मुख्यमंत्री सपरिवार पहुँचे विरासनी माता के मंदिर, दर्शन कर प्रदेश वासियों के लिए मांगा आशीर्वाद
उमरिया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक दिवसीय निजी दौरे पर बिरसिंहपुर पाली पहुँच कर जगत जननी जगदम्बा माँ के दर्शन कर मन्नत मांगी, ताकि उनकी कुर्सी सलामत बनी रही। बताया जाता है कि इसके पहले वह राज्य स्तरीय पेशा एक्ट महा सम्मेलन कार्यक्रम में पाली विकास खंड के गोरईया ग्राम पंचायत आये थे, तब माँ बिरासनी मंदिर में माथा नहीं टेंक पाये थे तब से ही यह चर्चा चल पडी थी की पाली आने के बाद जो जगत जननी के दर्शन नहीं करते उन्हें अपनी कुर्सी गवानी पडती है।यद्यपि यह बात अपने उद्बोधन में भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि जब मैं शिक्षा मंत्री था तब माँ बिरासनी मां के दर्शन किया था,और मां ने मुझे मुख्यमंत्री बना दिया,मैं माता के दर्शन के लिये जरूर जाऊगा, लेकिन वह दर्शन करने के लिए कार्यक्रम स्थल से निकले, लेकिन आखिर कार आनन फानन में बीच रास्ते से कार्यक्रम बदल गया था और वह माता के दरबार में माथा टेकने नही पहुँच पाये। कही न कहीं इसकी कसक उनके मन में बनी रही। इस बात झलकियाँ भी राजनैतिक परिदृश्य में मिलने लगी थी और उनके मन में बैठी पीड़ा उन्हें माता के दरबार में खीच ले आयी। विदित होवे की बीते दिवस मुख्यमंत्री मोहन यादव सपत्नीक बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के दौरे पर आये हुए थे, जहाँ पर उन्होंने रात्रि विश्राम किया और सुबह राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया तत्पश्चात वह बिरसिंहपुर पाली पहुँच कर माता के दर्शन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह, जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी,नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल के अलावा सैकड़ों भाजपाई कार्यक्रम में शिरकत की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव साल के अंतिम में छुट्टियां मनाने उमरिया जिले पहुंचे। जहां बांधवगढ़ में सफारी में बाघों के दीदार किये।और आज हेलीकॉप्टर विमान द्वारा प्रकाश नगर स्थित हेलीपैड पर उतरे, जहां प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख्ता रही। मंदिर परिसर से लेकर पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहा, वहीं जिला प्रशासन लगातार निरीक्षण करता नजर आया। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह निजी बताया जा रहा है तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्यता के साथ स्वागत किया उनके आगमन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
