कूपन द्वारा ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस की कार्यवाही, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन सहित सामान जप्त


अनूपपुर

जिले के चौकी फुनगा एवं कोतवाली अनूपपुर की टीम द्वारा थाना भालूमाड़ा के अपराध क्रमांक 385/25 धारा-318(4)भारतीय न्याय संहिता में कूपन स्क्रेच कर सामान जीतने का लालच देकर गांव के लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। महेश प्रसाद साहू पिता गेदलाल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी पतेरा टोला छिल्पा चौकी फुनगा थाना भालूमाडा ने शिकायत किया कि सुबह आर्टिका वाहन क्र. सी.जी.04 पी.व्ही. 0853 एवं बैगन आर वाहन क्र. यू.पी. 87 एस 0657 वाहन से पांच लोग आये, मेरे घर के सामने गाडी रोकी एवं आवाज लगाकर घर में आये तथा कूपन को स्क्रेच कर समग्री जीतने के संबंध में स्कीम समझाने लगे, मैने पूछा आप लोग कहा से आये हो तो बताये हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, हम सभी साथ मिलकर कूपन से संबंधित स्कीम चलाते है, साथ ही उक्त लोगो के व्दारा गाडी में स्कीम से संबंधित रखा समान दिखाया, जिसमें गैस चूल्हा ,इनडक्सन ,टावर स्पीकर ,कूलर , आदि थे और बोले जीतने पर यह समान आपको फ्री दिया जायेगा, इसी प्रकार अन्य कई तरह की झांसा देकर प्रलोभन देने लगे । मैने उनसे पूछा कि यह स्कीम कही और भी दिये हो तो बोले कि हम पिछले एक हप्ते से अनूपपुर जिले में अलग अलग जगह जाकर स्कीम का फायदा दिये है । इसी तरह की बातो में आकर मैने भी एक कूपन 300/- रूपये में खरीदा उसको स्क्रेच किया तो उसमे टावर कूलर , मार्बल चूल्हा ,टावर डी.जे, खुला मैने कूपन के मुताबिक उक्त समान मांगा तो मुझसे समान के बदले पैसे की मांग करने लगे मैने कहा आपने कूपन स्क्रेच पर निकलने वाला समान फ्री में देने की बात कही थी। किन्तु आप अपने बात से मुकर रहे हो तब कहने लगे की 300/- रूपये में कुछ फ्री नही मिलता फिर मैने 300/- रूपये लौटाने की बात कही किन्तु बोले की यह कूपन की कीमत थी पांचो अज्ञात व्यक्तियो व्दारा  गिरोह बनाकर योजनाबद्द तरीके से कूट रचना एवं अर्थिक अपराध कर मेरे साथ छल एवं ठगी किये है। उक्त मामले में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस द्वारा वाहन की तलाश की गई जो कि आरोपी दस्तयाब हुए उनसे स्कीम का सामान कूपन घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किये गये ।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया 

आरोपी नितिन कुमार, विपिन कुमार, गोपाल कुमार नायक, भीमबाबू, मुरारी लाल सभी निवासी उत्तरप्रदेश के पास से टावर स्पीकर डीजे 06, एलपीजी गैस चूल्हा 06, टावर फेन 05, इंडक्सन कुकर 04, वाहन क्रमांक CG.04PV 0853 सफेद रंग की अर्टिगा कार, UP87 S 0657 सफेद रंग की बैगन आर कार जप्त किया गया है।



 

सोने चांदी के जेवर व बर्तन साफ कर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम सेन्दुरी में सोने चांदी के जेवर और बर्तन को केमिकल और एसिड के द्वारा साफ कर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले समस्तीपुर ( बिहार )निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

सरिता सत्यम राठौर पति हरीओम राठौर उम्र करीब 35 साल निवासी ग्राम सेन्दुरी अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई सुबह एक छोटू नाम का व्यक्ति सस्तीपुर बिहार का हमारे घर सेन्दुरी आया और कहा कि वह ताम्बे, पीतल, चांदी का सामान साफ करता है, हमसे साफ करवाने को कहा, हमने मना किया, परन्तु वह नहीं गया, कुछ देर बाद एक ताम्बे का लोटा उसे दिये तो उसे साफ किया फिर कहने लगा की आपके पैर का पायल गंन्दा दिख रहा है, उसे साफ करवा लीजिये तो मै मना कि तो कई बार मेरे से कहा की गन्दी है, साफ करवा लीजिये तो चांदी की पायल उतार कर साफ करने के लिये दे दी तब छोटू के व्दारा कुछ एसिड व पाउडर डालकर ब्रश से मेरी पायल को साफ कर दिया देखी तो मेरा पायल एक दम हल्का हो गया था और टूटने लगी तब फिर में चांदी की पायल जहां से खरीदी थी उसे फोन लगाकर बात की और चांदी की पायल का बजन करवाई तो चांदी का वजन 36 ग्राम था जबकी 31 मार्च 2025 को पुरुषोत्तम ज्वेलर्स सेंदुरी की दुकान से खरीदी थी तो पायल का बजन 62.620 ग्राम की थी,  जिसका बिल है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 434/25 धारा 318(4),238 बी.एन. एस. पंजीबद्ध किया गया।

टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक विनय बैस, आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा तत्काल घेराबंदी की जाकर सोने चांदी के जेवर को साफ करने और चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी छोटू कुमार पिता रामलेखा साह उम्र करीब 25 साल निवासी समस्तीपुर थाना हसनपुर बिहार को रेल्वे स्टेशन अनूपपुर भागने के पूर्व गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के कब्जे से ठगी करने में प्रयुक्त किये जाने वाले एसिड, कैमिकल आदि जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ कर इस तरह से घटित अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

कुंए से बुजुर्ग का बोरे व साड़ी से लिपटा हुआ मिला शव, सर में चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

गुड्डी रजक पति भैयालाल रजक उम्र करीब 45 साल निवासी ग्राम सकरिया अनूपपुर के द्वारा दोपहर में थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि यह अपने पति से कई सालो से अलग जैतहरी में रहती है और मोजरबियर के कैन्टीन में खाना बनाने का काम करती है। भैयालाल रजक से कोई संतान न होने से छोटी बहन मुन्नी रजक का विवाह भी भैयालाल रजक से करा दिया गया था जिससे दो संताने है। सुबह से भैयालाल रजक का मोबाईल फोन बंद बताने से जैतहरी से आकर ग्राम सकरिया में निर्माणाधीन मकान में तलाश किये जो नही मिलने पर आस पास खोजें तो घर के पीछे बाड़ी में बने कुंए में शव उतराता हुआ दिखा। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 71/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया गया।

टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन, एफ.एस.एल. मोबाईल यूनिट शहडोल के वैज्ञानिक अधिकारी डाक्टर प्रदीप अहिरवार, फिन्गर प्रिन्ट विशेषज्ञ गिरजाशंकर गौतम एवं पुलिस डाग के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जो होमागार्ड की एस.डी.ई.आर. एफ. टीम की मदद से शव को कुंए के पानी में से निकाला गया जो मृतक भैयालाल रजक पिता मोहन रजक उम्र करीब 62 साल निवासी ग्राम सकरिया का शव जूट के बोरे और साड़ियो से लपटा हुआ प्राप्त हुआ, जिसके सिर पर पीछे की ओर चोंट होना भी पाई गई है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है एवं पुलिस द्वारा बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। 

प्रथम दृष्टया पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है कि मृतक भैयालाल रजक की दो पत्नियां है साथ ही मृतक के द्वारा हाल ही में ग्राम परसवार में अपनी पैतृक जमीन को भी बेंचा गया था, साथ ही ग्राम सकरिया में मकान का निर्माण भी कराया जा रहा था, जिसको लेकर सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget