वन विभाग की टीम ने लोमड़ी के अवशेष किया बरामद, 16 बोरी अवैध कोयला जप्त

वन विभाग की टीम ने लोमड़ी के अवशेष किया बरामद, 16 बोरी अवैध कोयला जप्त


शहडोल

जिले में वन अपराधों के खिलाफ वन विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालपुर हवाई पट्टी के पास तंबू बनाकर रह रहे एक युवक के पास से संरक्षित वन्य प्राणी लोमड़ी के अवशेष बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अनुपम कुमार सहाय के निर्देशन एवं वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर बुढ़ार-शहडोल मार्ग स्थित लालपुर हवाई पट्टी के पास एक तंबू में डॉग स्क्वायड और वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा सर्चिंग कराई गई। तलाशी के दौरान तंबू के अंदर से लोमड़ी की एक नग पूंछ तथा दांत और जबड़ा सहित दो नग अवशेष बरामद किए गए। मौके से आरोपी बुधीराम पिता बिरूराम सिकारी, निवासी ग्राम बेलदगी, थाना लखनपुर, तहसील लखनपुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को वन परिक्षेत्र कार्यालय बुढ़ार लाया गया, जहां उसके विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ार के समक्ष पेश किया गया।

इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में वन परिक्षेत्र बुढ़ार के बीट अमलई रूंगटा मोड़ पर वन स्टाफ द्वारा गश्ती के दौरान अवैध रूप से कोयला परिवहन करते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। मौके से चार साइकिल एवं 16 बोरी कोयला जब्त किया गया। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी शिवम सिंह निवासी पंचवटी, बुढ़ार को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्य जीवों के शिकार और अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget