बस ने पुलिस आरक्षक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत, यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल

बस ने पुलिस आरक्षक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत, यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल


शहडोल

शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड क्षेत्र में अव्यवस्थित यातायात ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली। कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक महेश पाठक रविवार दोपहर अपनी ड्यूटी पर बस स्टैंड पॉइंट पर मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब दोपहर 2 बजे दादू एंड कंपनी की एक बस ब्यौहारी से शहडोल पहुंची और बस स्टैंड में लगने जा रही थी। उसी समय सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ी दूसरी बस को हटवाने में लगे आरक्षक महेश पाठक को उक्त बस ने अचानक ठोकर मार दी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक ठोकर लगने से आरक्षक महेश पाठक जमीन पर गिर गए, इसके बाद बस आगे बढ़ते हुए दउनके ऊपर चढ़ गई, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली व सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए बस व चालक को हिरासत में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बस स्टैंड क्षेत्र में लंबे समय से अव्यवस्थित यातायात की समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मात्र एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी होने से अक्सर जाम की स्थिति बनती रहती थी। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते यातायात व्यवस्था सुधारी जाती तो शायद यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ बस स्टैंड क्षेत्र में जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget