शराब पीकर किया गाली-गलौच युवक हुआ गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के चचाई थाना अंतर्गत बाबा कुटी परिसर एवं सोन नदी घाट की साफ सफाई ग्राम पंचायत मेडियारास के द्वारा मकर संक्रांत पर्व के उपलक्ष्य में कराई जा रही थी, इस दौरान बकेली के कुछ शराबी आकर सफाई कर्मी एवं पंचायत कर्मियों के साथ गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करने लगे, जिसकी लिखित शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच मेडियारास के द्वारा किया गया मौके से पुलिस टीम भेजा गया, जिसमें अनावेदक सत्यम केवट पिता मुन्ना लाल केवट उम्र 25 साल निवासी बकेली थाना कोतवाली अनूपपुर का मौके पर मिला एवं उनके अन्य साथी पुलिस को देखकर भाग गए, अनावेदक को मौके से धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर अनावेदक के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 06/26 धारा 170 ,126,135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। अन्य अनावेदक की तलाश कर उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
