समाचार 01 फोटो 01

मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के संचालक की पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीडऩ, जानलेवा धमकियों का लगाया आरोप

*यौन शोषण रैकेट चलाने का भी लगा आरोप, थाना में हुई शिकायत*

अनूपपुर

जिले में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य संचालक के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीडऩ, जानलेवा धमकियों और सबसे गंभीर रूप से प्रशिक्षण की आड़ में छात्राओं के यौन शोषण का घिनौना रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता जो स्वयं एक अतिथि शिक्षिका हैं, उन्होंने अपने आवेदन में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे पूरे जिले में हडक़ंप मच गया है।

शिक्षिका द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनका विवाह गत 29 अप्रैल 2025 को आरोपित प्रशिक्षक से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि विवाह के लिए आरोपित ने अपने माता-पिता, भाई-बहन और अन्य वास्तविक रिश्तेदारों को न लाकर, अन्य व्यक्तियों को झूठे रिश्तेदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति बताकर उनके परिवार को गुमराह किया। आरोपित ने खुद को कॉलेज प्रोफेसर और एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में पेश किया, जबकि उनके माता-पिता और भाई-बहन अलग रहते हैं। शिक्षिका को शादी के लगभग 15 दिन बाद पता चला कि आरोपित ने इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के रतनपुर में एक अन्य महिला से विवाह किया था, जिसे दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर प्रताडि़त करने के बाद घर से निकाल दिया गया था।

विवाह के तुरंत बाद ससुराल पक्ष जिसमें पति, ससुर, सास, देवर, ननदें और अन्य जेठ-जेठानी शामिल हैं, उन्होंने मिलकर उन्हें दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उनके पति और ससुराल वालों ने उनसे एक मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे), 1 तोले सोने की चेन, और 2 लाख नकद की मांग की। शिकायत में कहा गया है कि मांग पूरी न करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। 

शिक्षिका के मोबाइल पर इंस्टाग्राम के माध्यम से गुमनाम मैसेज आने शुरू हुए। इन मैसेज में उन्हें बताया गया कि उनकी शादी गलत जगह हुई है और उन्हें धोखा दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि पति ने झूठ बोलकर सिर्फ दहेज के लिए शादी की है और वह पहले भी कई शादियां कर चुका है, जिसके दो बच्चे भी हैं, जिन्हें छुपाकर रखा गया है। इस जानकारी के आधार पर जब शिक्षिका ने खोजबीन शुरू की, तो उन्हें पता चला कि उनके पति और देवर का कई अन्य युवतियों और कराटे एकेडमी की छात्राओं के साथ पिछले लंबे समय से अवैध संबंध है।

पत्नी ने शिकायत में दावा किया है कि प्रशिक्षण केंद्र के रूम में आने-जाने और रहने के दौरान उन्होंने देखा कि उनके पति वहां ट्रेनिंग कर रही युवतियों से बॉडी मसाज कराते हैं और रात्रि में उन्हीं के बीच सोते-खाते और रहते हैं। शिक्षिका का आरोप है कि उनके पति और कई सहयोगी प्रशिक्षकों जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, उन्होंने मिलकर मासूम छात्राओं को बहला-फुसलाकर, उन्हें प्रशिक्षण के बहाने अलग से रूम लेने के बजाय एकेडमी के रूम में ही रहने और खाने की व्यवस्था करने को कहा। इसी दौरान उन्होंने बॉडी मसाज कराया और अनेक छात्राओं का बलात्कार और यौन शोषण किया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

कृषि उपज मंडी में 7 वर्षों से चौकीदार-चपरासी के पद खाली, अव्यवस्था और असुरक्षा से किसान परेशान

अनूपपुर

कृषि प्रधान क्षेत्र की कृषि उपज मंडी में पिछले 7 वर्षों से चौकीदार एवं चपरासी के पद खाली पड़े होने के कारण मंडी परिसर में अव्यवस्था, गंदगी और सुरक्षा संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। किसानों का कहना है कि मंडी कार्यालय एवं प्रांगण की देखरेख के लिए आवश्यक कर्मचारी न होने से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कृषि उपज मंडी कार्यालय में लंबे समय से चौकीदार और चपरासी नियुक्त न होने के कारण न तो परिसर की नियमित सफाई हो पा रही है और न ही कार्यालय में आवश्यक कार्य समय पर पूरे हो पा रहे हैं। मंडी के चारों ओर गंदगी का ढेर दिखाई देता है, जिससे आने-जाने वाले किसानों व व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय किसानों ने बताया कि कृषि उपज मंडी लगभग 5 एकड़ भूमि पर फैली हुई है, जिसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति दर्ज है। इसके बावजूद इतने बड़े परिसर की सुरक्षा के लिए आज तक एक भी चौकीदार की नियुक्ति नहीं की गई है। किसानों का कहना है कि यह लापरवाही किसी बड़ी घटना को जन्म दे सकती है, परंतु प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

किसानों ने अधिकारियों को अवगत कराया कि 7 वर्षों से मंडी में न तो चपरासी का पद भरा गया और न ही चौकीदार का। इसके चलते मंडी प्रांगण में आने वाले किसानों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। वहीं, सुरक्षा प्रबंध न होने के कारण किसान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

किसान प्रतिनिधियों ने मांग की है कि शीघ्र ही कृषि उपज मंडी में चौकीदार एवं चपरासी के पदों पर नियुक्ति की जाए, ताकि मंडी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके और किसानों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण मिल सके।

इनका कहना है।

उच्च अधिकारियों से लगातार पत्राचार जारी है किंतु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। 

*बाल गोविंद कोल, सचिव, कृषि उपज मंडी, कोतमा*

समाचार 03 फ़ोटो 03

कार्य के दौरान बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत, परिवार का आरोप एसआईआर के दबाव में हुई घटना

*मृतक के परिवार की सुध लेने नही पहुँचा कोई अधिकारी*

शहडोल

जिले के सोहागपुर तहसील अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बांध टोला, संकुल कोटमा में पदस्थ 54 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक मनीराम नापित की सोमवार शाम हृदयघात से हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। मृतक शिक्षक चुनाव कार्य के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ अपना दायित्व निभा रहे थे। वे पतेरिया गांव में मतदाताओं से प्रपत्र भरवा रहे थे, तभी किसी अधिकारी का फोन आया। फोन काटते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्होंने तत्काल अपने बेटे आदित्य नापित को फोन किया।

बेटे ने बताया कि वह तत्काल वाहन लेकर मौके पर पहुंचा और पिता को घर लाया लेकिन हालत और बिगड़ने पर वे उन्हें चार पहिया वाहन से मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि एसआईआर के अत्यधिक दबाव ने उनकी जान ले ली। पत्नी ममता नापित का रो-रोकर हाल बेहाल है। उनका कहना है कि पति कई दिनों से दबाव में थे, रात-रातभर फॉर्म भरने और डिजिटाइजेशन का काम करना पड़ रहा था।

परिजनों के अनुसार मृतक को शुगर और बीपी की बीमारी भी थी, बावजूद इसके लगातार फील्ड में दौड़-धूप और देर रात तक मोबाइल पर निर्देशों का दबाव बढ़ता जा रहा था। बेटे ने बताया कि पिता कई बार कहते थे कि एसआईआर के कारण अत्यधिक प्रेशर महसूस हो रहा है लेकिन समय पर अधिकारियों द्वारा राहत नहीं दी गई। मौत के बाद भी सोमवार देर रात से सुबह तक कोई जवाबदार अधिकारी उनके घर नहीं पहुंचा। 

मृतक शिक्षक बूथ क्रमांक 212 के बीएलओ थे। यहां कुल 676 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 453 के फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य उन्होंने पूरा किया था, जो 67.01 प्रतिशत उपलब्धि है। ग्रामीणों का कहना है कि कामकाज की समीक्षा करने वाले अधिकारियों को बीएलओ पर अत्यधिक दबाव नहीं डालना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। कोई भी विभागीय अधिकारी मृतक के घर नहीं पहुंचे है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

प्रकरण का निराकरण नही करने पर मत्स्य विभाग पर कलेक्टर ने लगाया 5 हजार का जुर्माना

अनूपपुर

जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित किया गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 41 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी। 

जनसुनवाई में विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम अचलपुर निवासी आवेदक गुलजारी लाल माझी शासकीय तालाब में मत्स्य पालन हेतु पट्टा दिलाए जाने के संबंध में शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए। कलेक्टर ने आवेदक की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग पर 5 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित कर शास्ति की राशि प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदक को उपलब्ध कराया।      

जनसुनवाई में वार्ड नं. 08 कोतमा निवासी मुन्नी बाई केवट ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पिपरिया निवासी गिरजा प्रसाद पटेल ने भूमि के नक्शे में सुधार कराए जाने तथा अन्य आवेदकों ने भूमि का सीमांकन एवं बटांकन कराए जाने, समग्र आईडी में सुधार कराए जाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने आदि के संबंध में आवेदन दिए।

समाचार 05 फ़ोटो 05

आर्यिका संघ का हुआ भव्य स्वागत, संपूर्ण नगर में उत्साह का माहौल

अनूपपुर

कोयलांचल कोतमा क्षेत्र के अन्तर्गत धर्म नगरी कोतमा के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज 25 नवंबर को कोतमा नगर में आचार्य भगवान श्री 108 विद्यासागर जी महाराज एवं विद्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज की परम प्रभाविका शिक्षावल्लभ आर्यिका रत्न 105 पूज्य सुम्रति माताजी के नेतृत्व में आर्यिका संघ का मंगल आगमन हुआ।

यह आर्यिका संघ आज शाम 4:00 बजे कोतमा के मुख्य चौराहे मुखर्जी चौक से ढोल-नगाड़ों एवं शोभायात्रा के साथ मंदिर तक भव्य अगवानी हुई। नगरवासियों में इस आध्यात्मिक अवसर को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। श्रद्धालु संघ के प्रवचन एवं सान्निध्य का लाभ लिए।

वंदनीय आर्यिका 105 सुम्रति माता, शीतलमति माता, कर्त्तव्यमति माता, श्रुतमती माता यह आर्यिका संघ झारखंड राज्य के गणधर तीर्थ से पधार रहा है, जिसकी दूरी कोतमा से लगभग 600 किलोमीटर है। संघ पावन तीर्थराज सम्मेद शिखर जी की ओर बढ़ रहा है। कोतमा नगर को आर्यिका संघ के सत्संग व प्रवचन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिससे समस्त नगर धर्ममय वातावरण में डूब गया। नगर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शुभ अवसर का लाभ प्राप्त किया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

देश की अखंडता और एकता को मजबूत करने में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय- सांसद

*यूनिटी मार्च के अंतर्गत जिला स्तरीय पदयात्रा का हुआ आयोजन*

अनूपपुर

सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्री सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा देश की अखंडता और एकता को मजबूत करने में दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। सांसद ने कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व, अटूट इच्छाशक्ति और अदम्य देशभक्ति ने सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर नए भारत की नींव रखी। सरदार पटेल ने जिस दृढ़ता और निष्ठा से देश को एकजुट किया, वह आज भी प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और विकास के लिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने एकता की शपथ ली तथा देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। सांसद सिंह अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अंतर्गत यूनिटी मार्च के तहत जिला स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि भारत की आजादी के समय जब अंग्रेजों ने यह तय कर लिया कि अब उन्हें देश छोड़ना है, तो उन्होंने भारत को टुकड़ों में बाँटने का भयावह षड्यंत्र रचा। अंग्रेजों को यह ज्ञात था कि अगर भारत एकजुट रहा तो वह दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा। अतः अंग्रेजों ने भारत की 565 रियासतों को स्वतंत्र छोड़ने की योजना बनाई। इन रियासतों में हमारा भोपाल भी शामिल था। राष्ट्र की एकजुटता पर संकट के समय सरदार पटेल ने अपनी बुद्धिमत्ता, नीति और कूटनीति से इन रियासतों के राजा-महाराजाओं से समन्वय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। परिणामस्वरूप भारत एक अखंड राष्ट्र बना। कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम ने भी संबोधित किया।

जिला स्तरीय यूनिटी मार्च के अंतर्गत जिला स्तरीय पदयात्रा का शुभारंभ सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा पुष्पराजगढ़ के शिवरी चंदास चौराहा से किया गया। पदयात्रा पुष्पराजगढ़ की प्रमुख गलियों से होते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुई। देशभक्ति के गीतों से ओत-प्रोत इस मार्च में छात्र-छात्राओं एवं युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। स्थानीय गुदुम दल, शैला दल एवं छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर कार्यक्रम के माहौल को उत्साह और आनंद से भर दिया।

सांसद हिमाद्री सिंह ने नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी आदित्य सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने उनके द्वारा युवाओं के विकास तथा आयोजन की सफल रूपरेखा में दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

अजाक्स अध्यक्ष की विवादित टिप्पणी पर आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा का तीखा विरोध

अनूपपुर

अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के नए प्रांताध्यक्ष आई ए एस संतोष वर्मा की हालिया टिप्पणी को लेकर आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा अनूपपुर ने सख्त नाराजगी जताई है। संगठन का कहना है कि यह बयान समाज में अनावश्यक तनाव पैदा करता है और जातिगत संबंधों को गलत दिशा में ले जाता है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिवेशन के दौरान आरक्षण पर बोलते हुए वर्मा ने ब्राह्मण समाज के पारिवारिक रिश्तों और विवाह संबंधों को जिस तरह राजनीति से जोड़ा, वह पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय की बेटी या निजी रिश्तों पर इस तरह की टिप्पणी सामाजिक सौहार्द को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाती है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संस्कृति बेटियों को सम्मान और बराबरी का दर्जा देती है। ऐसे में अपमानजनक या हल्की भाषा का इस्तेमाल कहीं से भी स्वीकार योग्य नहीं है वो भी जिम्मेदार पद बैठे हुए व्यक्ति से। उन्होंने यह भी कहा कि विवाह दो वयस्कों का व्यक्तिगत निर्णय होता है और इसे राजनीतिक बयान या जातिगत बहस में घसीटना समाज को पीछे धकेलने जैसा है।उन्होंने कहा कि अजाक्स एक कर्मचारी संगठन है और उससे अपेक्षा की जाती है कि वह सेवा और प्रशासनिक मुद्दों पर ध्यान दे, न कि ऐसे बयान दे जो समुदायों के बीच अविश्वास बढ़ाएं। महासभा का आरोप है कि संतोष वर्मा की टिप्पणी सामाजिक समरसता के खिलाफ है और यह जिम्मेदार पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है।महासभा ने सरकार से मांग की है कि वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से हटाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो  विरोध कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। मिश्रा ने साफ कहा कि ब्राह्मण समाज के सम्मान पर किसी भी तरह की चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।महासभा ने यह भी कहा कि भारत की सामाजिक परंपरा विविधता, पारस्परिक सम्मान और सहयोग पर आधारित है। निजी रिश्तों को विवाद का आधार बनाना न केवल अनुचित है बल्कि समाज को विभाजन की ओर ले जाता है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

कमिश्नर व डिप्टी कलेक्टर ने जनसुनवाई में दूर दराज के क्षेत्रो से आए लोगो की सुनी समस्याएं

शहडोल

कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। डिप्टी कलेक्टर एंटोनिया एक्का ने जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में शहडोल जिले के  ग्राम पड़मनिया निवासी विमला साहू ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि दिलवाने, ग्राम कठौतिया निवासी मिठाईलाल ने सड़क निर्माण, शहडोल होमवार्ड के पास निवासी बृजेंद्र कुमार तिवारी ने मुआवजा राशि दिलवाने, ग्राम खैरहा निवासी  आकाश कोरी ने व्यवसाय हेतु आर्थिक सहायता राशि दिलवाने हेतु आवेदन किया। डिप्टी कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अन्य प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 

*कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई*

कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए। जनसुनवाई में शहडोल जिले की तहसील जैतपुर ग्राम खम्हरिया निवासी सेमबाई पति छोटेलाल सिंह ने अपनी पुत्री राजवती सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मिलने वाली सहायता राशि दिलाने, जयसिंहनगर तहसील के ग्राम बाकीबराह निवासी चन्द्रकली बैगा ने आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की जांच कराने संबंधी, सोहागपुर तहसील के ग्राम कठौतिया निवासी उपसिया कोल ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच कराने, ब्यौहारी तहसील के ग्राम समान निवासी अतुल सिंह वैस ने ग्राम पंचायत समान में निर्मित सीसी रोड की गुणवत्ता की जांच कराने हेतु आवेदन जनसुनवाई में दिए। कमिश्नर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन कमिश्नर को दिए। 

समाचार 09 फ़ोटो 09

रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह 

अनूपपुर

जरूरतमंदों को सहज और सरल तरीके से रक्त की उपलब्धता के लिए जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर द्वारा जनमानस को रक्तदान जागरूकता का संदेश देते हुए जरूरतमंदों को सहज और सरल तरीके से रक्त उपलब्ध कराने के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में आज एचडीएफसी बैंक अनूपपुर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 38 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। मानवता की सदाशयता के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


“बोनफिस” का ज़हर, युवाओं के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा, पुस्तक भंडार से चल रहा नशे का कारोबार


अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा क्षेत्र में युवाओं के बीच एक नए और खतरनाक नशे “बोनफिस सॉल्यूशन” की लत तेजी से फैल रही है। शाम ढलते ही क्लबों के पीछे जुटने वाले युवा इस नशे को कपड़ों में डालकर सूंघते हैं और धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। प्रशासन और समाजसेवी संगठनों की चुप्पी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

सूत्रों के अनुसार, भालूमाड़ा के एक पुस्तक भंडार में “बोनफिस सॉल्यूशन” की खाली ट्यूबें खुलकर बेची जा रही हैं। अधिक मुनाफे के लालच में संचालक बिना रोक-टोक युवाओं को यह खतरनाक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में सॉल्यूशन की ट्यूबें बिक रही हैं, जिन्हें क्लब के पीछे जाकर नशा करने के लिए उपयोग किया जा रहा है।

क्लब के पीछे की जगह अब नशेड़ियों का ठिकाना बन चुकी है। फटे पैकेट, कपड़ों के टुकड़े और सॉल्यूशन की खाली ट्यूबें जगह-जगह बिखरी रहती हैं, जो वहां हो रही गतिविधियों की सच्चाई बयान करती हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को शिकायत की, लेकिन न तो पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई की गई और न ही सामाजिक संगठनों ने कोई ठोस पहल की। स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना को खूब वायरल कर रहा है।

डॉक्टरों के अनुसार, “बोनफिस सॉल्यूशन” सूंघना दिमाग, फेफड़ों और मानसिक संतुलन पर गहरा दुष्प्रभाव डालता है। लगातार सेवन से याददाश्त कमजोर होने के साथ जान तक जाने का खतरा रहता है।क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि हैं कि पुस्तक भंडार की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच की जाए। क्लब क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। नशा मुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जाए। भालूमाड़ा की गलियों में “बोनफिस सॉल्यूशन” युवाओं के सपनों को निगल रहा है। यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह नशा पूरे क्षेत्र की युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल देगा।

एसआईआर कार्य से पढ़ाई हों रहा प्रभावित, 3 माह बाद वार्षिक परीक्षा होगी शुरू


अनूपपुर

शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को इन दिनों एसआईआर (Social Impact Report / सर्वे आधारित कार्य) में व्यस्त रखा जा रहा है, जिसके कारण विद्यालयों में नियमित शिक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि मात्र दो माह बाद वार्षिक परीक्षाएँ आयोजित की जानी हैं, परंतु पढ़ाई के अभाव में छात्र–छात्राओं का कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है।

जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से सभी सरकारी शिक्षकों को विभिन्न प्रशासनिक एवं सर्वेक्षण कार्यों में लगाया गया है। परिणामस्वरूप विद्यालयों में बच्चों की कक्षाएँ नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। इससे अभिभावकों में चिंता का माहौल है, क्योंकि वार्षिक परीक्षा निकट है और छात्रों की तैयारी अधूरी है।अभिभावकों का कहना है कि “विद्यालयों में पढ़ाई बंद जैसी स्थिति है, जबकि परीक्षा सिर पर है। सरकार को एसआईआर जैसे कार्यों के लिए अलग व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो।”

इधर शिक्षकों का भी कहना है कि वे शिक्षा कार्य को प्राथमिकता देना चाहते हैं, लेकिन अत्यधिक अतिरिक्त कार्यभार के कारण समय निकालना संभव नहीं हो पा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही उचित व्यवस्था कर पढ़ाई सुचारू करवाई जाएगी। फिलहाल विद्यार्थियों और अभिभावकों को वार्षिक परीक्षा को लेकर बड़ी चिंता का सामना करना पड़ रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget