समाचार 01 फ़ोटो 01
दसवीं पास युवक दे रहा 12वीं के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, कृषि विज्ञान प्रदर्शनी पर उठे सवाल
*छात्रों का भविष्य संकट में, निष्पक्ष जांच कराने की उठी मांग*
अनूपपुर
कोतमा नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोतमा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोतमा में आयोजित की जा रही तथाकथित कृषि विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने पूरे आयोजन की पारदर्शिता और गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
जानकारी के अनुसार रोहित कुमार नामक व्यक्ति ने स्वयं लिखित रूप से यह स्वीकार किया है कि वह केवल 10वीं पास है, इसके बावजूद वही व्यक्ति 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का दावा कर रहा है। इस तथ्य के सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति स्वयं 10वीं पास है, वह 12वीं स्तर के विद्यार्थियों को किस प्रकार और किस स्तर का प्रशिक्षण दे सकता है, यह अपने आप में बड़ा सवाल है। ऐसे में यह आशंका भी जताई जा रही है कि पूरी कृषि विज्ञान प्रदर्शनी केवल कागज़ी औपचारिकताओं और फोटो तक सीमित खानापूर्ति बनकर न रह जाए
यह मामला सामान्य नहीं है, बल्कि सीधे-सीधे शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों के भविष्य और शासन की योजनाओं की विश्वसनीयता से जुड़ा हुआ है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसे व्यक्ति को प्रशिक्षण देने की अनुमति किस आधार पर दी गई और क्या उसकी शैक्षणिक योग्यता की कोई जांच की गई थी
इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोतमा की प्राचार्य निर्मला दुबे एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोतमा के प्राचार्य आर.के. मिश्रा से निवेदन किया गया है कि वे इस मामले का तत्काल संज्ञान लें और आवश्यक जांच कराकर स्थिति स्पष्ट करें।
स्थानीय नागरिकों एवं अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यदि कहीं लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में शिक्षा के नाम पर इस तरह का दिखावा दोबारा न हो सवाल छात्रों के भविष्य का है, इसलिए सच्चाई का सामने आना बेहद ज़रूरी है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
नसबंदी ऑपरेशन हुआ फेल, महिला हुई गर्भवती, मुआवजे की मांग, दिव्यांग ने खेती करने की दी चेतावनी
अनूपपुर
जनसुनवाई के दौरान दो ऐसे मामले प्रशासन का ध्यान खींचा, नसबंदी ऑपरेशन फेल होने से परेशान महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची, वहीं दूसरी ओर एक दिव्यांग किसान वर्षों से लंबित मुआवजे की मांग करता नजर आया।
कोतमा तहसील के थानगांव की रहने वाली 27 वर्षीय चांदनी केवट ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। चांदनी ने बताया कि उनके पहले से दो बच्चे हैं, इसलिए उन्होंने वर्ष 2022 में कोतमा स्वास्थ्य केंद्र में एलटीटी नसबंदी ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद विभाग द्वारा उन्हें सफल नसबंदी का प्रमाण पत्र भी दिया गया, लेकिन तीन साल बाद वह फिर से गर्भवती हो गईं।
चांदनी केवट ने बताया कि तीन महीने की गर्भवती होने की पुष्टि के बाद से पूरा परिवार मानसिक और आर्थिक तनाव में है। उन्होंने इसे पूरी तरह डॉक्टरों की विफलता बताया और शासन से मुआवजे की मांग की। इस पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मामले को गंभीर मानते हुए सीएमएचओ (CMHO) को तत्काल उचित सलाह और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी जनसुनवाई में ग्राम रक्सा के दिव्यांग किसान रामदीन राठौर भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि न्यूजोन कंपनी ने पावर प्लांट लगाने के लिए उनकी करीब 7 एकड़ जमीन अधिग्रहित की थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है।
रामदीन राठौर ने कहा कि वे कई बार प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं और पहले ही 7 दिन का अल्टीमेटम दे चुके हैं। किसान ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मुआवजे की राशि उनके खाते में नहीं डाली गई, तो वे अधिग्रहित जमीन पर दोबारा खेती शुरू कर देंगे। कलेक्टर ने इस मामले में भी जांच के निर्देश दिए हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाली कोई टीम कमजोर नहीं होती, हार-जीत खेल का हिस्सा है- कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री
*बिलासपुर ने विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता*
शहडोल
अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, बुढार में बिलासपुर एवं नागपुर की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें बिलासपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाओं में कोई भी टीम कमजोर नहीं होती, जीत और हार खेल का एक अहम हिस्सा होती है। खेलों से अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास कर बड़े मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता, गांव, शहर, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि किसी भी खेल प्रतियोगिता की सफलता में टीमवर्क के साथ-साथ दर्शकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चर सोसायटी, बुढार द्वारा किया गया आयोजन सराहनीय रहा, जिसमें दर्शकों की उपस्थिति ने मुकाबलों को और भी रोमांचक बना दिया।
इस अवसर पर विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अत्यंत प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना और ईमानदारी के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। आयोजक कैलाश विशनानी, समाजसेवी अंकुश शर्मा, अमित मिश्रा, रविंद्र वर्मा, गुरु शरण सिंह, राकेश शर्मा, मदन त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
समाचार 04 फ़ोटो 04
मंत्री प्रीमियर लीग, वार्ड 15 कोतमा और वार्ड 04 बिजुरी सेमीफाइनल में, मधुसूदन ने छक्कों की हैट्रिक से जीते हजारों के इनाम
अनूपपुर
स्थानीय द्रोणाचार्य स्टेडियम में चल रहे 'मंत्री प्रीमियर लीग' का रोमांच अब अपने चरम पर पहुँच गया है। प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच के साथ ही क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आगाज़ हो चुका है। आज खेले गए महत्वपूर्ण मैचों में वार्ड 15 कोतमा और वार्ड 04 बिजुरी ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।
दिन की शुरुआत अंतिम लीग मुकाबले से हुई जो बहेराबांध और विचारपुर के बीच खेला गया। विचारपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर जीत दर्ज की। अंकित विश्वकर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
क्वार्टर फाइनल के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 15 ने 145 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज मधुसूदन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 24 गेंदों पर 85 रन ठोक दिए।
इनामों की झड़ी: मधुसूदन ने अपनी पारी के दौरान लगातार दो बार छक्कों की हैट्रिक लगाई। उनकी इस उपलब्धि पर पार्षद दिप्पू सोनी, पार्षद ठाकुर, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन और थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला द्वारा घोषित कुल 11,800 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। सेमरा की टीम 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई। मधुसूदन को 'मैन ऑफ द मैच' और वार्ड 15 के विकेटकीपर को शानदार कैच के लिए 'बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड' दिया गया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में वार्ड 04 बिजुरी का सामना राजनगर वार्ड 10 से हुआ। इस मैच में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी कैलाश जैन, राजेश जैन, धीरेन्द्र जैन और विनय चावड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वार्ड 04 बिजुरी ने पहले खेलते हुए 116 रन बनाए। जवाब में राजनगर वार्ड 10 की टीम निर्धारित ओवरों में 117 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। वार्ड 04 के कमलेश को 'मैन ऑफ द मैच' और लकी द रेसर को 'बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पारिवारिक विवाद लिया हिंसक रूप, डंडे से कर दी पिटाई, जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
अनूपपुर
पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम रक्शा में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सगे भाई सहित दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनाथ साहू (40) निवासी ग्राम रक्शा ने चौकी फुनगा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी दूसरी पत्नी हीरावती यादव के साथ फुनगा में किराये के मकान में रहता है, जबकि पहली पत्नी व बच्चे ग्राम रक्शा में रहते हैं। वह ग्राम रक्शा में अपने बड़े भाई रामबदन साहू के घर गया था। कुछ देर बाद विवाद बढ़ गया और भाई ने उसे वहां से हट जाने को कहा।
रामनाथ साहू के अनुसार, जब वह इंदल सिंह के घर के सामने बैठा था, तभी रामबदन साहू डंडा लेकर पहुंचा और मां-बहन की गालियां देते हुए 4-5 डंडे उसके दोनों पैरों की जांघों पर मार दिए। इसी दौरान गांव का देवधर मिश्रा भी मौके पर आया और गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट करने लगा। शोर-शराबा सुनकर इंदल सिंह, राकेश साहू, गोपाल सिंह एवं उनकी पत्नी ने बीच-बचाव किया।
फरियादी का आरोप है कि जाते-जाते दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट में उसके बाएं पैर की जांघ व घुटने, दाएं पैर की जांघ तथा सिर में चोट आई है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
18 माह का वेतन हड़पने का आरोप, दो साल से न्याय के लिए भटक रहा वन चौकीदार
अनूपपुर।
वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वन विभाग में पदस्थ चौकीदार बाबूलाल सिंह का आरोप है कि उसका 18 माह का वेतन तत्कालीन बीट गार्ड सोमपाल सिंह कुशराम द्वारा हड़प लिया गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उसे आज तक उसका हक नहीं मिल पाया है।
पीड़ित चौकीदार बाबूलाल सिंह न्याय की आस में कलेक्टर कार्यालय एवं वन विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका है, किंतु हर बार उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला। कार्रवाई के नाम पर विभाग की चुप्पी अब सवालों के घेरे में है।
इस पूरे प्रकरण ने यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या वन विभाग अपने ही कर्मचारियों के साथ अन्याय होने पर भी लाचार है, क्या दोषी बीट गार्ड को संरक्षण मिल रहा है, या फिर एक गरीब चौकीदार की आवाज़ सिस्टम तक पहुंच ही नहीं पा रही। एक बार फिर चौकीदार बाबूलाल सिंह ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी फरियाद दोहराई, और न्याय की गुहार लगाई। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस बार केवल फाइलें आगे बढ़ाएगा या वास्तव में पीड़ित को उसका मेहनताना दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।
समाचार 07 फ़ोटो 07
अतिथि शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, माँ की मौत के सदमें से मानसिक रूप में था अस्वस्थ
शहडोल
मां की मृत्यु के गहरे सदमे में एक अतिथि शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र के चुहिरी गांव की है। मृतक लंबे समय से अकेलेपन और मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। मां के निधन के बाद वह और अधिक गुमसुम रहने लगा था।
पुलिस के अनुसार चुहिरी निवासी अतिथि शिक्षक दिलीप गुप्ता पिता स्वर्गीय नत्थूलाल गुप्ता (उम्र 43 वर्ष) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। दिलीप गुप्ता पड़ोसी गांव बरेली स्थित एक स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनका विवाह नहीं हुआ था। परिवार में केवल एक बहन है, जिसकी शादी पहले ही हो चुकी है।
बताया गया कि लगभग दो माह पूर्व बीमारी के चलते उनकी बुजुर्ग मां का निधन हो गया था। इसके बाद से दिलीप मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गए थे और अधिकतर समय अकेले रहते हुए चुपचाप रहते थे।
बुधवार सुबह जब काफी देर तक दिलीप ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। एक पड़ोसी ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, जहां दिलीप का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना तत्काल गोहपारू पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक अवसाद और मां की मृत्यु का सदमा माना जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
युवक का खेत मे मिला शव, शरीर पर जलने के निशान, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलहारी गांव में बुधवार सुबह एक युवक की लाश खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक के पैर में जलने के निशान मिलने के बाद परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए जांच की मांग की है।
मृतक की पहचान अजय कुशवाहा पिता छोटे लाल कुशवाहा (उम्र 23 वर्ष) निवासी कलहारी के रूप में हुई है। अजय पेशे से पिकअप वाहन चालक था। पुलिस के अनुसार शव जिस स्थान पर मिला है, वहां से अजय का घर लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी बरामद हुई है, जिससे मामला और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
परिजनों के मुताबिक अजय मंगलवार शाम को बाइक से घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह खेत में शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव के पैर और कपड़ों में जलने के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका जताई है।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शव पर जलने के निशान मिले हैं, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। ब्यौहारी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
कुए में उतराता हुआ मिला शव
शहडोल
जिले के थाना बुढार चौकी केसवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया में दोपहर कुएं मे तैरता हुआ शव मिला है। हत्या की आशंका जताई जा रही है, शव मिलने से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। मृतक 14 जनवरी से लापता था, जिसको परिजनों के द्वारा बहुत खोजबीन करने के बाद चौकी केसवाही में सूचना दी थी। सूचना मिलते ही केसवाही चौकी एवं बुढार थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाइए देते हुए, आरोपियों को जल्द से जल्द पड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

