युवक की मौत से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम
युवक की मौत से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा के वार्ड क्रमांक 11, निवासी सीताराम सिंह की मृत्यु का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की।
परिजनों का आरोप है कि सीताराम सिंह लंबे समय से एक मामले को लेकर परेशान थे। उन्होंने पूर्व में संबंधित शिकायतें की थीं, लेकिन समय पर सुनवाई नहीं होने से वे मानसिक तनाव में थे। परिजनों का कहना है कि यदि उनकी शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई होती, तो यह घटना टाली जा सकती थी। घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय नागरिक न्याय की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठ गए और चकाजाम कर दिया। चकाजाम के कारण लगभग पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी देर तक चली समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और जाम समाप्त कराया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए सहमति बनी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मौके से मिले सुसाइड नोट, परिजनों के बयान और पूर्व में की गई शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से समय पर न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



