कूपन द्वारा ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस की कार्यवाही, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन सहित सामान जप्त

कूपन द्वारा ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस की कार्यवाही, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन सहित सामान जप्त


अनूपपुर

जिले के चौकी फुनगा एवं कोतवाली अनूपपुर की टीम द्वारा थाना भालूमाड़ा के अपराध क्रमांक 385/25 धारा-318(4)भारतीय न्याय संहिता में कूपन स्क्रेच कर सामान जीतने का लालच देकर गांव के लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। महेश प्रसाद साहू पिता गेदलाल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी पतेरा टोला छिल्पा चौकी फुनगा थाना भालूमाडा ने शिकायत किया कि सुबह आर्टिका वाहन क्र. सी.जी.04 पी.व्ही. 0853 एवं बैगन आर वाहन क्र. यू.पी. 87 एस 0657 वाहन से पांच लोग आये, मेरे घर के सामने गाडी रोकी एवं आवाज लगाकर घर में आये तथा कूपन को स्क्रेच कर समग्री जीतने के संबंध में स्कीम समझाने लगे, मैने पूछा आप लोग कहा से आये हो तो बताये हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, हम सभी साथ मिलकर कूपन से संबंधित स्कीम चलाते है, साथ ही उक्त लोगो के व्दारा गाडी में स्कीम से संबंधित रखा समान दिखाया, जिसमें गैस चूल्हा ,इनडक्सन ,टावर स्पीकर ,कूलर , आदि थे और बोले जीतने पर यह समान आपको फ्री दिया जायेगा, इसी प्रकार अन्य कई तरह की झांसा देकर प्रलोभन देने लगे । मैने उनसे पूछा कि यह स्कीम कही और भी दिये हो तो बोले कि हम पिछले एक हप्ते से अनूपपुर जिले में अलग अलग जगह जाकर स्कीम का फायदा दिये है । इसी तरह की बातो में आकर मैने भी एक कूपन 300/- रूपये में खरीदा उसको स्क्रेच किया तो उसमे टावर कूलर , मार्बल चूल्हा ,टावर डी.जे, खुला मैने कूपन के मुताबिक उक्त समान मांगा तो मुझसे समान के बदले पैसे की मांग करने लगे मैने कहा आपने कूपन स्क्रेच पर निकलने वाला समान फ्री में देने की बात कही थी। किन्तु आप अपने बात से मुकर रहे हो तब कहने लगे की 300/- रूपये में कुछ फ्री नही मिलता फिर मैने 300/- रूपये लौटाने की बात कही किन्तु बोले की यह कूपन की कीमत थी पांचो अज्ञात व्यक्तियो व्दारा  गिरोह बनाकर योजनाबद्द तरीके से कूट रचना एवं अर्थिक अपराध कर मेरे साथ छल एवं ठगी किये है। उक्त मामले में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस द्वारा वाहन की तलाश की गई जो कि आरोपी दस्तयाब हुए उनसे स्कीम का सामान कूपन घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किये गये ।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया 

आरोपी नितिन कुमार, विपिन कुमार, गोपाल कुमार नायक, भीमबाबू, मुरारी लाल सभी निवासी उत्तरप्रदेश के पास से टावर स्पीकर डीजे 06, एलपीजी गैस चूल्हा 06, टावर फेन 05, इंडक्सन कुकर 04, वाहन क्रमांक CG.04PV 0853 सफेद रंग की अर्टिगा कार, UP87 S 0657 सफेद रंग की बैगन आर कार जप्त किया गया है।



 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget