रेलवे के स्टोर में चौकीदार को चाकू मारकर घायल करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
रेलवे सुरक्षा बल शहड 16 जनवरी 2026 को P-Way स्टोर शहडोल में चौकीदार की ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी को चाकू मारकर घायल करने वाले अज्ञात बदमाशों की खोजबीन कर सिटी कोतवाली शहडोल को सूचना देने व इस सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
16 जनवरी 2026 को रात्रि में P-Way स्टोर शहडोल में चौकीदार की ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारी प्रहलाद शर्मा, पिता इसदेव शर्मा, उम्र -57 वर्ष, पता-रेलवे क्वार्टर नंबर -373/3 रेलवे कॉलोनी शहडोल, थाना सिटी कोतवाली, जिला-शहडोल (म.प्र.) (ट्रैकमैन-III/शहडोल) को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया था । इसकी सूचना मिलने पर रेसुब पोस्ट शहडोल के बल सदस्यों द्वारा अन्य इंजीनियरिंग स्टाफ की मदद से घायल रेल कर्मी को इलाज हेतु शहडोल के देवांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ अभी भी आईसीयू में उनका इलाज जारी है । पूछताछ करने पर उन्होंने बताया था कि रात्रि में उनकी ड्यूटी के दौरान लगभग 02:00 बजे से 03:00 बजे के मध्य 03 अज्ञात बदमाश वहाँ पर आए थे जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था। उन बदमाशों को भगाने के क्रम में उन्होंने चाकू मारकर इन्हें घायल कर दिया था और वहाँ से भाग गए थे । बाद में इस घटना के संबंध में सिटी कोतवाली शहडोल में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध BNS-2023 की धारा-132, 121(1), 110, 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 34/2026, दिनांक 16 जनवरी 2026 को दर्ज किया गया था।
आरोपी शुभम सोनी उर्फ भाऊ जो दिनांक 17 जनवरी 2026 को आर्म्स एक्ट के तहत सिटी कोतवाली शहडोल द्वारा गिरफ्तार किया गया था और जिला जेल में बंद था। सिटी कोतवाली व रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से जिला जेल के बाहर गुप्त पहरा लगाया और जैसे ही शुभम सोनी उर्फ भाऊ जमानत करवाकर जेल से बाहर निकला, उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वह तीनों भविष्य में रेलवे का लोहा चोरी करने के उद्देश्य से रेकी करने आए थे और इस घटना को अंजाम दिया था । उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ियों से खून लगा हुआ चाकू बरामद किया गया है।
