमाड़ा थाना प्रभारी विपुल शुक्ला ने बताया कि नीरज मिश्रा की शिकायत पर चंदन के पेड़ों की चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में तलाश कर रही है और जल्द ही खुलासे का दावा कर रही है।



