चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनूपपुर
फरियादी नारेंद्र कुमार द्विवेदी पिता स्वर्गीय पुजारी प्रसाद द्विवेदी उम्र 62 साल निवासी डी कॉलोनी चचाई का दिनांक 11 दिसंबर 2025 को थाना आकर रिपोर्ट किया की शाम को घर में ताला लगा कर अनूपपुर नए मकान में कुछ सामान रखने चले गए थे, रात्रि करीबन 9:00 बजे जाकर देखा गया तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था, घर के अंदर रखा सामान सोने के पांच लाकेट , इनवर्टर, बैट्री ,टॉर्च, फोर व्हीलर के टायर कुल कीमती 46150/- को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर पीछे के दरवाजा तोड़कर चोरी कर ले गए हैं, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 319/25 धारा 331 (4), 305 (a) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया, जांच के दौरान विवेचना संदेहियों से पूछताछ किया गया तो संदेही अजीत विश्वकर्मा पिता जानू विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी अमलाई एवं मोनू बर्मन पिता भीखन उम्र 19 साल निवासी अमलाई के द्वारा पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर चोरी करना और बैटरी, इन्वर्टर, टायर, सलीम खान पिता पिता कमरूजमा खान उम्र 34 वर्ष निवासी चचाई को बेच देना व सोने के लॉकेट को अपने पास घर में रखना बताएं, मामले में चोरी गए एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक टॉर्च, दो टायर, 5 नग सोने के लॉकेट कुल मसरूका 46150/- उपरोक्त तीन आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
