हिंसक वन्यप्राणी ने किया गाय का शिकार, वन विभाग की टीम मौके पर की जांच


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अंतर्गत चटुआ गांव के जंगल में बुधवार की सुबह एक गाय पर हिंसक वन्यप्राणी द्वारा हमला कर गाय को मृत करने के बाद मांस खा जाने की घटना की सूचना पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंचकर जांच की ।

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ़ बीट के ग्राम पंचायत मझगवा के चटुआ गांव से लगे जंगल में बुधवार की सुबह-सुबह एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा चटुआ गांव निवासी इंद्रभान सिंह पिता स्व. मानसिंह गोंड की एक चार-पांच वर्ष के गाय पर हमला कर मृत करने बाद मृत मवेशी के शव का मांस खाए जाने की सूचना पशु मालिक द्वारा दिए जाने पर वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही कर जांच की है, यह वन क्षेत्र होने के कारण वन्यप्राणियों का विचरण क्षेत्र होने से आहार की तलाश में वन्यप्राणी द्वारा पालतू मवेशियो का भी शिकार कर मांस को अपना आहार बनाते हैं, वही एक हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ वन परिक्षेत्र जैतहरी के क्योटार के रोहिलाकछार एवं पड़रिया पंचायत के चोई वन क्षेत्र एवं वन क्षेत्र से लगे गांव टोला/मोहल्ला में निरंतर चार दिनों से विचरण कर एक मवेशी पर हमला कर घायल करने एवं निरंतर विचरण करने से ग्रामीण चिंतित तथा भयभीत है, वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को वन्यप्राणियों के विचरण की संभावना को देखते हुए किसी भी परिस्थिति में स्वयं जंगल नहीं जाने एवं मवेशियों को जंगल नहीं ले जाने, शाम होते ही जंगल से गुजरने वाले पगडंडी रास्तों से आवागमन नहीं करने तथा सावधानी बरतने की बात कही है।

मकर संक्रांति पर सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन 


        

अनूपपुर

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिले में सांस्कृतिक उत्सव की भव्य झलक देखने को मिलेगी। आगामी 18 जनवरी 2026, दिन रविवार को सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, अमरकंटक रोड, सकरा (अनूपपुर) में एक रंगारंग सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए मनोरंजन, संगीत और स्वादिष्ट भोजन का अनूठा संगम लेकर आ रहा है।कार्यक्रम की विशेष आकर्षण होंगे मुंबई से पधार रहे जूनियर शशि कपूर, जो अपने सशक्त अभिनय और मंचीय प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। वहीं संगीत की दुनिया के प्रसिद्ध गायक देबू चक्रवर्ती (इंडियन आइडल फेम सीजन छः, भारत की शान सीजन तीन मे अपनी मधुर एवं ऊर्जावान गायकी से समां बांधेंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में आकर्षक डांस परफॉर्मेंस एवं अन्य म्यूजिकल प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी।

आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें दर्शकों के लिए स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क मात्र 300 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है, जिसमें भोजन शामिल है।कार्यक्रम का समय शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयोजन स्थल सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, सकरा, अनूपपुर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा, ताकि दर्शकों को एक यादगार अनुभव प्राप्त हो सके।

आयोजकों ने जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार व मित्रों के साथ इस मकर संक्रांति विशेष सांस्कृतिक संध्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं और लोक-संस्कृति व आधुनिक मनोरंजन के इस संगम का आनंद लें। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नई पहचान देगा।

बरगंवा मेले में अवैध वसूली, अध्यक्ष सीएमओ की मूक सहमति, इंजीनियर व एकाउंटेंट का मिला संरक्षण


अनूपपुर

जिले के बरगंवा मेले में अनुभवहीन इंजीनियर और अकाउंटेंट मेले की व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी तो ले ली है, लेकिन प्रथम दिवस इनके द्वारा बनाए गए ठेकेदार वाहन स्टैंड को अवैध रूप से वसूली करने की छूट दी गई है। मेले में आने वाली भीड़ को देखने से पहले ही चकमका उठे नगर परिषद के इंजीनियर और अकाउंटेंट जिनके द्वारा वाहन स्टैंड की नीलामी नियम और शर्तों के अनुरूप किए जाने के बावजूद भी अपनी लापरवाही पूर्ण आचरण और कार्य कुशलता में निपुण ना होने का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए अपनी पूरी कृपा वाहन स्टैंड की नीलामी के दौरान दिखाते हुए वाहन स्टैंड ठेकेदार को अवैध वसूली करने की खुली छूट दी गई है, इस प्रकार शासन प्रशासन और उच्च अधिकारियों का किसी प्रकार से भाई ना होना इस और इंगित करता इस प्रकार अवैध वसूली और अवैध वसूली पर्ची प्रकाशित कर नियम विरुद्ध किए जा रहे अवैध वसूली पर अंकुश ना लगाना कहीं ना कहीं इंजीनियर और अकाउंटेंट की मिलीभगत और संरक्षण की ओर इशारा करता है। जबकि इस मामले में नगर परिषद व सीएमओ की मूक सहमति साफ-साफ दिखाई दे रही है।

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लगने वाला पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेला के प्रथम दिवस शुरू हो गया अवैध वसूली का तांडव कोई माई बाप नहीं इनकी अवैध वसूली पर लगाम लगाने वाला विवादों के साए में आयोजित होने जा रहा है पांच दिवसीय मेला जिसकी शुरुआत नगर परिषद के द्वारा वाहन स्टैंड नीलामी ठेकेदार के द्वारा शुरुआत कर दी गई है।नगर परिषद के द्वारा बनाई गई नियम औरशर्तों को दर किनार करते हुए वाहन स्टैंड वसूली का ठेका लेने वाले ठेकेदार के द्वारा स्वयं के द्वारा वसूली पर्ची प्रकाशित कराकर नगर परिषद द्वारा निर्धारित रेट सूची के आधार पर वसूली न करते हुए नियम और शर्तों के आधार पर साइकिल की वसूली ₹5 और टू व्हीलर वाहन की वसूली₹10 निर्धारित की गई है किंतु वाहन स्टैंड के ठेकेदार के द्वारा टू व्हीलर वाहन चालकों से₹40 की अवैध वसूली की जा रही है। मेला क्षेत्र में जितने भी बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं, वहाँ पर सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नही किये गए हैं, कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget