तीन से चार बदमाशों ने आधी रात तीन किराना दुकानों में चोरो ने की सेंधमारी

तीन से चार बदमाशों ने आधी रात तीन किराना दुकानों में चोरो ने की सेंधमारी

*आरोपी सीसीटीवी में कैद, कोतवाली से 200 मीटर दूर हुई घटना*


शहडोल

जिले में चोरी और दुर्घटनाओं की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, लगातार कई स्थानों पर चोरियां एक के बाद एक हो रही है, बीते वर्षों की तुलना की जाए तो बीते 6 माह के दौरान चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ, वही पहले की तुलना में बदमाशों तक पुलिस कम ही पहुंच पा रही है। बीते पखवाड़े दो बड़े पुलिस अधिकारियों के घर पर चोरी होने के बाद यह चर्चा रही कि अब जब पुलिस ही असुरक्षित है तो आमजन कहां सुरक्षित होंगे। बीती रात संभाग के सबसे बड़े सब्जी मंडी और व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र शहडोल स्थित तीन किराना दुकानों में सेंधमारी की गई, तीन से चार बदमाशों ने आधी रात दुकान के पीछे से प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया, आज सुबह जब किराना कारोबारी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी लगी।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है, बताया गया कि अनिल किराना,लाल साईं कलेक्शन नाम की कपड़ा दुकान और आदर्श किराना नाम के तीन दुकानों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद भी हो गए, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जप्त कर लिए हैं और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आदि को बुलाया गया है, जिससे बदमाशों की शिनाख्त करने में आसानी हो सकती है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बदमाश दुकान से निकलते समय हाथ में चोरी का समान और कोल ड्रिंक की बोतल से ठंडा पीने का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे है। वही संभवत चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश छत पर बैठे और वहां पर कोल्ड ड्रिंक पार्टी का इंजॉय भी किया,दुकानों की छत पर भी कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें पड़ी हुई मिली। हालांकि पूरे क्षेत्र को पुलिस ने अपने अभिरक्षा में ले लिया है जिससे सबूत के साथ छेड़छाड़ ना हो सके।

मुख्यालय में लगातार चोरी की घटनाएं एक के बाद एक हो रही है और कोतवाली के साथ ही सोहागपुर पुलिस के हाथ अभी बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं किराना दुकानों में हुई चोरी में यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्दी उनकी शिनाख्त हो जाएगी और पुलिस सुनने गिरफ्तार कर लेगी मुख्यालय में हो रही चोरियां पुलिस विभाग के लिए एक चुनौती बन चुकी हैं पुलिस अपने ही साथी अधिकारियों के यहां चोरी का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है अब देखना आया है कि संभाग के सबसे व्यस्ततम सब्जी मंडी और के मामले में पुलिस कब तक आरोपियां तक पहुंचती।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget