वन विभाग की टीम ने लोमड़ी के अवशेष किया बरामद, 16 बोरी अवैध कोयला जप्त


शहडोल

जिले में वन अपराधों के खिलाफ वन विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालपुर हवाई पट्टी के पास तंबू बनाकर रह रहे एक युवक के पास से संरक्षित वन्य प्राणी लोमड़ी के अवशेष बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अनुपम कुमार सहाय के निर्देशन एवं वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर बुढ़ार-शहडोल मार्ग स्थित लालपुर हवाई पट्टी के पास एक तंबू में डॉग स्क्वायड और वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा सर्चिंग कराई गई। तलाशी के दौरान तंबू के अंदर से लोमड़ी की एक नग पूंछ तथा दांत और जबड़ा सहित दो नग अवशेष बरामद किए गए। मौके से आरोपी बुधीराम पिता बिरूराम सिकारी, निवासी ग्राम बेलदगी, थाना लखनपुर, तहसील लखनपुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को वन परिक्षेत्र कार्यालय बुढ़ार लाया गया, जहां उसके विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ार के समक्ष पेश किया गया।

इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में वन परिक्षेत्र बुढ़ार के बीट अमलई रूंगटा मोड़ पर वन स्टाफ द्वारा गश्ती के दौरान अवैध रूप से कोयला परिवहन करते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। मौके से चार साइकिल एवं 16 बोरी कोयला जब्त किया गया। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी शिवम सिंह निवासी पंचवटी, बुढ़ार को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्य जीवों के शिकार और अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नल जल योजना के नाम पर तोड़ा नव निर्मित पीसीसी रोड़, मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन


अनूपपुर।

जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक एक में प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है  बिना किसी डिस्मेंटल ऑर्डर के ठेकेदार ने गांव के नव निर्मित पीसीसी आंतरिक मार्ग को तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री नल जल योजना का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। इसके बावजूद कार्य पूर्ण किए बिना ही पुनः नया स्टीमेट तैयार कर कार्य शुरू किया जा रहा है, जो भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुराना कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है, तो नए स्टीमेट के माध्यम से नया कार्य कैसे प्रारंभ कर दिया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी भूपेंद्र महरा सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार के कार्य में हस्तक्षेप किया और कार्य को रुकवाया। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना डिस्मेंटल ऑर्डर के सड़क तोड़ना नियमों के खिलाफ है और इससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा अधूरी नल जल योजना को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि गांववासियों को पेयजल सुविधा का लाभ मिल सके।

*मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन*

भाजपा सरकार द्वारा "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना" का नाम बदलना सबसे महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी कानून से महात्मा गांधी के नाम और मूल्यों को मिटाने का सुनियोजित राजनीतिक साजिश किया गया है। जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदले जाने के विरोध धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां पर मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबजी हुई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना" का नाम बदलना सबसे महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी कानून से महात्मा गांधी के नाम और मूल्यों को मिटाने का सुनियोजित राजनीतिक साजिश है। इस योजना में राज्यों पर हिस्सेदारी का बोझ डालकर केन्द्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। यह बदलाव केन्द्र सरकार द्वारा जनता के "काम के कानूनी अधिकार" को ही समाप्त करता है। आज अनूपपुर जिले के सभी कांग्रेस जन द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी/मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भाजपा सरकार द्वारा श्रमिकों के अधिकारों और संघीय उत्तरदायित्वों को समाप्त करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने की साजिश के विरूद्ध जिला मुख्यालय के इस इन्दिरा चौक मे धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अवैध गर्भपात से महिला की गैर इरादतन हत्या के मामले में 2.5 वर्ष से फरार नर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*नर्स पर 3 हजार का इनाम था घोषित*


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 238/23 धारा 304,314 भारतीय दण्ड विधान एवं धारा 5 गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम में विगत ढाई वर्षों से फरार चल रही महिला नर्स रेखा गोयल को शनिवार की शाम कोरबा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।।

अनुसुईया बाई राठौर पति विजय राठौर उम्र करीब 38 साल निवासी ग्राम महुदा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को दिनांक 10 जून 2023 को उनके पति विजय राठौर के द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत होने पर शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया, जहां अस्पताल में मिली नर्स रेखा गोयल ने गर्भपात कराने के लिए अपने कमरे में अगले दिन 11 जून 2023 को बुलाया, जहां दस हजार रूपये में गर्भपात कराने का कहकर पांच हजार रूपये लेकर नर्स रेखा गोयल द्वारा अपने घर पर गर्भपात कराने के लिए दवाईयां खिलाई जाकर ईलाज कराया गया, जो रात करीब 11.00 बजे अनुसुईया राठौर को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने के बाद हालत बिगड़ गई और नर्स रेखा गोयल ने अपने घर से जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डाक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त मृत्यु की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में दिनांक 12 जून 2023 को मर्ग क्रमांक 47/23 धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता पंजीबद्ध किया जाकर मामले की जांच के दौरान सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अनूपपुर डाक्टर एस. आर. परस्ते, डाक्टर सिवांशू दास, डाक्टर एम.डी. औजेर के कथन लेख किये गये एवं नर्स रेखा गोयल के घर से गर्भपात से संबंधित टेबलेट एवं इन्जेक्शन जप्त किये गये। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच पर पाया गया कि शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सेवारत नर्स रेखा गोयल को गर्भपात एवं ईलाज का कोई अधिकार ना होने के बाद भी घर पर गर्भपात के लिए दवाईयां देने से अनुसुईया बाई राठौर की मृत्यु हुई है जो दिनांक 16 जून 2023 को गैर इरादतन हत्या का अपराध क्रमांक 238/23 अंतर्गत धारा 304,314 भारतीय दण्ड विधान एवं धारा 5 गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम पंजीबद्ध किया गया।

गैरइरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध होते ही महिला आरोपी नर्स रेखा गोयल अपने घर एवं अनूपपुर से फरार हो गई जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा 3000 रूपये ईनाम के उदघोषणा आदेश घोषित किया गया। पुलिस टीम महिला नर्स रेखा गोयल पति विकास सिंह पवार उम्र करीब 47 साल,  निवासी बिहारी कॉलोनी अनूपपुर को राजीव विहार कालोनी, आई.टी.आई.रामपुर, कोरबा (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget