आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत 19 नवम्बर 2025 को सूचना मिलने पर मृतिका बेबी साहू पति चेतन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करुआ का शव कुएं में मिलने पर गोहपारू पुलिस द्वारा मर्ग जांच प्रारंभ की गई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस, एफ.एस.एल. टीम एवं चिकित्सक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों से कथन लिए गए, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसके ससुर फूलचंद साहू एवं जेठ गणेश साहू द्वारा लगातार उसके चरित्र पर शंका कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था एवं दोनों आरोपियों ने मृतिका का मोबाइल फोन छीन लिया था, जिससे मृतिका प्रताड़ना तथा अपमान के कारण घर से निकल गई थी। मृतिका के पति चेतन साहू द्वारा थाना गोहपारू में गुम इंसान दर्ज कराया गया था। जिसके पश्चात् 19 नवंबर 2025 को मृतिका का शव ग्राम देवदहा स्थित कुएं में मिला। मर्ग जांच व लिये गये कथनों के आधार पर से यह पाया गया कि आरोपी गणेश साहू पिता रामटहल साहू, उम्र 46 वर्ष, एवं फूलचंद उर्फ दद्दा साहू पिता मदनमोहन साहू उम्र 52, वर्ष निवासी ग्राम करुआ द्वारा मृतिका को चरित्र पर संदेह कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे लोक-लज्जा के भय से मृतिका ने आत्महत्या की। उक्त पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा गोहपारू पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
