भिखारी की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, 8 हजार जुर्माना


अनूपपुर

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि अभियुक्त भोला पाव पिता रामदयाल पाव उम्र 30 वर्ष निवासी सड्डी बडका टोला, कोतमा, थाना कोतमा जिला अनूपपुर एंव राजेश सेानवाली उर्फ राजू पिता स्व. रामनारायण सोनवाली, उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं0-3 पुरानी बस्ती, तेन्दूपारा पैण्ड्रा थाना पैन्ड्रा, जिला जी0पी0एम0 छत्तीसगढ़, हाल निवासी थाना कोतवाली अनूपपुर के द्वारा 07 दिसंबर 2021 को समय लगभग 7 बजे से 8 बजे के मध्य देवी मढ़िया के पीछे फैयाद मोहम्मद के घर के पीछे कच्ची रास्ता के पासअभियुक्त ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्या करने के अपराध से बचने के लिए साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया गया। शुभम सिंह ने सूचना दी कि देवी मढिया के पीछे फैयाज अहमद के मकान की पीछे कच्ची रास्ता मे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है, मृतक पुरुष शनी बाबा 45 वर्ष था, सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराध क्र0-575/2021 धारा 302,201 भ0दं0स0 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त राजेश से चाकू एंव अभियुक्त भोला पाव से लाठी की जप्ती की गयी।  प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल कें न्यायालय में सुनवाई की गयी जिसमें शासन की ओर से लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने 15 साक्षियों के साक्ष्य कराये और 33 दस्तावेजों को पेश किया गया। वही पर आरेापी के अधिवक्ता ने 5 दस्तावेज प्रस्तुत किये। साक्ष्य एंव विचारण उपरांत शासन की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक  पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस तथा मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए हत्या के आरोपी भोला पाव और राजेश सोनवाली उर्फ राजू को भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 302 मेें दोषी पाते हुए दोषसिद्ध ठहराया गया जिसमें आरोपी को आजीवन कारावास एवं 8 हजार रुपए जुर्माना से दंडित किया गया।                                                  

स्कूल परिसर में धान खरीदी की तैयारी पर मचा बवाल, छात्रों ने नारेबाजी करते हुए गेट पर बैठे 


शहडोल

जिले के जयसिंहनगर के सरकारी स्कूल में धान खरीदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्राओं ने विरोध में नारेबाजी करते हुए गेट पर बैठ गए। विरोध को देखते हुए मौके पर एसडीएम पहुंचे तो उनसे तीखी बहस भी हो गई।

शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में मंगलवार को स्व-सहायता समूह द्वारा धान खरीदी केंद्र शुरू किए जाने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं विरोध में सड़क पर उतर आए। छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए साफ कहा- परिसर में धान खरीदी नहीं चलेगी। छात्रों का कहना है कि धान खरीदी के दौरान परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भारी वाहनों की आवाजाही से गंदगी बढ़ेगी, भीड़-भाड़ होगी और दुर्घटना का खतरा रहेगा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासन पर छात्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। छात्रों ने आरोप लगाया कि SDM स्कूल परिसर में धान खरीदी का दबाव बना रही हैं,

जबकि शिक्षण संस्थान को व्यावसायिक गतिविधियों से मुक्त रखना चाहिए। लगभग 2 घंटे तक हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि छात्राएं अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि- धान खरीदी शुरू होने पर वे आंदोलन करेंगे। एसडीएम ने कहा कि धान उपार्जन की जगह बदल दी गई है।

खेत से घर जा रही महिला से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत से घर लौट रही महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।घटना के बाद पीड़िता रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया ,जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा,पुलिस ने मामले में आरोपी पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 22 साल की महिला अपने खेत से वापस पैदल घर लौट रही थी। तभी आरोपी रास्ते में खेत के पास महिला को मिला,महिला ने कहा जब आरोपी रास्ते में उसे मिला तो वह और तेज से चलने लगी। क्यों कि आस पास कोई मौजूद नहीं था।पीड़िता को लग रहा था कि वह अपने घर जल्द पहुंच जाए।महिला को तभी आरोपी ने पीछे से पकड़ लिया और उसे खेत की ओर उठा ले गया,और उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान महिला ने मदद के लिए काफी आवाज लगाई लेकिन आस पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे महिला को मदद नहीं मिल सकी।

घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया, पीड़िता रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया,इसके बाद परिजनों के साथ महिला जैतपुर पुलिस के पास पहुंची और आरोपी पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget