विवाद में किसान की हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार,नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या


अनूपपुर

जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम अमगवां में लकड़ी के रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक किसान की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। अमरकंटक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 213/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी सूचनाकर्ता बती बाई पति रामधारी सिंह गोंड, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम अमगवां, थाना अमरकंटक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

फरियादी ने बताया कि उनके पति रामधारी सिंह गोंड पिता फूंदेलाल सिंह गोंड, उम्र 56 वर्ष, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 7 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत की मेड़ पर पड़े एक सूखे पेड़ को काटने गए थे। रामधारी सिंह लोहे की टांगी (कुल्हाड़ी) से पेड़ को चीर-फाड़ रहे थे। सुबह करीब 8 बजे बती बाई लकड़ी का छिलका (चैली) लेकर घर लौट आईं।

करीब सुबह 10 बजे जब वे दोबारा खेत पहुंचीं तो देखा कि उनके पति लकड़ी के ऊपर मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर के पीछे गर्दन के बाईं ओर, गले तथा पीठ के पीछे बाईं तरफ धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए थे। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट था कि धारदार टांगी/कुल्हाड़ी से मारपीट कर उनकी हत्या की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की और मामले में अपराध क्रमांक 213/25 धारा 103(1) बीएनएस तथा मर्ग क्रमांक 52/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम किया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही पुरुषोत्तम सिंह पिता ईश्वर सिंह गोंड, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम अमगवां को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि खेत के रास्ते में लकड़ी होने से उसे परेशानी हो रही थी, इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने लोहे की कुल्हाड़ी से रामधारी सिंह की हत्या कर दी।

*नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या*


शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनटोला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान सरोज पति चन्द्रभान सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी सोनटोला के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद सरोज नाराज होकर घर से बाहर निकल गई और घर के सामने स्थित कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर पति मौके पर पहुंचा और पत्नी को बचाने का प्रयास किया। उसने आसपास के लोगों को भी मदद के लिए आवाज दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर गोहपारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। मृतिका के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा। गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने कहा कि घटना के पहले पति पत्नि का विवाद हुआ था। उसके बाद पत्नी ने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मर्ग कायम किया है।

शिक्षक से मारपीट व जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, रिसोर्ट में युवती ने की आत्महत्या


अनूपपुर

पवित्र नगरी के अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगवां में शिक्षक के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी शिक्षक वृंदावन सिंह श्याम पिता गोकुल सिंह श्याम (50 वर्ष), निवासी ग्राम अमगवां  ने थाना अमरकंटक में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में उन्होंने बताया कि वे बूथ लेवल अधिकारी के रूप में शासकीय दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। दिनांक 01 जनवरी 2026, गुरुवार को लगभग दोपहर 2 बजे वे अपने मोहल्ले में फली सिंह पिता बिकनु सिंह के घर के सामने बैठकर SIR मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य कर रहे थे तथा सूची का मिलान कर रहे थे।

इसी दौरान ग्राम निवासी चिंताराम सिंह पिता कुंवर सिंह वहां पहुंचा और उनसे यह कहते हुए विवाद करने लगा कि वे उसके यहां क्यों आए हैं और रिकॉर्ड क्यों मांग रहे हैं। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं तथा फरियादी से लिपटकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के दौरान नारद सिंह, तुलसीराम सिंह, बंती बाई, दुकलु सिंह, विकनू सिंह एवं सगुना बाई मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद आरोपी अपने घर चला गया। फरियादी ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि घटना के समय वे  बूथ लेवल अधिकारी के रूप में शासकीय कार्य कर रहे थे और आरोपी द्वारा जान बूझकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई।

पुलिस ने फरियादी के आवेदन के आधार पर आरोपी चिंताराम सिंह के खिलाफ धारा 121(1), 132, 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है अभियुक्त चिंताराम को पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

*रिसोर्ट में युवती ने फांसी लगाकर दी जान*

अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधा–कपिलधारा मार्ग पर स्थित एक रिसोर्ट में युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक रिसोर्ट के मैनेजर व व्यवस्थापक प्रकाश पांडे पिता सुरेश पांडे, उम्र 34 वर्ष, निवासी अमरकंटक ने थाने में सूचना दी कि 01 जनवरी 2026 को रिसोर्ट में किराए पर लिए गए कमरा नंबर 4 में एक युवती ठहरी हुई थी। युवती की पहचान कंचन कुमारी पिता महेश चंद्र, उम्र 19 वर्ष, निवासी श्रीनगर कॉलोनी, एसकेडी मॉडर्न इंटर कॉलेज वाली गली, कोरासी, एटा बाईपास रोड, कोल, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे जब रिसोर्ट स्टाफ द्वारा कमरे का दरवाजा खटखटाया गया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर खिड़की की ओर से झांककर देखा गया, जहां युवती कमरे के सीलिंग फैन में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर लटकी हुई दिखाई दी।

घटना की सूचना तत्काल अमरकंटक थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को नीचे उतरवाया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग क्रमांक 01/26 धारा 194 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। युवती द्वारा यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया गया, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नप अध्यक्ष उमंग गुप्ता बने हिटलर, पुत्र की गलतीं पर पिता को मारी लात, राठौर समाज ने निकाली हेकड़ी, मामला दर्ज

*पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता अनिल गुप्ता पर फिर लगा दाग*


अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता अनिल गुप्ता के पुत्र नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अनिल गुप्ता व उनका परिवार लगातार सुर्खियां बटोरने में लगा है। कुछ माह पहले एक ब्राम्हण महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अनिल गुप्ता की बहुत ज्यादा अपमान झेलना पड़ा था और बाद में लिखित माफी मांगने पर मामला शांत हुआ था। अनिल गुप्ता की लगातार धूमिल हो रही है, जिससे इनका राजनैतिक कैरियर लगभग खत्म होता जा रहा है। वार्ड क्रमांक 13, पुरानी बस्ती जैतहरी निवासी देवसाय राठौर (33) ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने एक बालक के गमले में पेशाब करने से नाराज होकर उसके पिता को लात मारी। शिकायत के अनुसार, देवसाय राठौर 31 दिसंबर को अपने चार वर्षीय बेटे श्रेयांक राठौर का बाल कटवाने चंदू नाई की दुकान पर ले गए थे।

बालक को पेशाब महसूस हुई, जिसके बाद उसने दुकान के पास लगे फूल के गमले में पेशाब कर दिया। इसी दौरान, नाई की दुकान के सामने चल रहे नगर परिषद के निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद अध्यक्ष ने बालक को गमले में पेशाब करते देख लिया।

नगर परिषद अध्यक्ष देवसाय राठौर के पास आए और कथित तौर पर अभद्र गालियां देते हुए कहा, "अगर मैं तुम्हारे घर जाकर पेशाब कर दूं तो अच्छा लगेगा।" देवसाय ने माफी मांगते हुए गमले को पानी से धो दिया। इसके बाद, नगर परिषद अध्यक्ष ने देवसाय से उनके वार्ड के बारे में पूछा। जब देवसाय ने बताया कि वह वार्ड नंबर 13 के निवासी हैं, तो अध्यक्ष ने अचानक उनकी जांघ पर जोर से लात मार दी। इस घटना के बाद, देवसाय राठौर ने वार्ड पार्षद राज किशोर राज राठौड़ को जानकारी दी। इसके बाद समाज की बैठक आयोजित की गई, और फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।

थाना परिसर में गहमा-गहमी का माहौल था। राठौर समाज के लोगों ने एफआईआर दर्ज न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शाम को थाने के सामने धरना दिया और नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए, पुलिस ने रात 7 बजे नगर परिषद अध्यक्ष उमंग गुप्ता के खिलाफ धारा 296 और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद राठौर समाज के लोग अपने घरों को लौट गए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget