ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 3 वाहन चालकों पर कार्रवाही,5 लाख के 55 गुमे मोबाईलो मिले
ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 3 वाहन चालकों पर कार्रवाही, 5 लाख के 55 गुमे मोबाईलो मिले
अनूपपुर
आगामी नववर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा सघन चेकिंग एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नववर्ष के 2 दिन पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं प्रवेश बिंदुओं पर विशेष जांच की गई।
चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाते हुए 3 चालकों को पकड़ा गया। ब्रैथ एनालाइज़र जांच में नशा प्रमाणित होने पर संबंधित चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उनके वाहन जब्त किए गए। यह कार्रवाई यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई।
अनूपपुर पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि नशे की हालत में वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है, जिससे न केवल चालक की बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी खतरे में पड़ती है। नववर्ष के अवसर पर इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*5 लाख के 55 गुमे मोबाईलो मिले*
अनूपपुर जिले के थाना बिजुरी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न फरियादियो द्वारा अपने अपने मोबाइल फोन गुम हो जाने की संबंध मे आवेदन प्रस्तुत किये गये थे । थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिह के नेतृत्व मे उक्त आवेदनो पर गंभीरता से कार्यवाही की गयी। थाना बिजुरी पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं सतत प्रयासों से कुल 55 गुम मोबाइल फोन सफलतापूर्वक खोजे गये। आवश्यक सत्यापन एवं वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत उक्त आवेदको को मोबाइल फोन सुपुर्द किये गये है।


