मकर संक्रांति पर सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
अनूपपुर
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिले में सांस्कृतिक उत्सव की भव्य झलक देखने को मिलेगी। आगामी 18 जनवरी 2026, दिन रविवार को सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, अमरकंटक रोड, सकरा (अनूपपुर) में एक रंगारंग सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए मनोरंजन, संगीत और स्वादिष्ट भोजन का अनूठा संगम लेकर आ रहा है।कार्यक्रम की विशेष आकर्षण होंगे मुंबई से पधार रहे जूनियर शशि कपूर, जो अपने सशक्त अभिनय और मंचीय प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। वहीं संगीत की दुनिया के प्रसिद्ध गायक देबू चक्रवर्ती (इंडियन आइडल फेम सीजन छः, भारत की शान सीजन तीन मे अपनी मधुर एवं ऊर्जावान गायकी से समां बांधेंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में आकर्षक डांस परफॉर्मेंस एवं अन्य म्यूजिकल प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी।
आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें दर्शकों के लिए स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क मात्र 300 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है, जिसमें भोजन शामिल है।कार्यक्रम का समय शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयोजन स्थल सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, सकरा, अनूपपुर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा, ताकि दर्शकों को एक यादगार अनुभव प्राप्त हो सके।
आयोजकों ने जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार व मित्रों के साथ इस मकर संक्रांति विशेष सांस्कृतिक संध्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं और लोक-संस्कृति व आधुनिक मनोरंजन के इस संगम का आनंद लें। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नई पहचान देगा।
