देश की राजधानी में गूंजी प्रदेश की गूंज, बाल कथा वाचक ने दिल्ली में बिखेरा भक्ति का रंग

*4 वर्ष की उम्र से ही भजन गायन में रुचि*


अनूपपुर- 

कोयलांचल क्षेत्र पौराधार (डूमर कछार) के पूर्व निवासी वर्तमान समय में गोविंदा कोतमा में निवासरत्त नीरज मिश्रा की पुत्री ने नयी दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित मध्य प्रदेश उत्सव में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की मनोहारी प्रस्तुति देखने को मिल रही है। 

इसी कड़ी में 13 दिसंबर को अनूपपुर जिले की गोविंदा कॉलरी निवासी बाल कथावाचक कु. उन्नति मिश्रा उम्र (12 वर्ष ) जो 4 वर्ष की उम्र से ही भजन गायन में रुचि रखती हैं को भजन गायन का विशेष अवसर मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली में आयोजित मध्य प्रदेश उत्सव के आयोजन के अवसर पर नयी दिल्ली में प्राप्त हुआ है।

कु. उन्नति मिश्रा ने अपने मधुर कंठ से प्रस्तुत भजनों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति को श्रोताओं ने खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया। कम उम्र में आध्यात्मिक संगीत की गहरी समझ और सशक्त प्रस्तुति ने अनूपपुर जिले का नाम राजधानी दिल्ली में रोशन किया। मध्य प्रदेश उत्सव के मंच पर उन्नति मिश्रा की सहभागिता न केवल जिले के लिए गौरव का विषय है, बल्कि प्रदेश की उभरती सांस्कृतिक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक प्रेरणा भी है।

सीनियर आईएएस रश्मि अरुण शमी आवासीय आयुक्त मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली ने भी इस बाल कथावाचक की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मिश्रा परिवार को सभी जानने पहचानने एवं कोयलांचल क्षेत्र रामनगर, राजनगर, पौराधार, जमुना- कोतमा सहित समूचे अनूपपुर जिले शहडोल संभाग सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से  शुभचिन्तको ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

बाल कथावाचक उन्नति ने इसके पूर्व संकट मोचन हनुमान मंदिर गोविंदा कॉलोनी,गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम लहसुई कैंप कोतमा,चिरहुला नाथ धाम रीवा,इसके अलावा कई स्थानों पर भजन गायन का कार्यक्रम सम्पन्न किया है,साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का पाठन भी कई स्थानों पर किया गया है। इस अवसर पर उनन्ति ने कहा कि पूज्यनीय गुरुदेव, ईश्वर श्री के प्रति अटूट श्रद्धा,आस्था और माता-पिता के आशीर्वाद से ही इस पथ पर अग्रसर हो पा रही हूँ।

राष्ट्रीय जल प्रहरी सम्मान से डॉ लाल सिंह किरार को किया गया सम्मानित 


अंबाह

देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जल प्रहरी सम्मान 2025 (भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ) जिसमें भारत भर के 33 जल प्रहरी व्यक्तियों का चयनित किए गए जिन्हें जल संवर्धन संरक्षण व संचयन तथा प्राकृति जल स्त्रोतों को संरक्षित व संरक्षित करने तथा जन भागीदारी के सहयोग से जल इकाई का संवर्धन के लिए अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे  व्यक्तियों को 11 दिसंबर 2025 को न्यू महाराष्ट्र भवन ,के जी मार्ग नई दिल्ली के सभागार में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित तथा नमामि गंगे व जल जीवन मिशन के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में जल प्रहरी सम्मान प्रदान किया गया जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री सी आर पाटिल तथा मुख्य अतिथि स्वामी चिंदानंद सरस्वती वह पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रकाश जोशी रहे कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंह सेंगर द्वारा किया गया जिसमे मध्य प्रदेश से अंबाह  के समाज सेवी व नवांकुर संस्था सक्षम रूरल एंड नेचर डेवलपमेंट फाउंडेशन या सक्षम फाउंडेशन के संयोजक डॉ लाल सिंह किरार को उनके द्वारा क्षेत्र में विगत वर्षों में जल संवर्धन संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए राष्ट्रीय जल प्रहरी सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया जिसके लिए उनके मित्रो सहयोगियों व समाज सेवी द्वारा शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ लाल सिंह किरार प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। डॉ लाल सिंह किरार साहित्य, समाज, शिक्षा व पर्यावरण के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।

चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


अनूपपुर

फरियादी नारेंद्र कुमार द्विवेदी पिता स्वर्गीय पुजारी प्रसाद द्विवेदी उम्र 62 साल निवासी डी कॉलोनी चचाई का दिनांक 11 दिसंबर 2025 को थाना आकर रिपोर्ट किया की शाम को घर में ताला लगा कर अनूपपुर नए मकान में कुछ सामान रखने चले गए थे, रात्रि करीबन 9:00 बजे जाकर देखा गया तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था, घर के अंदर रखा सामान सोने के पांच लाकेट , इनवर्टर, बैट्री ,टॉर्च, फोर व्हीलर के टायर कुल कीमती 46150/- को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर पीछे के दरवाजा तोड़कर चोरी कर ले गए हैं, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 319/25 धारा 331 (4), 305 (a) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया, जांच के दौरान विवेचना संदेहियों से पूछताछ किया गया तो संदेही अजीत विश्वकर्मा पिता जानू विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी अमलाई एवं मोनू बर्मन पिता भीखन उम्र 19 साल निवासी अमलाई के द्वारा पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर चोरी करना और बैटरी, इन्वर्टर, टायर, सलीम खान पिता पिता कमरूजमा खान उम्र 34 वर्ष निवासी चचाई को बेच देना व सोने के लॉकेट को अपने पास घर में रखना बताएं, मामले में चोरी गए एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक टॉर्च, दो टायर, 5 नग सोने के लॉकेट कुल मसरूका 46150/- उपरोक्त तीन आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget