शिवसेना की शिकायत पर वन विभाग ने किया 15 ट्रैक्टर अवैध रेत जप्त
अनूपपुर
सोन मौहरी बीट क्षेत्र में सोन नदी से अवैध रेत खनन के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई ट्रॉली अवैध रेत जब्त किए हैं। यह कार्रवाई शिवसेना शहडोल संभाग प्रमुख पवन पटेल द्वारा वन विभाग में शिकायत किए जाने के बाद की गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की कि सोन मौहरी गांव के ही कुछ रेत तस्करों द्वारा, गार्ड राजबली साकेत चौकीदार की मौजूदगी के बावजूद, वन विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण कर रात में जेसीबी से रास्ता बनाकर दिन-रात धड़ल्ले से सोन नदी से रेत चोरी की जा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिवसेना नेता पवन पटेल से की।
पवन पटेल ने तत्काल डिप्टी रेंजर अनूपपुर को फोन कर इस अवैध गतिविधि की सूचना दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेत तस्करों द्वारा वन भूमि पर एकत्रित अवैध रेत जब्त कर लिया।
हालांकि, ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी रेत चोर रात में ट्रैक्टर से रेत चोरी करते हैं, जिससे उन्हें सोने में दिक्कत हो रही है। उनका दावा है कि सोन नदी से लाखों-करोड़ों रुपये का रेत गैर-कानूनी तरीके से निकाला जा चुका है, लेकिन बीट प्रभारी और चौकीदारों को इसकी कोई खबर नहीं है।
शिवसेना नेता पवन पटेल ने आरोप लगाया कि सोन मौहरी ही नहीं, बल्कि अनूपपुर जिले के चोलना घाट, पोड़ी जैसे अनेक घाटों से भी अवैध रूप से रेत चोरी की जाती है। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई करते हैं।
