सूने घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी, नव वर्ष मनाने गया था परिवार


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन इलाके में न्यू ईयर के दौरान सूने पड़े एक मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के बाहर होने का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले रामाधार महोबिया के घर हुई है। रामाधार महोबिया ब्यौहारी शिक्षा विभाग के बीईओ कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ हैं। वे मूल रूप से उमरिया जिले के नौरोजाबाद के निवासी हैं और कई वर्षों से ब्यौहारी में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहे हैं।

पीड़ित रामाधार महोबिया ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम वे अपने परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने ब्यौहारी से नौरोजाबाद गए हुए थे। छुट्टियां समाप्त होने के बाद जब वे वापस अपने सिविल लाइन स्थित घर पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी खुली हुई थी।

जांच में सामने आया कि अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवर गायब थे। पीड़ित के अनुसार चोर उनके घर से करीब चार तोला सोना और आधा किलो से अधिक चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

युवक का मिला कंकाल, हत्या की आशंका, ट्रक से डीजल चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खारी से 16 दिनों से लापता युवक का शव मंगलवार को उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव कंकाल में तब्दील हो चुका था और एक हाथ गायब था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को शव के पास तक परिजनों ने घंटों तक जाने नहीं दिया था।

मृतक की पहचान रामनारायण (38 वर्ष) निवासी ग्राम खारी के रूप में हुई है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की। बताया गया कि रामनारायण 20 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने ब्यौहारी थाने में दर्ज कराई थी।

शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन शव उठाने को लेकर परिजन और पुलिस के बीच काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। परिजनों की मांग थी कि पहले घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड बुलाया जाए और संभावित आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाया जाए। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं शव को घेर कर खड़ी हो गई और पुलिस के अधिकारियों को भी मौके से दूर कर दिया।

इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए, जिससे लाइन ऑर्डर की स्थिति बन गई। शहडोल पुलिस लाइन में डॉग स्क्वॉड उपलब्ध न होने के कारण पुलिस ने अनूपपुर जिले से डॉग स्क्वॉड बुलवाया। डॉग स्क्वॉड के पहुंचने और अन्य जांच प्रक्रियाओं के साथ-साथ परिजनों को समझाने में पुलिस को करीब 10 घंटे से अधिक समय लगा। पुलिस मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी और देर रात करीब 9 बजे शव को अपने कब्जे में लिया।

ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी ने मौके पर परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि पहले पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाइश के बाद परिजन माने, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आज बुधवार को शव का पीएम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

*ट्रक से डीजल चोरी की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना*

शहडोल

जिले में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी पेट्रोल पंप का है, जहां मंगलवार देर रात खड़े एक ट्रक से डीजल चोरी करने पहुंचे बदमाशों की कोशिश ट्रक चालक की सतर्कता के चलते नाकाम हो गई। बदमाश दो अलग-अलग वाहनों में सवार होकर पहुंचे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही चालक जाग गया और ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

ट्रक चालक मनोज शर्मा ने बताया कि वह अनूपपुर जिले के जैतहरी का रहने वाला है। मंगलवार रात वह रसमोहनी में सीमेंट खाली करने के बाद पास ही स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने ट्रक खड़ा कर सो रहा था। रात करीब 12 बजे के बाद दो वाहनों में सवार बदमाश वहां पहुंचे। एक बोलेरो ट्रक के आगे आकर खड़ी हो गई, जबकि दूसरी ओर बदमाशों ने अपनी अर्टिगा कार ट्रक के पीछे खड़ी कर दी। इसके बाद दो बदमाश ट्रक के पास पहुंचे और डीजल टैंक तोड़ने की कोशिश करने लगे।

इसी दौरान आहट से मनोज शर्मा की नींद खुल गई। स्थिति भांपते ही उसने बिना देर किए ट्रक स्टार्ट किया और वहां से तेजी से निकल गया। चालक का कहना है कि पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। मनोज ने बताया कि अर्टिगा में सवार बदमाशों ने लगभग 25 किलोमीटर तक उसका पीछा किया, लेकिन उसने ट्रक नहीं रोका और सीधे रामपुर खदान पहुंचकर अपने साथियों के पास ट्रक खड़ा किया, तब जाकर उसने राहत की सांस ली।

मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन गश्त लगातार की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

आईजीएनटीयू में सुरक्षा पर सवाल, छात्रा से दुर्व्यवहार के बाद एनएसयूआई व कांग्रेस ने किया घेराव

*लचर कानून व सुरक्षा व्यवस्था, विश्वविद्यालय 450 वॉचमैन फिर भी सुरक्षित*


अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) अमरकंटक में एक युवती के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं छेड़छाड़ जैसी गंभीर घटना को लेकर छात्र संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटना के बाद पुलिस द्वारा केवल एफआईआर दर्ज किए जाने और अब तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से छात्र-छात्राओं एवं संगठनों में असंतोष गहराता जा रहा है।

छात्र संगठनों का आरोप है कि विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह की घटनाएं कोई नई नहीं हैं। आए दिन छात्र-छात्राओं से जुड़े गंभीर मामले सामने आते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। कई मामलों को दबाव में समाप्त कर दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है।

इसी लचर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस युवा संगठन एवं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पांडे और आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर घेराव कर जोरदार आंदोलन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की।

आंदोलन के दौरान छात्र संगठनों ने जिला मजिस्ट्रेट के प्रस्ताव का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय परिसर में स्थायी पुलिस चौकी (पुलिस स्टेशन) के निर्माण की मांग की, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने की आवश्यकता बताई गई।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि जब शिक्षकों के लिए चुनाव संभव हैं, तो छात्र संघ चुनाव भी कराए जाने चाहिए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में फ्री इलेक्ट्रिक ऑटो संचालन तत्काल शुरू करने, प्रत्येक हॉस्टल में वाई-फाई सुविधा अनिवार्य करने (जिसका शुल्क छात्रों से लिया जा रहा है), तथा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई।

इसके अलावा आंदोलनकारियों ने विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी एवं शौचालयों की स्थिति में सुधार, विश्वविद्यालय अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा खेल मैदानों के तत्काल सुधार की मांग उठाई, ताकि छात्र-छात्राओं को खेल गतिविधियों में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की एक संयुक्त समिति गठित करने की भी मांग की, जिसकी हर महीने प्रशासन के साथ बैठक हो, ताकि छात्रों से जुड़े मुद्दों पर समय रहते समाधान किया जा सके। इस दौरान एनएसयूआई एवं कांग्रेस पार्टी के संयुक्त दल द्वारा पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वसीम अहमद भट्ट एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो हरिनारायण मूर्ति को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ द्वारा आश्वासन दिया गया 15 दिवस के अंदर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget