समाचार 01 फ़ोटो 01

बरगंवा मेले में अवैध वसूली, अध्यक्ष सीएमओ की मूक सहमति, इंजीनियर व एकाउंटेंट का संरक्षण

अनूपपुर

जिले के बरगंवा मेले में अनुभवहीन इंजीनियर और अकाउंटेंट मेले की व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी तो ले ली है, लेकिन प्रथम दिवस इनके द्वारा बनाए गए ठेकेदार वाहन स्टैंड को अवैध रूप से वसूली करने की छूट दी गई है। मेले में आने वाली भीड़ को देखने से पहले ही चकमका उठे नगर परिषद के इंजीनियर और अकाउंटेंट जिनके द्वारा वाहन स्टैंड की नीलामी नियम और शर्तों के अनुरूप किए जाने के बावजूद भी अपनी लापरवाही पूर्ण आचरण और कार्य कुशलता में निपुण ना होने का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए अपनी पूरी कृपा वाहन स्टैंड की नीलामी के दौरान दिखाते हुए वाहन स्टैंड ठेकेदार को अवैध वसूली करने की खुली छूट दी गई है, इस प्रकार शासन प्रशासन और उच्च अधिकारियों का किसी प्रकार से भाई ना होना इस और इंगित करता इस प्रकार अवैध वसूली और अवैध वसूली पर्ची प्रकाशित कर नियम विरुद्ध किए जा रहे अवैध वसूली पर अंकुश ना लगाना कहीं ना कहीं इंजीनियर और अकाउंटेंट की मिलीभगत और संरक्षण की ओर इशारा करता है। जबकि इस मामले में नगर परिषद व सीएमओ की मूक सहमति साफ-साफ दिखाई दे रही है।

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लगने वाला पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेला के प्रथम दिवस शुरू हो गया अवैध वसूली का तांडव कोई माई बाप नहीं इनकी अवैध वसूली पर लगाम लगाने वाला विवादों के साए में आयोजित होने जा रहा है पांच दिवसीय मेला जिसकी शुरुआत नगर परिषद के द्वारा वाहन स्टैंड नीलामी ठेकेदार के द्वारा शुरुआत कर दी गई है।नगर परिषद के द्वारा बनाई गई नियम औरशर्तों को दर किनार करते हुए वाहन स्टैंड वसूली का ठेका लेने वाले ठेकेदार के द्वारा स्वयं के द्वारा वसूली पर्ची प्रकाशित कराकर नगर परिषद द्वारा निर्धारित रेट सूची के आधार पर वसूली न करते हुए नियम और शर्तों के आधार पर साइकिल की वसूली ₹5 और टू व्हीलर वाहन की वसूली₹10 निर्धारित की गई है किंतु वाहन स्टैंड के ठेकेदार के द्वारा टू व्हीलर वाहन चालकों से₹40 की अवैध वसूली की जा रही है। मेला क्षेत्र में जितने भी बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं, वहाँ पर सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नही किये गए हैं, कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

शासन द्वारा शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रदान किए जाने पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने किया स्वागत

अनूपपुर

प्रदेश के कैबिनेट द्वारा पुराने संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, एवं नए संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों को चतुर्थ समय मान वेतनमान की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्वागत किया है।

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जनजातीय कार्य विभाग के प्रदेश संयोजक अनिल कुमार सिंह एवं संभागीय संगठन मंत्री डॉ नरेंद्र पटेल ने अपने लिखित वक्तव्य में बताया है कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ छत्रबीर सिंह राठौड़ एवं महामंत्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल इसके लिए लगातार प्रयास रत रहा। जिसे कैबिनेट द्वारा दिनांक 13 जनवरी को बहू प्रतीक्षित मांग की स्वीकृत प्रदान कर दी गई है जो प्रशंसनीय है। जो जुलाई 2023 से प्रभावशील होगा। सेवानिवृत शिक्षकों को भी इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ छत्रवीर सिंह राठौड़ द्वारा नवीन शिक्षक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान किए जाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे है जिस दिशा में उन्होंने प्रमुख सचिव शिक्षा से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की। वहीं शिक्षा मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री से प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हेतु तारीख लिए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ  जिला इकाई अनूपपुर ने चतुर्थ सम्मान वेतनमान के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

मकर संक्रांति पर सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन          

अनूपपुर

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिले में सांस्कृतिक उत्सव की भव्य झलक देखने को मिलेगी। आगामी 18 जनवरी 2026, दिन रविवार को सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, अमरकंटक रोड, सकरा (अनूपपुर) में एक रंगारंग सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए मनोरंजन, संगीत और स्वादिष्ट भोजन का अनूठा संगम लेकर आ रहा है।कार्यक्रम की विशेष आकर्षण होंगे मुंबई से पधार रहे जूनियर शशि कपूर, जो अपने सशक्त अभिनय और मंचीय प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। वहीं संगीत की दुनिया के प्रसिद्ध गायक देबू चक्रवर्ती (इंडियन आइडल फेम सीजन छः, भारत की शान सीजन तीन मे अपनी मधुर एवं ऊर्जावान गायकी से समां बांधेंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में आकर्षक डांस परफॉर्मेंस एवं अन्य म्यूजिकल प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी।

आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें दर्शकों के लिए स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश शुल्क मात्र 300 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है, जिसमें भोजन शामिल है।कार्यक्रम का समय शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। आयोजन स्थल सर रिसोर्ट एंड फन सिटी, सकरा, अनूपपुर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा, ताकि दर्शकों को एक यादगार अनुभव प्राप्त हो सके।

आयोजकों ने जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार व मित्रों के साथ इस मकर संक्रांति विशेष सांस्कृतिक संध्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं और लोक-संस्कृति व आधुनिक मनोरंजन के इस संगम का आनंद लें। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नई पहचान देगा।

समाचार 04 फ़ोटो 04

हिंसक वन्यप्राणी ने किया गाय का शिकार, वन विभाग की टीम मौके पर की जांच

अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अंतर्गत चटुआ गांव के जंगल में बुधवार की सुबह एक गाय पर हिंसक वन्यप्राणी द्वारा हमला कर गाय को मृत करने के बाद मांस खा जाने की घटना की सूचना पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंचकर जांच की ।

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ़ बीट के ग्राम पंचायत मझगवा के चटुआ गांव से लगे जंगल में बुधवार की सुबह-सुबह एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा चटुआ गांव निवासी इंद्रभान सिंह पिता स्व. मानसिंह गोंड की एक चार-पांच वर्ष के गाय पर हमला कर मृत करने बाद मृत मवेशी के शव का मांस खाए जाने की सूचना पशु मालिक द्वारा दिए जाने पर वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही कर जांच की है, यह वन क्षेत्र होने के कारण वन्यप्राणियों का विचरण क्षेत्र होने से आहार की तलाश में वन्यप्राणी द्वारा पालतू मवेशियो का भी शिकार कर मांस को अपना आहार बनाते हैं, वही एक हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ वन परिक्षेत्र जैतहरी के क्योटार के रोहिलाकछार एवं पड़रिया पंचायत के चोई वन क्षेत्र एवं वन क्षेत्र से लगे गांव टोला/मोहल्ला में निरंतर चार दिनों से विचरण कर एक मवेशी पर हमला कर घायल करने एवं निरंतर विचरण करने से ग्रामीण चिंतित तथा भयभीत है, वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को वन्यप्राणियों के विचरण की संभावना को देखते हुए किसी भी परिस्थिति में स्वयं जंगल नहीं जाने एवं मवेशियों को जंगल नहीं ले जाने, शाम होते ही जंगल से गुजरने वाले पगडंडी रास्तों से आवागमन नहीं करने तथा सावधानी बरतने की बात कही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

दहेज प्रताड़ना मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप, पति पर केस, अन्य नामजदों पर नहीं हुई एफआईआर

अनूपपुर 

जिले के रामनगर थाना रामनगर क्षेत्र में दर्ज दहेज प्रताड़ना के एक मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़िता प्रतिमा वर्मा ने आरोप लगाया है कि उसकी लिखित शिकायत एवं एफआईआर की प्रति में पति श्यामसुंदर वर्मा के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के नाम स्पष्ट रूप से दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने केवल पति के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया, जबकि अन्य नामजद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पीड़िता के अनुसार, उसके आवेदन में ससुर भुनलाल वर्मा, सास श्यामवती वर्मा, ननद जानकी वर्मा, जीजा गोरालाल वर्मा तथा देवर अशोक वर्मा के नाम स्पष्ट रूप से लिखित में दर्ज हैं। प्रतिमा वर्मा का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, लेकिन पुलिस ने इनके विरुद्ध कोई प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया।

एफआईआर की प्रति के अनुसार पुलिस ने अप.क्र. 10/26 के तहत धारा 85 बीएनएस (दहेज प्रतिषेध अधिनियम) में केवल पति श्यामसुंदर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद जाकर पति पर केस दर्ज हुआ, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पीड़िता के आवेदन में दहेज की मांग का भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है। शिकायत के अनुसार विवाह के बाद ससुराल पक्ष द्वारा एक मोटरसाइकिल, सोने की चेन, अन्य सोने-चांदी के आभूषण तथा दो लाख रुपये नकद की लगातार मांग की जा रही थी। दहेज पूरा न होने पर प्रतिमा वर्मा के साथ मारपीट, मानसिक उत्पीड़न किया गया और अंततः उसे घर से निकाल दिया गया। प्रतिमा वर्मा ने मांग की है कि उसके आवेदन में दर्ज सभी तथ्यों और नामजद आरोपियों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाए तथा शेष आरोपियों के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाया जाए

समाचार 06 फ़ोटो 06

अमरकंटक ताप विद्युत गृह मजदूरों से जान जोखिम में डालकर नियम विरुद्ध कराते है कार्य, मजदूरी भुगतान अधर में

*समस्याओं से घिरे, सीएचपी में नये वर्ष की भजिया पार्टी*

अनूपपुर 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह लंबे समय से बगैर रुके विद्युत उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बना रहा है, तो वहीं सीएचपी 210 मेगावाट में कोयला सफाई का कार्य करा चुकी हैम्स कारपोरेशन कोरबा के द्वारा श्रमिकों के मजदूरी का नहीं करते हुए वह भी एक रिकार्ड बना रहा है। विदित हो कि हैम्स कारपोरेशन को जब से ठेका प्राप्त हुआ था, कंपनी के द्वारा एक माह का भुगतान अपने पास रोककर रखा जाता था,विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सीएचपी मे संचालन एवं संधारण का कार्य देख रहे कार्य के प्रभारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अपने एक रिश्तेदार को ठेका चलाने का कार्य दिलवा दिए थे लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान सही समय पर नहीं दिया जा रहा था,शिकायत करने पर सहायक अभियंता के द्वारा श्रमिकों की समस्या को नहीं सुना जाता था एवं कंपनी का कार्य समाप्त होने के पच्चीस दिन बीतने के बाद भी मजदूरी का भुगतान, ईपीएफ, बोनस एवं अर्जित अवकाश का भुगतान एवं वेतन पर्ची नहीं दिया किया गया है? मजदूरी का भुगतान नहीं होने से श्रमिकों के सामने भरण-पोषण की समस्या आ गई है। लेकिन प्लांट में नववर्ष पर जमकर भजिया पार्टी की गई।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के सीएचपी में संचालन विभाग में हुए नये ठेके में में बालाजी इंटरप्राइजेज एवं में अश्विनंस टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड को कार्य मिला है, श्रमिकों को कार्य करते हुए बीस दिन हो गये लेकिन अब तक दोनों कंपनियों के द्वारा सुरक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण नहीं किया गया है जबकि कार्य प्रारंभ होते ही हेलमेट एवं सेफ्टी शू देकर ही कार्य कराया जाना चाहिए जिसको अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं।

एक सहायक अभियंता ने अपने परिजनों को कार्य दिलवा कर शोषण कराते हुए भारी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए किसी भी श्रमिक को वेतन पर्ची न दिला कर सारे देयक को पास कर दिए जबकि भुगतान से संबंधित देयकों में श्रमिकों से सही भुगतान प्राप्त होने के प्रमाण हेतु हस्ताक्षर होने चहिए जो बगैर हस्ताक्षर के पास कर कई आशंकाओं को उत्पन्न कर रहे है,ठीक उसी प्रकार अब न तो में बालाजी इंटरप्राइजेज और नाही अश्विनंस टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि आ रहे और श्रमिक अपनी जान को जोखिम में डालकर बगैर सुरक्षा उपकरण के कार्य करने को मजबूर हैं। वर्ष 2024 में बढ़े हुए न्यूनतम वेतन का एरियर का भुगतान नहीं किया गया है तथा सीएचपी के मैकेनिकल सुधार संभाग में पांच पांच सौ रुपये प्रति श्रमिक से पैसे लेकर एरियर का भुगतान किया गया है 

समाचार 07 फ़ोटो 07

रिश्तों का खौफनाक अंत: जिस पत्नी के लिए छोड़ा घर, उसी की शिकायत से परेशान पति ने दी जान

शहडोल

जिले के जैतपुर अंतर्गत दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और मानसिक प्रताड़ना की भयावह तस्वीर उजागर कर दी है। यहां पत्नी से लगातार विवाद और पुलिस प्रकरणों से आहत एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

जैतपुर थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के सामने स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले राम नारायण कहार (34 वर्ष), जो एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत था, ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राम नारायण का अपनी पत्नी लक्ष्मी कहार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे और मामला कई बार थाने तक पहुंच चुका था। 

बताया जा रहा है कि 12 जनवरी, यानी घटना से ठीक एक दिन पहले, पत्नी लक्ष्मी कहार ने जैतपुर थाने में पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राम नारायण के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया,  इसी कार्रवाई से राम नारायण मानसिक रूप से बेहद टूट गया और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

परिजनों के अनुसार, पत्नी द्वारा पूर्व में भी कई बार पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थीं। इतना ही नहीं, सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार शिकायत की गई थी। इससे पहले पत्नी ने पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था। इन्हीं विवादों के चलते राम नारायण ने अपने पैतृक घर और मां से अलग होकर पत्नी और बच्चों के साथ जैतपुर में किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था। 

समाचार 08 फ़ोटो 08

ओपीएम, सोडा फैक्ट्री लगाई फ्री स्वास्थ्य चेकअप व सेफ्टी कैंप  

अनूपपुर

जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई मकर संक्रांति के अवसर पर मेला मैदान  में आयोजित होने वाले 4 दिवसीय नगर परिषद बरगवां अमलाई मेला उत्सव में  ओरिएंट पेपर मिल सोडा कास्टिक यूनिट द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ  श्री अविनाश कुमार - सहायक उपाध्यक्ष और श्री सतीश शर्मा - फैक्ट्री मैनेजर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मेला में आने वाले लोगों एवं आसपास के पूरे क्षेत्र के लोगों का फ्री स्वास्थ चेकअप, फ्री दवाईयां एवं सेफ्टी प्रदर्शनी जिसमें क्लोरीन से बचाव, आग से बचाव, तथा कम्युनिटी अवेयरनेस जैसे प्रोग्राम से लोगों जागरूक किया जाता है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

शिवसेना की शिकायत पर वन विभाग ने किया 15 ट्रैक्टर अवैध रेत जप्त 

अनूपपुर

सोन मौहरी बीट क्षेत्र में सोन नदी से अवैध रेत खनन के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई ट्रॉली अवैध रेत जब्त किए हैं। यह कार्रवाई शिवसेना शहडोल संभाग प्रमुख पवन पटेल द्वारा वन विभाग में शिकायत किए जाने के बाद की गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की कि सोन मौहरी गांव के ही कुछ रेत तस्करों द्वारा, गार्ड राजबली साकेत चौकीदार की मौजूदगी के बावजूद, वन विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण कर रात में जेसीबी से रास्ता बनाकर दिन-रात धड़ल्ले से सोन नदी से रेत चोरी की जा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिवसेना नेता पवन पटेल से की।

पवन पटेल ने तत्काल डिप्टी रेंजर अनूपपुर को फोन कर इस अवैध गतिविधि की सूचना दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेत तस्करों द्वारा वन भूमि पर एकत्रित अवैध रेत जब्त कर लिया।

हालांकि, ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी रेत चोर रात में ट्रैक्टर से रेत चोरी करते हैं, जिससे उन्हें सोने में दिक्कत हो रही है। उनका दावा है कि सोन नदी से लाखों-करोड़ों रुपये का रेत गैर-कानूनी तरीके से निकाला जा चुका है, लेकिन बीट प्रभारी और चौकीदारों को इसकी कोई खबर नहीं है।

शिवसेना नेता पवन पटेल ने आरोप लगाया कि सोन मौहरी ही नहीं, बल्कि अनूपपुर जिले के चोलना घाट, पोड़ी जैसे अनेक घाटों से भी अवैध रूप से रेत चोरी की जाती है। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई करते हैं।


शराब पीकर किया गाली-गलौच युवक हुआ गिरफ्तार 


अनूपपुर

जिले के चचाई थाना अंतर्गत बाबा कुटी परिसर एवं सोन नदी घाट की साफ सफाई ग्राम पंचायत मेडियारास के द्वारा मकर संक्रांत पर्व के उपलक्ष्य में कराई जा रही थी, इस दौरान बकेली के कुछ शराबी आकर सफाई कर्मी एवं पंचायत कर्मियों के साथ गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करने लगे, जिसकी लिखित शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच मेडियारास के द्वारा किया गया मौके से पुलिस टीम भेजा गया, जिसमें अनावेदक सत्यम केवट पिता मुन्ना लाल केवट उम्र 25 साल निवासी बकेली थाना कोतवाली अनूपपुर का मौके पर मिला एवं उनके अन्य साथी पुलिस को देखकर भाग गए, अनावेदक को मौके से धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर अनावेदक के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 06/26 धारा 170 ,126,135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। अन्य अनावेदक की तलाश कर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 10 किलो गांजा व बाइक जप्त


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पड़ोसी जिले सीधी ले जाई जा रही गांजे की खेप को जब्त कर लिया है। ब्यौहारी पुलिस ने सोमावर शाम इस करवाई को अंजाम दिया है। बाइक से गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके कब्जे से लगभग 10 किलो गांजा जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, ब्यौहारी के झरौसी क्षेत्र से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर गांजा लेकर सीधी जिले में बिक्री के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक से गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी पुलिस ने तत्काल बनास धाम रोड पर नाकाबंदी की और संदिग्ध बाइक को रोक लिया।

पुलिस द्वारा बाइक की तलाशी लेने पर बाइक के बीच में रखी एक बोरी मिली, जिसमें गांजा भरा हुआ था। जब पुलिस ने बाइक सवारों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम विनोद चर्मकार एवं बिहारी चर्मकार, निवासी ब्यौहारी बताया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे झरौसी क्षेत्र से गांजा लेकर सीधी जिले में बेचने जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से कुल 9 किलो 990 ग्राम गांजा एवं एक बाइक जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। जब्त मशरूका की कीमत एक लाख 60 हजार बताई गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget