मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 10 किलो गांजा व बाइक जप्त
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पड़ोसी जिले सीधी ले जाई जा रही गांजे की खेप को जब्त कर लिया है। ब्यौहारी पुलिस ने सोमावर शाम इस करवाई को अंजाम दिया है। बाइक से गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उनके कब्जे से लगभग 10 किलो गांजा जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, ब्यौहारी के झरौसी क्षेत्र से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर गांजा लेकर सीधी जिले में बिक्री के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक से गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए ब्यौहारी पुलिस ने तत्काल बनास धाम रोड पर नाकाबंदी की और संदिग्ध बाइक को रोक लिया।
पुलिस द्वारा बाइक की तलाशी लेने पर बाइक के बीच में रखी एक बोरी मिली, जिसमें गांजा भरा हुआ था। जब पुलिस ने बाइक सवारों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम विनोद चर्मकार एवं बिहारी चर्मकार, निवासी ब्यौहारी बताया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे झरौसी क्षेत्र से गांजा लेकर सीधी जिले में बेचने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से कुल 9 किलो 990 ग्राम गांजा एवं एक बाइक जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। जब्त मशरूका की कीमत एक लाख 60 हजार बताई गई है।
