समाचार 01 फ़ोटो 01
तीन से चार बदमाशों ने आधी रात तीन किराना दुकानों में चोरो ने की सेंधमारी
कोल्ड ड्रिंक पार्टी करते हुए बदमाश निकले दुकान से,आरोपी सीसीटीवी में कैद, सीसीटीवी में कैद हुए चोर
*कोतवाली से 200 मीटर दूर हुई घटना*
शहडोल
जिले में चोरी और दुर्घटनाओं की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, लगातार कई स्थानों पर चोरियां एक के बाद एक हो रही है, बीते वर्षों की तुलना की जाए तो बीते 6 माह के दौरान चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ, वही पहले की तुलना में बदमाशों तक पुलिस कम ही पहुंच पा रही है। बीते पखवाड़े दो बड़े पुलिस अधिकारियों के घर पर चोरी होने के बाद यह चर्चा रही कि अब जब पुलिस ही असुरक्षित है तो आमजन कहां सुरक्षित होंगे। बीती रात संभाग के सबसे बड़े सब्जी मंडी और व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र शहडोल स्थित तीन किराना दुकानों में सेंधमारी की गई, तीन से चार बदमाशों ने आधी रात दुकान के पीछे से प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया, आज सुबह जब किराना कारोबारी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी लगी।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है, बताया गया कि अनिल किराना,लाल साईं कलेक्शन नाम की कपड़ा दुकान और आदर्श किराना नाम के तीन दुकानों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद भी हो गए, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जप्त कर लिए हैं और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आदि को बुलाया गया है, जिससे बदमाशों की शिनाख्त करने में आसानी हो सकती है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बदमाश दुकान से निकलते समय हाथ में चोरी का समान और कोल ड्रिंक की बोतल से ठंडा पीने का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे है। वही संभवत चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश छत पर बैठे और वहां पर कोल्ड ड्रिंक पार्टी का इंजॉय भी किया,दुकानों की छत पर भी कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें पड़ी हुई मिली। हालांकि पूरे क्षेत्र को पुलिस ने अपने अभिरक्षा में ले लिया है जिससे सबूत के साथ छेड़छाड़ ना हो सके।
मुख्यालय में लगातार चोरी की घटनाएं एक के बाद एक हो रही है और कोतवाली के साथ ही सोहागपुर पुलिस के हाथ अभी बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं किराना दुकानों में हुई चोरी में यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्दी उनकी शिनाख्त हो जाएगी और पुलिस सुनने गिरफ्तार कर लेगी मुख्यालय में हो रही चोरियां पुलिस विभाग के लिए एक चुनौती बन चुकी हैं पुलिस अपने ही साथी अधिकारियों के यहां चोरी का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है अब देखना आया है कि संभाग के सबसे व्यस्ततम सब्जी मंडी और के मामले में पुलिस कब तक आरोपियां तक पहुंचती
समाचार 02 फ़ोटो 02
तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल,
*मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी*
शहडोल
जिले में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के गोरतरा तालाब टोला के पास सामने आया है, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे साइकिल से जा रहे बैगा जनजातीय परिवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक पुरुष और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमन बैगा (35 वर्ष) अपनी बेटी राधिका बैगा (6 वर्ष) और बेटे मुरली बैगा (2 वर्ष) के साथ साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी गोरतरा तालाब टोला के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना गश्त पार्टी और एफआरबी-2 (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गहन निगरानी में रखा गया है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार, सुमन और राधिका को सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि मासूम मुरली की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।सोहागपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और उसके चालक का पता लगा लिया जाएगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पीआर टी में नारी सशक्तिकरण में देवी अहिल्याबाई होलकर का योगदान विषय पर प्रेरणादायक कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर
पीआरटी महाविद्यालय, अनूपपुर में "नारी सशक्तिकरण में देवी अहिल्याबाई होलकर जी का योगदान" विषय पर एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, सामाजिक सहभागिता एवं नेतृत्व क्षमता को उजागर करना था, जिसमें विशेष रूप से देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जे. के. संत, वरिष्ठ प्राध्यापक, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देवी अहिल्याबाई नारी सशक्तिकरण की प्रतीक थीं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी शासन, न्याय और जनसेवा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किए। विशिष्ट अतिथि पल्लविका पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अनूपपुर ने कहा कि आज की महिलाएं देवी अहिल्याबाई के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला ही सशक्त समाज की आधारशिला होती है।
कार्यक्रम में सुधा शर्मा तथा डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडेय, प्राध्यापक शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को देवी अहिल्याबाई के जीवन से शिक्षा लेने और सामाजिक जिम्मेदारियों में सहभागिता की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गढ़ एवं समस्त विद्यार्थी की उपस्थिति रही।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अवैध रेत चोरी कर परिवहन पर पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर
बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2025 को ग्राम कटकोना में घेराबंदी कर एक नीले संफेद रंग के बिना नंबर के स्वराज ट्रेक्टर से अवैध रेत खनिज उत्खनन कर परिवहन करने पर रेड कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस ने कब्जे लिया गया तथा आरोपी चालक मोहितलाल कोल पिता धनीराम कोल उम्र 32 वर्ष निवासी कोलानटोला कटकोना एवं वाहन स्वामी सौरत महरा पिता ललई महरा निवासी कटकोना थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम, 130/177(3) एम.व्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है ।
समाचार 05 फ़ोटो 05
शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 03 ट्रक चालकों पर कार्यवाही
अनूपपुर
सड़क दुर्घटना घटित का मुख्य कारण शराब के नशे में वाहन चलाना है। जिस पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर रहमान विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जा रही है। पिछले तीन माह में 102 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया इनमें अधिकांश हैवी व्हीकल चलने वाले वाहन चालक है इन पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए ।न्यायालय द्वारा 10 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना यातायात के द्वारा तीन ट्रक चालकों को चेकिंग दौरान नशे की स्थिति में वाहन चलाते पाया।गया जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किए जो न्यायलय द्वारा 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोकना एक्सीडेंट पर विराम लगाने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। इस दिशा में हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
कार व मोटरसाइकिल की टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
*अस्पताल में लगा था ताला, इलाज के अभाव में हुई मौत*
उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र मे रफ्तार के कहर ने एक और हसंते खेलते परिवार को तबाह कर दिया। इस हादसे की वजह से घर का जवान बेटा काल कवलित हो गया जबकि उसकी बहन, मां व चचेरी बहन जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैं। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिवम पिता रामभगत प्रजापति 18, अपनी बहन सरोज 17, मां मीराबाई 40 तथा चचेरी बहन तिजिया पिता गुलाब प्रजापति 15 सभी निवासी ग्राम अमरपुर के सांथ बाईक पर खेत से घर की ओर लौट रहे थे। इंदवार तिराहे के पास सामने से आ रही कार ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। यह ठोकर इतनी जोरदार थी कि मोटर साईकिल सहित चारों लोग उछल कर कई मीटर दूर जा गिरे।
*खून से लथपथ घायल*
दुर्घटना के बाद सडक़ पर दिल दहलाने वाला मंजर था। तेज गर्मी मे चारों घायल जमीन पर बदहवास पड़े थे और उनके शरीर से जगह-जगह खून रिस रहा था। इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत कर रास्ते से बाईक हटाई और बेसुध लोगों को आटो पर अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। इसी दौरान शिवम प्रजापति की मृत्यु हो गई। जिसके बाद बची हुई महिलाओं को आनन-फानन मे कटनी जिले के बरही अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले मे पकड़े गये आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
*स्वास्थ्य केन्द्र पर लटका था ताला*
इस भीषण दुर्घटना के दौरान घायलों व उनके परिजनो को साल मे करोड़ों रूपये लीलने वाले स्वास्थ्य विभाग की चरमराई हालत से रूबरू होना पड़ा। बताया गया है कि बुरी तरह घायल परिजनो को किसी कदर जब अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया तो वहां ताला लटका मिला। घायलों की लगातार खराब होती हालत और इमरजेंसी मे कोई इलाज उपलब्ध नहीं होने पर पहले तो स्वास्थ्य केन्द्र मे जम कर हंगामा मचा। जब उपचार के आभाव मे शिवम की मौत हो गई तो ग्रामीणो ने भदार नदी के पुल पर जाम लगा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम टीआर नाग, एसडीओपी डॉ. नागेन्द्र सिंह सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। उनके काफी देर तक समझाने के बाद लोग जाम हटाने पर राजी हुए।
समाचार 07 फ़ोटो 07
पत्रकार राजेश पयासी की कार पर पथराव, एसपी ने दिये जांच के निर्देश, कहा आरोपी शीघ्र पकड़े जाएगें
अनूपपुर
पत्रकार राजेश पयासी पर चलती कार में हमला किया गया । अज्ञात शख्स ने बदरा हाईवे पर उनकी कार पर पत्थर मारा। वो बाल - बाल बच गये । चलती कार पर पथराव से बाएं साईड का पीछे के हिस्से का कांच टूट गया। तेज धमाका सा हुआ। आवाज से पहले लगा कि टायर फट गया है। उतर कर देखने पर पथराव की पुष्टि हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने भालूमाडा थाना प्रभारी संजय खलको को निर्देशित किया। देर रात भालूमाडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बुधवार की सुबह मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। इसके बाद मनोज द्विवेदी, अजीत मिश्रा, जिलाध्यक्ष स्वयं राजेश पयासी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष झा, दुर्गा शुक्ला, दीपक सिंह, सुधाकर मिश्रा, आदर्श मिश्रा के साथ अन्य लोग पुलिस अधीक्षक श्री रहमान से मिले और चिंता जाहिर की।
अजीत मिश्रा ने बतलाया कि पत्रकार राजेश पयासी की चलती कार पर कल बदरा मे हुई पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सर कल देर रात तक स्वयं सक्रिय रहे और भालूमाडा पुलिस को मौके पर भेजा। पत्रकार अल्प सूचना पर एसपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर चिंता जताई और आश्वस्त किया कि दो- तीन दिन में आरोपी पकड लिये जाएगें। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यह बहुत राहत की बात है कि बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की तत्परता और संवेदनशीलता के लिये आभार प्रकट किया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अज्ञात व्यक्ति ने ट्रक में लगाई आग, लाखों का हुआ नुकसान मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 3 हिंडाल्को में 23 / 24 की दरमियानी रात में अज्ञात व्यक्ति ने बाहर खड़े 709 ट्रक वाहन में आग लगा दी इससे ट्रक का अंश भाग जल गया इससे लाखों के नुकसान होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 3 हिंडालको अमरकंटक में 709 ट्रक क्रमांक एमपी 65 जी ए 1102 को वाहन चालक ड्राइवर राजेंद्र प्रसाद अपने घर के सामने खड़ा करके सो गया रात्रि करीब बारह - साढ़े बारह बजे के करीब ड्राइवर राजेंद्र प्रसाद का पिता जिंबू दास किसी तेज आवाज को सुनकर बाहर निकाल तो देखा कि कांच फूटने की आवाज आई है तथा ट्रक वाहन में आग लगी हुई है शोर मचाने पर सभी ने मिलकर आग बुझाया। आग कैसे लगी किसने लगाई क्यों लगाई पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है । टाटा 709 ट्रक में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की सूचना सुल्तान खान पिता मोहम्मद सुलेमान खान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 हिंडालको अमरकंटक ने थाना अमरकंटक पहुंचकर संबंधित घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई इस पर आगजनी घटना प्रकरण क्रमांक 7/25 कायम कर विवेचना में लिया है दिए गए रिपोर्ट में लगभग सवा लाख रुपए का नुकसान होने का अंदेशा बताया गया है
समाचार 09 फ़ोटो 09
पवित्र नगरी अमरकंटक में प्लास्टिक पॉलिथीन जप्ती की कार्यवाही
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में मध्य प्रदेश प्रदूषण निवारण मंडल शहडोल एवं नगर परिषद अमरकंटक के संयुक्त तत्वाधान में अमानक स्तर एवं प्रतिबंधित पर्यावरण को प्रभावित करने वाली प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग एवं उपभोग पर कार्यवाही करते हुए नगर के किराना एवं जनरल स्टोर तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों दुकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए लगभग आधा दर्जन दुकानों में प्लास्टिक पॉलिथीन लगभग आधा किलो जब्ती की गई तथा इतने ही दुकानदारों पर चालान की कार्यवाही की गई । पवित्र नगरी अमरकंटक के व्यावसायिक कारोबारी दुकानदारों को प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग उपभोग न करने की समझे दी गई, कार्यवाही दल ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह पॉलिथीन पर्यावरण को प्रभावित करता है पशु पक्षी भी प्रभावित होते हैं साथ ही मानव जीवन का भी स्वास्थ्य प्रभावित होता है, इस कारण पॉलिथीन बिल्कुल भी प्रयोग में ना लाएं तथा आने वाले ग्राहकों को समझाइए कि आवश्यक झोला एवं अन्य साधनों में सामग्री दें किसी भी समय कभी भी फिर से पॉलिथीन पकड़े जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
इसी तरह कार्यवाही दल होटल एवं अन्य दुकानों में भी निरीक्षण किया गया तथा उन्हें भी पॉलिथीन के प्रयोग उपभोग पर दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया तथा पॉलिथीन का उपयोग न करने की समझाइस एवं चेतावनी दी गई । व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वाले दुकानदारों को स्पष्ट कहा गया कि किसी कठोर कार्यवाही किए जाने से बचन अन्यथा मजबूरन सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान दल में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कनिष्ठ वैज्ञानिक बी एम पटेल उपयंत्री श्रेयस पांडेय प्रयोगशाला परिचारक सुभाष निगम नगर परिषद अमरकंटक के मनीष विश्वकर्मा बैजनाथ चंद्रवंशी शारदा मोगरे राजकुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।