डाकघर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर बंद, पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को जाना पेंड्रा रोड या अनूपपुर


अनूपपुर

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थस्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के उप डाकघर में संचालित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर को अब स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। डाकघर परिसर से संबंधित बैनर और बोर्ड भी हटा दिए गए हैं। इस निर्णय से स्थानीय नागरिकों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को अब रेलवे आरक्षण के लिए पेंड्रा रोड या अनूपपुर तक जाना पड़ेगा। इससे यात्रियों को न केवल अतिरिक्त समय और खर्च वहन करना होगा, बल्कि टिकट बुकिंग के लिए लंबी कतारों में लगना और समय से पहले पहुँचना भी आवश्यक होगा।

अब तक अमरकंटक डाकघर में रेलवे आरक्षण सुविधा के माध्यम से स्थानीय लोग और तीर्थयात्री आसानी से टिकट बुक करा लेते थे। परंतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद यह सेवा बंद कर दी गई है।अमरकंटक उप डाकघर के डाकपाल महेश सिंह परस्ते ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार डाकघर में रेलवे आरक्षण सुविधा तत्काल प्रभाव से बंद की गई है। यह विभागीय आदेश है, इसमें हमारा कोई व्यक्तिगत निर्णय नहीं है।

गौरतलब है कि अमरकंटक में रेलवे आरक्षण केंद्र का शुभारंभ तत्कालीन शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद राजेश नंदिनी सिंह के विशेष प्रयासों से हुआ था। उन्होंने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए तत्कालीन रेल मंत्री से इस केंद्र की स्वीकृति दिलवाई थी। परंतु अब इस सुविधा के बंद होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी और निराशा का माहौल है। लोगों का कहना है कि इससे उन्हें टिकट बुकिंग के लिए बाहर भटकना पड़ेगा और संभवतः दलालों के माध्यम से आरक्षण कराने की मजबूरी बढ़ेगी, जिससे अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ेगी।

अमरकंटक के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस विषय पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से तत्काल हस्तक्षेप की माँग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि अमरकंटक का रेलवे आरक्षण कार्यालय पुनः पूर्ववत संचालित किया जाए।

साल बोरर पर बीमारी प्रकोप, साल के वृक्ष सूखे, पर्यावरणीय संतुलन पर मंडराया संकट, जलस्रोतों पर पड़ेगा असर


अनूपपुर

माँ नर्मदा की पवित्र उद्गम स्थली अमरकंटक एक बार फिर सघन वनों से आच्छादित इस क्षेत्र में साल बोरर नामक कीट रोग का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण हजारों साल वृक्ष सूखकर गिरने लगे हैं। यह स्थिति न केवल वनों के लिए, बल्कि पूरे अमरकंटक के पारिस्थितिक संतुलन के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है। कीट वृक्ष की आंतरिक परत को नष्ट कर देता है, जिससे उसमें से बुरादा (पाउडर जैसा कण) निकलने लगता है। यह संकेत है कि वृक्ष अंदर से खोखला हो चुका है। प्रभावित साल वृक्ष कुछ ही सप्ताहों में सूखकर गिर जाता है, और बीमारी तेजी से आसपास के वृक्षों में फैल जाती है।

अमरकंटक क्षेत्र में साल वृक्षों का विस्तार लाखों की संख्या में फैला हुआ है। यह वृक्ष न केवल क्षेत्र की हरियाली और सौंदर्य का प्रतीक हैं, बल्कि स्थानीय जलवायु को नियंत्रित करने में भी बड़ी भूमिका निभाते हैं। साल वृक्षों की पत्तियाँ और छाया वायुमंडल में नमी बनाए रखती हैं, मिट्टी को कटाव से बचाती हैं, और वर्षा के जल को धरातल में समाहित कर भूजल स्तर को बढ़ाने में सहायक होती हैं। पर्यावरणविदों के अनुसार, साल वृक्षों के कारण अमरकंटक की जलवायु सामान्यतः शीतल और संतुलित रहती है। यहाँ की यही हरियाली नर्मदा, सोन और जोहिला जैसी नदियों के उद्गम स्रोतों की जीवनरेखा बनी हुई है।

करीब 18-20 वर्ष पूर्व भी अमरकंटक और उसके आसपास के क्षेत्रों में साल बोरर रोग का भारी प्रकोप देखा गया था। उस समय वन विभाग को लाखों संक्रमित साल वृक्षों को काटना पड़ा था ताकि संक्रमण आगे न फैले। परिणामस्वरूप क्षेत्र का पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ गया, नमी घट गई और कई स्थानों पर छोटे-छोटे जलस्रोत सूखने लगे थे। अब वही स्थिति फिर से सिर उठाती दिखाई दे रही है। शांति कुटी आश्रम के प्रमुख एवं संत मंडल अमरकंटक के अध्यक्ष रामभूषण दास महाराज ने इस विषय पर गहरी चिंता व्यक्त की है। 

महिला से बदसलूकी थाना प्रभारी के खिलाफ धरना, नप के खिलाफ2 पार्षदों ने सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में नवागत थाना प्रभारी विपुल शुक्ला के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए कड़ा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी विपुल शुक्ला पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दोहपर लगभग 2 बजे के आसपास में एक अकेली महिला के घर में घुसकर उसके साथ बदसलूकी की है।

इस घटना ने पूरे इलाके में तहलका मचा दिया है और लोगों में गुस्सा फैल गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एक जनसमूह थाना परिसर के सामने जमा हुआ और नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग करने लगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह की कथित हरकत पूरी प्रशासनिक व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है। उन्होंने मांग की है कि तत्काल विपुल शुक्ला को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, इस घटना ने जनता और पुलिस के बीच तनाव पैदा कर दिया है। स्थानीय नागरिक इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी अधिकारी को सजा दिलाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। देखना यह है कि इस गंभीर आरोप पर प्रशासन कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और जनता को न्याय मिल पाता है या नहीं।

*नगर परिषद के भेदभाव के खिलाफ पार्षदों का विरोध कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद राजकिशोर राठौर ने पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह एवं अन्य नागरिकों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगर परिषद प्रशासन पर भेदभावपूर्ण व्यवहार और मनमानी कार्यशैली के आरोप लगाए गए हैं।

पार्षद राठौर ने आरोप लगाया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी जैतहरी द्वारा विपक्षी पार्षदों के आवेदनों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। हाल ही में वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड 13 के पार्षद राजकिशोर राठौर और वार्ड 14 की पार्षद भूरी बाई भैना को सूचित तक नहीं किया गया, जिससे दोनों जनप्रतिनिधियों का सार्वजनिक रूप से अपमान हुआ।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वार्ड में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य को अतिक्रमण हटाए बिना प्रारंभ किया गया है, जिससे मार्ग का निर्माण अव्यवस्थित ढंग से हो रहा है। पार्षदों और वार्डवासियों द्वारा विरोध दर्ज करने पर नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा दहशत का माहौल बनाया जा रहा है तथा सफाई कर्मचारियों से पार्षद के साथ मारपीट करवाने की कोशिश की जा रही है।ज्ञापन के माध्यम से पार्षदों ने मांग की है कि नगर परिषद प्रशासन में व्याप्त भेदभाव को समाप्त किया जाए तथा वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में अतिक्रमण मुक्त कराकर सुव्यवस्थित सीसी मार्ग निर्माण कराया जाए। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा बनाए जा रहे भय और दहशत के वातावरण को नियंत्रित करने की कार्यवाही की जाए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget