सरकार को आतंकवादियों पर उन्हीं की भाषा में कठोरतम कार्यवाही करनी होगी, उठी आवाज

सरकार को आतंकवादियों पर उन्हीं की भाषा में कठोरतम कार्यवाही  करनी होगी, उठी आवाज

*संत, पुजारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, नेता ने की मांग*


अनूपपुर

विगत दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगांम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर किए गए कायराना पूर्ण की गई जघन्य हत्या से मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में भी बहुत ज्यादा आक्रोश व्याप्त है, सभी जन बहुत गुस्से में है उनसे कुछ कहते नहीं बन रहा, सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसे आतंकवादियों और उनके सहयोगियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर करनी चाहिए तथा उनको उन्हीं की भाषा में सबक सिखाना होगा । 

शांतिकुटी आश्रम के प्रमुख संत रामभूषण दास महाराज ने कहा कि आतंकवादियों तथा उनके सहयोगियों पर सरकार को कठोर से कठोर कार्यवाही कर करना चाहिए, यह अति निदरीमा है यह हमारे हिंदू धर्म पर प्रहार है 

कल्याण सेवा आश्रम के संत एवं संत मंडल के कोषाध्यक्ष धर्मानंद महाराज ने कहा कि आतंकवादियों पर उनको उन्हीं की भाषा में सबक सिखाना होगा, उनकी यह हरकत अति निंदनीयनींय  है। 

नर्मदा मंदिर के पुजारी धनेश द्विवेदी वंदे महाराज ने कहा कि पहलगाम का हमला देश पर हमला है, आतंकवादियों पर कठोरतम कार्यवाही सरकार को करना होगा, सरकार अब आतंक एवं आतंकवादियों को नेस्तना बूत करें यह हमारे धर्म पर हमला है । 

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी ने कहा कि आतंकवादियों की यह कायरता पूर्ण कार्यवाही हृदय विदारक घटना है, सोच कर नींद नहीं आती सरकार उन्हें जघन्य तम सजा दे । 

नगर परिषद अमरकंटक के अध्यक्ष पार्वती सिंह  एवं उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम ने संयुक्त रूप से कहा कि आतंकवादियों को उनके जैसे किए गए कार्य की तरह ही निर्मम तरीके से कठोर कार्यवाही कर गोली मारकर सजा दी जाए और आतंकवादियों को यह संदेश दिया जाए अब उन्हें बक्सा नहीं जाएगा । 

पवित्र नगरी अमरकंटक के पत्रकार धनंजय तिवारी, उमाशंकर पांडे मुन्नू, विपुल बर्मन, सोमू दुबे, अंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि आतंकवादियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही सरकार को हर हाल में करना चाहिए, इससे काम कोई कार्यवाही मंजूर नहीं होगी, हम सब सरकार के साथ है । महिला कांग्रेस नेत्री अंकेश्वरी सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस निर्ममता के साथ  हमारी बहनों के मांग को उजाडा है, ऐसे कातिल आतंकवादियों को बक्सा नहीं जाना चाहिए, उन्हें सरेआम गोली मार दी जाए, तभी हमें संतोष मिलेगा

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget