एक दिन में 105 चालान, 42 हजार का जुर्माना, 11 दिन के 700  चालान, 3 लाख का जुर्माना


अनूपपुर। 

सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संचालित विशेष चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान एक ही दिन में 105 चालान काटे गए तथा 42,000 रुपए से अधिक का जुर्माना किया गया।

अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना बीमा, तेज गति, बिना निर्धारित नंबर प्लेट के  वाहन चलाने और आवश्यक दस्तावेजों की कमी जैसे मामलों पर प्रमुख रूप से कार्रवाई की गई। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों को विशेष चेतावनी दी गई कि लापरवाही किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।

यातायात पुलिस द्वारा  26 नवंबर से अब तक 700 से अधिक वाहन चालकों पर चालान कार्रवाई की गई है तथा 3 लाख रुपए से अधिक का दंड अधिरोपित गया है।  

चालान कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस द्वारा *जागरूकता अभियान* भी संचालित किया गया। प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड और विद्यालयों में आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। लोगों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नियंत्रित गति से वाहन चलाने तथा शराब सेवन के बाद वाहन न चलाने की अपील की गई।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, वहीं जिम्मेदार चालकों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

बस ने पुलिस आरक्षक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत, यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल


शहडोल

शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड क्षेत्र में अव्यवस्थित यातायात ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली। कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक महेश पाठक रविवार दोपहर अपनी ड्यूटी पर बस स्टैंड पॉइंट पर मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब दोपहर 2 बजे दादू एंड कंपनी की एक बस ब्यौहारी से शहडोल पहुंची और बस स्टैंड में लगने जा रही थी। उसी समय सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ी दूसरी बस को हटवाने में लगे आरक्षक महेश पाठक को उक्त बस ने अचानक ठोकर मार दी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक ठोकर लगने से आरक्षक महेश पाठक जमीन पर गिर गए, इसके बाद बस आगे बढ़ते हुए दउनके ऊपर चढ़ गई, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली व सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए बस व चालक को हिरासत में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से अव्यवस्थित यातायात की समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मात्र एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी होने से अक्सर जाम की स्थिति बनती रहती थी। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते यातायात व्यवस्था सुधारी जाती तो शायद यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बस स्टैंड क्षेत्र में जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जिले के थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत 19  नवम्बर 2025 को सूचना मिलने पर मृतिका बेबी साहू पति चेतन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करुआ का शव कुएं में मिलने पर गोहपारू पुलिस द्वारा मर्ग जांच प्रारंभ की गई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस, एफ.एस.एल. टीम एवं चिकित्सक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों से कथन लिए गए, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसके ससुर फूलचंद साहू एवं जेठ गणेश साहू द्वारा लगातार उसके चरित्र पर शंका कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था एवं दोनों आरोपियों ने मृतिका का मोबाइल फोन छीन लिया था, जिससे मृतिका प्रताड़ना तथा अपमान के कारण घर से निकल गई थी। मृतिका के पति चेतन साहू द्वारा थाना गोहपारू में गुम इंसान दर्ज कराया गया था। जिसके पश्चात् 19 नवंबर 2025 को मृतिका का शव ग्राम देवदहा स्थित कुएं में मिला। मर्ग जांच व लिये गये कथनों के आधार पर से यह पाया गया कि आरोपी गणेश साहू पिता रामटहल साहू, उम्र 46 वर्ष, एवं फूलचंद उर्फ दद्दा साहू पिता मदनमोहन साहू उम्र 52, वर्ष निवासी ग्राम करुआ द्वारा मृतिका को चरित्र पर संदेह कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे लोक-लज्जा के भय से मृतिका ने आत्महत्या की। उक्त पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा गोहपारू पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget