शिवसेना की शिकायत पर वन विभाग ने किया 15 ट्रैक्टर अवैध रेत जप्त 


अनूपपुर

सोन मौहरी बीट क्षेत्र में सोन नदी से अवैध रेत खनन के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई ट्रॉली अवैध रेत जब्त किए हैं। यह कार्रवाई शिवसेना शहडोल संभाग प्रमुख पवन पटेल द्वारा वन विभाग में शिकायत किए जाने के बाद की गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की कि सोन मौहरी गांव के ही कुछ रेत तस्करों द्वारा, गार्ड राजबली साकेत चौकीदार की मौजूदगी के बावजूद, वन विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण कर रात में जेसीबी से रास्ता बनाकर दिन-रात धड़ल्ले से सोन नदी से रेत चोरी की जा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिवसेना नेता पवन पटेल से की।

पवन पटेल ने तत्काल डिप्टी रेंजर अनूपपुर को फोन कर इस अवैध गतिविधि की सूचना दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेत तस्करों द्वारा वन भूमि पर एकत्रित अवैध रेत जब्त कर लिया।

हालांकि, ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी रेत चोर रात में ट्रैक्टर से रेत चोरी करते हैं, जिससे उन्हें सोने में दिक्कत हो रही है। उनका दावा है कि सोन नदी से लाखों-करोड़ों रुपये का रेत गैर-कानूनी तरीके से निकाला जा चुका है, लेकिन बीट प्रभारी और चौकीदारों को इसकी कोई खबर नहीं है।

शिवसेना नेता पवन पटेल ने आरोप लगाया कि सोन मौहरी ही नहीं, बल्कि अनूपपुर जिले के चोलना घाट, पोड़ी जैसे अनेक घाटों से भी अवैध रूप से रेत चोरी की जाती है। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई करते हैं।


रिश्तों का खौफनाक अंत: जिस पत्नी के लिए छोड़ा घर, उसी की शिकायत से परेशान पति ने दी जान


शहडोल

जिले के जैतपुर अंतर्गत दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और मानसिक प्रताड़ना की भयावह तस्वीर उजागर कर दी है। यहां पत्नी से लगातार विवाद और पुलिस प्रकरणों से आहत एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

जैतपुर थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के सामने स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले राम नारायण कहार (34 वर्ष), जो एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत था, ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राम नारायण का अपनी पत्नी लक्ष्मी कहार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे और मामला कई बार थाने तक पहुंच चुका था। 

बताया जा रहा है कि 12 जनवरी, यानी घटना से ठीक एक दिन पहले, पत्नी लक्ष्मी कहार ने जैतपुर थाने में पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राम नारायण के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया,  इसी कार्रवाई से राम नारायण मानसिक रूप से बेहद टूट गया और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

परिजनों के अनुसार, पत्नी द्वारा पूर्व में भी कई बार पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थीं। इतना ही नहीं, सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार शिकायत की गई थी। इससे पहले पत्नी ने पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था। इन्हीं विवादों के चलते राम नारायण ने अपने पैतृक घर और मां से अलग होकर पत्नी और बच्चों के साथ जैतपुर में किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था। 

दहेज प्रताड़ना मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप, पति पर केस, अन्य नामजदों पर नहीं हुई एफआईआर


अनूपपुर 

जिले के रामनगर थाना रामनगर क्षेत्र में दर्ज दहेज प्रताड़ना के एक मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़िता प्रतिमा वर्मा ने आरोप लगाया है कि उसकी लिखित शिकायत एवं एफआईआर की प्रति में पति श्यामसुंदर वर्मा के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के नाम स्पष्ट रूप से दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने केवल पति के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया, जबकि अन्य नामजद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पीड़िता के अनुसार, उसके आवेदन में ससुर भुनलाल वर्मा, सास श्यामवती वर्मा, ननद जानकी वर्मा, जीजा गोरालाल वर्मा तथा देवर अशोक वर्मा के नाम स्पष्ट रूप से लिखित में दर्ज हैं। प्रतिमा वर्मा का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, लेकिन पुलिस ने इनके विरुद्ध कोई प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया।

एफआईआर की प्रति के अनुसार पुलिस ने अप.क्र. 10/26 के तहत धारा 85 बीएनएस (दहेज प्रतिषेध अधिनियम) में केवल पति श्यामसुंदर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद जाकर पति पर केस दर्ज हुआ, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पीड़िता के आवेदन में दहेज की मांग का भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है। शिकायत के अनुसार विवाह के बाद ससुराल पक्ष द्वारा एक मोटरसाइकिल, सोने की चेन, अन्य सोने-चांदी के आभूषण तथा दो लाख रुपये नकद की लगातार मांग की जा रही थी। दहेज पूरा न होने पर प्रतिमा वर्मा के साथ मारपीट, मानसिक उत्पीड़न किया गया और अंततः उसे घर से निकाल दिया गया। प्रतिमा वर्मा ने मांग की है कि उसके आवेदन में दर्ज सभी तथ्यों और नामजद आरोपियों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाए तथा शेष आरोपियों के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाया जाए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget