कुंए से बुजुर्ग का बोरे व साड़ी से लिपटा हुआ मिला शव, सर में चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
गुड्डी रजक पति भैयालाल रजक उम्र करीब 45 साल निवासी ग्राम सकरिया अनूपपुर के द्वारा दोपहर में थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि यह अपने पति से कई सालो से अलग जैतहरी में रहती है और मोजरबियर के कैन्टीन में खाना बनाने का काम करती है। भैयालाल रजक से कोई संतान न होने से छोटी बहन मुन्नी रजक का विवाह भी भैयालाल रजक से करा दिया गया था जिससे दो संताने है। सुबह से भैयालाल रजक का मोबाईल फोन बंद बताने से जैतहरी से आकर ग्राम सकरिया में निर्माणाधीन मकान में तलाश किये जो नही मिलने पर आस पास खोजें तो घर के पीछे बाड़ी में बने कुंए में शव उतराता हुआ दिखा। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 71/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया गया।
टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन, एफ.एस.एल. मोबाईल यूनिट शहडोल के वैज्ञानिक अधिकारी डाक्टर प्रदीप अहिरवार, फिन्गर प्रिन्ट विशेषज्ञ गिरजाशंकर गौतम एवं पुलिस डाग के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जो होमागार्ड की एस.डी.ई.आर. एफ. टीम की मदद से शव को कुंए के पानी में से निकाला गया जो मृतक भैयालाल रजक पिता मोहन रजक उम्र करीब 62 साल निवासी ग्राम सकरिया का शव जूट के बोरे और साड़ियो से लपटा हुआ प्राप्त हुआ, जिसके सिर पर पीछे की ओर चोंट होना भी पाई गई है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है एवं पुलिस द्वारा बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
प्रथम दृष्टया पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है कि मृतक भैयालाल रजक की दो पत्नियां है साथ ही मृतक के द्वारा हाल ही में ग्राम परसवार में अपनी पैतृक जमीन को भी बेंचा गया था, साथ ही ग्राम सकरिया में मकान का निर्माण भी कराया जा रहा था, जिसको लेकर सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।